विज्ञापन
11 months ago

India vs England 3rd Test Day 2: रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने लेकिन इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के नाबाद तूफानी शतक से भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. डकेट 118 गेंद में 21 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने जैक क्राउली (15) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और ओली पोप (55 गेंद में 39 रन, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. स्टंप के समय जो रूट नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. भारत के पहली पारी के 445 रन से इंग्लैंड अब 238 रन पीछे है.

राजकोट में हो रहे सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में बेन डकेट ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. बेन डकेट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. ओली पोप के रूप में सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और टेस्ट में अपना 500वां शिकार किया था. जैक क्रॉली ने आउट होने से पहले बेन डकेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी.

इससे पहले, भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 131 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 112, सरफराज खान ने 62, ध्रुव जुरेल ने 46, अश्विन ने 37 और जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले दिन 326 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट झटके तो रेहान अहमद को 2 विकेट मिले थे. (Scorecard)

LIVE UPDATES: India vs England Live Score | IND vs ENG Live Straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot:

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, भारत ने पहली पारी में बनाए हैं 445 रन 
IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live:
इंग्लैंड ने पार किया 200 रनों का आकड़ा, बेन डकेट और रूट क्रीज़ पर  
IND vs ENG 3rd Test Live: झटका
IND vs ENG 3rd Test Live: पोप के खिलाफ सिराज की जबरदस्त अपील पर रोहित शर्मा ने दी डीआरएस लिया और सिराज के नाम हुआ ये विकेट 
India vs England Live:
25.5 ओवर: बेन डकेट का शतक...सिर्फ 88 गेंदों में जड़ा शतक...इंग्लैंज भारत से सिर्फ 301 रन पीछे...बेन डकेट ने काफी तेज पारी खेली है...

India vs England Live:
22.4 ओवर: बेन डकेट अपने शतक से केवल तीन रन दूर...बुमराह की गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ जड़ा शानदार चौका...

इंग्लैंड 137/1
India vs England Live:
India vs England Live: बेन डकेट के 92 रन हो चुके हैं...उन्होंने अभी तक सिर्फ 75 गेंदें खेली हैं...बीते तीन गेंदों में उन्होंने 13 रन बनाए हैं...बेन डकेट तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं...
India vs England Live:
20.0 ओवर: बेन डकेट का विकेट भारत के लिए जरुरी होता जा रहा है...इंग्लैंड पांच से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...बेन डकेट देखते ही देखते अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं...इंग्लैंड बैजबॉल पर सवार...दवाब भारतीय गेंदबाजों पर...

इंग्लैंड 115/1.  Ollie Pope 16(25) Ben Duckett 78(68)
India vs England Live Updates:
16.5 ओवर: कुलदीप यादव की गेंद को ओली पोप ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला और दो रन बटोरे...इसी के साथ ही इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए...इंग्लैंड का बैजबॉल एक बार फिर अहम साबित हो रहा है...बेन डकेट एक तरफ से लगातार आक्रमक खेल रहे है...
India vs England Live:
500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें
25528 जी मैकग्राथ
25714 आर अश्विन*
28150 जे एंडरसन
28430 एस ब्रॉड
28833 सी वॉल्श
India vs England Live Score:
13.1 ओवर: अश्विन ने किया जैक क्रॉली का शिकार...अश्विन का यह 500वां विकेट है...जैक क्रॉली ने 28 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली..भारत को मिली पहली सफलता....

इंग्लैंड 89/1.

India vs England Live:
इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट तेजी से रन बना रहे हैं. इंग्लैंड ने 10 ओवरों में ही 67 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड का रन रेट 6.7 का है. बेन डकेट ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया...भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा...

इंग्लैंड 67/0. Zak Crawley 11(22) Ben Duckett 50(39)
IND vs ENG Live Score Update:
चाय के बाद फिर शुरू हुआ खेल, भारत की नजरें विकेट पर
India vs England Live Score, 3rd Test Day 2:
चाय का ऐलान हुआ...इंग्लैंड 31/0. Zak Crawley 6(15) Ben Duckett 19(22)...इंग्लैंड भारत से अभी भी 414 रन पीछे है...
India vs England Live Updates:
5.0 ओवर: जैक क्रॉली और बेन डकेट अपने चिर परिचित अंदाज में तेजी से खेल रहे हैं...इंग्लैंड पांच के रन रेट से रन बना रही है....भारत को पहले विकेट की तलाश है...

इंग्लैंड 25/0. Ben Duckett 14(20) Zak Crawley 5(11)
India vs England Live Updates:
जसप्रीत बुमराह ने नॉ-बॉल से शुरुआत की है...लेकिन, यह याद रखना होगा कि भारत को पहली पारी में 5 रन की पेनाल्टी मिली थी, जिसके बाद बेन स्टोक्स की टीम ने 0/0 के स्कोर से नहीं बल्कि 5/0 के स्कोर से शुरुआत की है..
India vs England Live Updates:
भारत ऑल-आउट...भारत को आखिरी झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा...बुमराह ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए...बुमराह ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया...इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने चार विकेट झटके...भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन...
India vs England Live Updates:
मोहम्मद सिराज के घुटने पर चोट लगी है...सिराज अपना घुटना पकड़र चल रहे हैं...सिराज टॉम हार्टले की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए थे...लेकिन गेंद उनके घुटने पर लगी...इसके बाद सिराज परेशानी में दिखे...बुमराह ने जब मार्क वुड की गेंद पर दो रन लिए...तो सिराज परेशानी में दिखे...सिराज की चोट अगर गंभीर होती है तो यह भारत के लिए परेशानी का कारण बन सकती है....
India vs England Live Updates:
128.0 ओवर: बुमराह का बैज बॉल अंदाज....रेहान अहमद के एक ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए हैं...इससे पहले उन्होंने टॉम हार्टले की गेंद की छक्का लगाया था...भारत 450 के स्कोर से सिर्फ 16 रन दूर हैं....क्या टीम इंडिया यह आंकड़ा छू पाएगी...

भारत 434/9. Jasprit Bumrah 17(20) Mohammed Siraj 2(12)


IND vs ENG 3rd Test Live:
123.5 ओवर: ध्रुव जुरेल अर्द्धशतक से चूके...रेहान अहमद का शिकार बने...ध्रुव लेट कट खेलना चाहते थे...लेकिन चूक गए...गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और फोक्स ने कोई गलती नहीं की...ध्रुव जुरेल 104 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के लगाए....

भारत 415/9
India vs England Live Updates:
119.6 ओवर: आर अश्विन आउट हुए...इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कोई गलती नहीं हुई...जेम्स एंडरसन ने कैच लपका...भारतीय बल्लेबाजों ने अपने इंटेट में बदलाव दिखाया शुरू किया था और बेन स्टोक्स ने रेहान अहमद को अटैक पर लगाया...यह तरकीब रंग लाई...अश्विन ने 89 गेंदों में छह चौकों के दम पर 37 रन बनाए...

भारत 408/8

India vs England Live Updates:
117.6 ओवर: मार्क वुड की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लेग-स्लिप पर कैच ड्रॉप किया...बेन स्टोक्स ने कैच छोड़ा है...इससे पहले ओली पोप ने कैच छोड़ा था...ध्रुव जुवेल को दो जीवनदान मिल चुके हैं...

भारत 401/7. Dhruv Jurel 32(83) Ravichandran Ashwin 37(82)
India vs England Live Updates:
116.3 ओवर:  टॉम हार्टले की गेंद पर अश्विन ने लिया सिंगल और इसी के साथ ही भारत ने छूआ 400 रनों का आंकड़ा...

India vs England Live Updates:
114.5 ओवर: ओली पोप ने छोड़ा कैच...ध्रुव जुरेल को जीवनदान मिला...टॉम हार्टले की गेंद पर ओली पोप से कैच छूटा है...और ओली पोप को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है....
India vs England Live Updates:
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो गया है...ध्रुव जुरेल और आर अश्विन इस सेशन में तेजी से रन बनाना चाहेंगे...
India vs England Live Updates:
दूसरे दिन लंच का हुआ ऐलान, भारत 388/7, अश्विन-जुरेल के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी...इस जोड़ी पर भारत को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी है...इस सेशन में भारत ने सिर्फ 62 रन बनाए हैं...उम्मीद है दूसरे सेशन में रन तेजी से आएंगे...

113.0 ओवर: भारत 388/7. Dhruv Jurel 31(71) Ravichandran Ashwin 25(64)
India vs England Live Updates:
110.0 ओवर: भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है...अश्विन और ध्रुव जुरेल संभल कर खेल रहे हैं...दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है...अश्विन और जुरेल की कोशिश भारत को यहां से कम के कम 450 के स्कोर तक लेकर जाने की होगी...

भारत 380/7. Ravichandran Ashwin 24(58) Dhruv Jurel 25(59)
IND vs ENG Live Score:
अंपायर जोएल विल्सन ने अश्विन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए चेतावनी दी थी...अश्विन को एक बार फिर टोका गया.. अश्विन कुछ कहने के लिए अंपायर के पास गए.. और विल्सन ने 5 पेनल्टी रन का संकेत दिया...यानि इंग्लैंड अपनी पारी 5/0 से शुरू करेगा...भारत को 5 रनों की पेनल्टी इसलिए लगी है क्योंकि कल भी अंपायर द्वारा भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर ना दौड़ने के लिए चेतावनी दी गई थी...

India vs England Live:
97.3 ओवर: अश्विन का लाजवाब शॉट...एंडरसन की गेंद पर जड़ा चौका...डीप बैकवर्ड स्कवायर लेग की तरफ खेला गया शानदार शॉट...इसी के साथ भारत के 350 रन पूरे हुए...
India vs England Live:
93.0 ओवर: भारत के दूसरे दिन की शुरुआत पहले दिन से थोड़ी भी अलग नहीं है...भारत ने दूसरे दिन भी दो विकेट जल्दी गंवा दिए हैं...क्रीज पर अब आर अश्विन और ध्रुव जुरेल हैं...दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं...अब इन दोनों के कंधों पर भारत की पारी को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी है...

भारत 336/7. Dhruv Jurel 0(9) Ravichandran Ashwin 5(6)
India vs England Live Updates: भारत को लगा सातवां झटका
90.5 ओवर: आउट...रवींद्र जडेजा आउट हुए....भारत को दिन का दूसरा झटका लगा...जड़ेजा कॉट एंड बोल्ड हुए...जडेजा कल के स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए...इंग्लैंड को इस विकेट से काफी खुशी मिली होगी... इंग्लैंड को दूसरे दिन के पहले सेशन में दो विकेट जल्दी मिले...जड़ेजा ने 225 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों के दम पर 112 रन बनाए...

भारत 331/7.

IND vs ENG 3rd Test:
89.4 ओवर: आउट...कुलदीप यादव आउट हुए...जेम्स एंडरसन ने भारत को दिलाई दिन की पहली सफलता...एंडरसन राउंड द विकेट आए...ऑफ-स्टंप पर एक अच्छी लेंथ गेंद थी...कोण बनाते हुए गेंद ने बल्ले का किनारा लिया...गेंद सीधे फॉक्स के दस्तानों में गई...इंग्लैंड के लिए दिन का पहला विकेट...भारत को छठा झटका....कुलदीप यादव ने 24 गेंदों में 4 रन बनाए...

भारत 331/5.

IND vs ENG Live Score Update:
दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू...इंग्लैंड के लिए जो रूट ने की गेंदबाजी की शुरूआत...क्रीज पर रवींद्र जडेजा मौजूद...
IND vs ENG Live Score:
कुलदीप यादव ने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है...क्या राजकोट में बो इसे साबित कर पाएंगे...कुलदीप यादव के पास खुद को साबित करने का आज अच्छा असवर है....
India vs England Live: राजकोट में दमदार हैं जडेजा के आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रवींद्र जड़ेजा के आंकड़े:

मैच: 12
पारी: 17
रन: 1564
औसत: 142.18
50s/100s: 4/6
सर्वोच्च स्कोर: 331
IND vs ENG Live Score Update:
पहले दिन सरफराज खान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है....सरफराज खान ने राजकोट में अपना बहुप्रतीक्षित टेस्ट डेब्यू पर धमाकेदार पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर क्यों हैं. सरफराज खान ने रन आउट होने से पहले 62 रन बनाए...सरफराज के डेब्यू की चर्चा अभी भी हो रही है....

IND vs ENG Live Score:
नमस्कार, स्वागत है आपका एडीटीवी के लाइव ब्लॉग पर... भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में हो रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सभी की निगाहें रवींद्र जडेजा पर होंगी. जडेजा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाया दिया था. ऑलराउंडर, पहले ही अपना शतक बना चुका है, और आज उनकी नजरें भारत को पहली पारी में 400 से अधिक के कुल स्कोर तक ले जाने की होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com