Ind vs Eng:सैम कुरेन बोले, 'विराट कोहली को बैटिंग देखकर लगा, मुझे अभी और मेहनत करनी होगी'

Ind vs Eng:सैम कुरेन बोले, 'विराट कोहली को बैटिंग देखकर लगा, मुझे अभी और मेहनत करनी होगी'

सैम कुरेन ने मैच के दूसरे दिन 74 रन देकर चार विकेट लिए

खास बातें

  • कहा, भारत के पांच विकेट गिरने से हमारा शिकंजा कस गया था
  • विराट ने निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ अच्‍छा प्रदर्शन किया
  • टीम इंडिया 250 के पार पहुंची तो इसका श्रेय विराट को जाता है
बर्मिंघम:

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया. पहले सेशन में उन्‍होंने विजय, राहुल और धवन को जल्‍दी-जल्‍दी आउट करते हुए भारतीय पारी को पटरी से उतार दिया. बहरहाल, विराट कोहली की संघर्ष से भरी शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया संभलने में सफल रही और पहली पारी में इंग्‍लैंड के स्‍कोर के बेहद नजदीक पहुंच गई. इंग्‍लैंड के 287 रनों के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 274 रन पर समाप्‍त हुई. विराट ने 149 रन बनाए और वे आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. टीम इंडिया के कप्‍तान की पारी से कुरेन बेहद प्रभावित हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि कोहली की बल्लेबाजी देखकर लगा कि अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है

'इन 5 बड़ी बातों' ने विराट कोहली के शतक को और यादगार बना दिया

इंग्‍लैंड के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि कोहली और ईशांत शर्मा के बीच 57 रन की साझेदारी मेजबान गेंदबाजों के लिये निराशाजनक थी. उन्होंने कहा ,‘एक समय भारत के पांच विकेट 100 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि हमारा शिकंजा कस गया है लेकिन विराट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. आजकल नौवें, दसवे और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी टिककर खेल जाते हैं. यह साझेदारी परेशान करने वाली थी ’


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा,‘भारतीय टीम यदि 250 रन के पार पहुंच पाई तो इसका श्रेय विराट की शानदार पारी को जाता है. यह मेरा दूसरा ही मैच है लेकिन कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि मुझे अभी और मेहनत करनी होगी.’ कुरेन ने 74 रन देकर चार विकेट लिए. उन्‍होंने कहा,‘मेरे लिए निजी तौर पर यह खास दिन था. यह सपने जैसा था. आपको जब तक पता नहीं चलता कि स्विंग मिलेगी या नहीं, जब तक आप गेंदबाजी नहीं करते. हवा अच्छी बह रही थी और स्विंग मिल रही थी.’(इनपुट: भाषा)