इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 23 मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ जोकि पुणे के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द सीरीज़ और भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दौरान हर्षा भोगले से बात करने आये और कहा कि ये हमारे लिए एक बेहतरीन जीत है| खासकर जब ड्यू आई तो हमारे लिए और भी मुश्किल हो गया था लेकिन हमने पिछला मुकाबला जिस तरह से खेला था ठीक उसी तरह से आज भी करने का सोच रखा था| शुरुआत में मैंने और रोहित ने सोच समझकर पूरी आज़ादी के साथ बल्लेबाज़ी की| रोहित ने अपनी लय पकड़ ली तो मेरे लिए आसन हो गया और उनके बाद हार्दिक और स्काई ने अपना-अपना काम पूरा किया| आगे कहा कि मैं आगे भी ओपन करूँगा और मेरी ये सोच है कि आपके सबसे बड़े बल्लेबाज़ को टी20 में ज्यादा से ज्यादा गेंदें मिलनी चाहिए| इसे मैं अब जारी रखूँगा| ईशान और स्काई पर कहा कि ये युवा अच्छा कर रहे हैं और अपनी ज़िम्मेदारी समझ रहे हैं| अय्यर ने भी जिस तरह से ज़िम्मेदारी निभाई वो काबिले तारीफ है| हार्दिक और भुवि ने कमाल की गेंदबाज़ी की है जो मेरे लिए सकारात्मक बात है| ये सीरीज़ हमारे लिए पूरी तरह से सकारात्मक रही है| जाते-जाते शार्दुल पर कहा कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरते हैं| गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी वो टीम के लिए अहम् भूमिका निभा रहे हैं| ये भी कहा कि हाँ अब हम कहीं न कहीं टी20 वर्ल्डकप के लिए तैयार हैं|


मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करने आये भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने कहा कि हाँ ये पूरी सीरीज़ मेरे लिए अच्छी रही| काफी अच्छा लग रहा है अब मुझे टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए खासकर एक लम्बे समय के बाद| विकेट हासिल करने के बाद मुझे खुद में आत्मविश्वास भी आया है और अपना रिदम हासिल कर रहा हूँ जिससे काफी खुश हूँ|

मैच हारकर बात करने आये इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि भारत के मैदानों पर खेलना एक बड़ी चुनौती होती है| लेकिन हमारे खिलाडीयों ने यहाँ पर अपना बेस्ट देने का पूरा प्रयास किया| इस मैच में टॉस जीतकर भी हम मैच को बचा नही सके| 225 रनों का लक्ष्य काफ़ी बड़ा होता है जिसको हासिल करने में हमने अपने विकेट को जल्दी जल्दी गँवा दिया| जाते-जाते मॉर्गन ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले वनडे सीरीज़ के ऊपर होगी|

मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान मुरली कार्तिक से बात करते हुए शार्दुल ठाकुर ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि मैंने सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किया| लेकिन ये सब मैटर नही करता है टीम जीत गई वो असल बड़ी बात है| इंग्लैंड टी20 की एक बड़ी और अच्छी टीम है जिसको शिकस्त देना बड़ी बात है| आगे शार्दुल ठाकुर ने कहा कि हाँ मुझे गेंदबाज़ी में तब परेशानी होती है जब ड्यू काफ़ी ज़्यादा मैदान पर पड़ती है|

वहीँ इस जीत के साथ कप्तान कोहली ने एक बार फिर से टी सीरीज़ अपने नाम करते हुए अपना दबदबा कायम रखा| वैसे आपको बता दें कि ये भारत की लगातार छटी टी 20 सीरीज़ जीत है जो लाजवाब है| इस निर्णायक मुकाबले को 36 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने ये बता दिया कि क्यों उसे कोई दूसरी टीम हलके में नहीं लेती और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की ये लगातार तीसरी टी20 सीरीज़ जीत है| इस जीत के कई हीरो रहे लेकिन मेरी नज़र में तीन ऐसे खिलाड़ी थे जो इस श्रृंखला में भारत के लिए मैच विनर रहे और वो हैं कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, और शार्दुल ठाकुर| हालांकि इस लिस्ट में कहीं ना कहीं ईशान किशन का भी नाम आना चाहिए|

इस वापसी के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन ओवर डालते हुए बल्लेबाजों पर रन रेट का दबाव बनाया जिसके फलस्वरुप विकेट भी मिलते चले गए| कमाल का गेंदबाज़ी प्रदर्शन खासकर डेथ ओवरों में टीम इंडिया के अनुभव गेंदबाज़ो द्वारा| जिस तरह से इन भारतीय गेंदबाज़ों ने धीमी गति की गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया वो काबिले तारीफ है| अंत में भारतीय गेंदबाज़ इंग्लिश बल्लेबाजों पर इस तरह से हावी हुए कि बड़े शॉट तो दूर सिंगल भी आना मुश्किल सा हो गया|

188 रनों पर इंग्लैंड को रोकते हुए भारत ने ये मुकाबला तो जीता ही साथ ही ट्रॉफी पर अपने दोनों हाथ भी जमा लिया| हालांकि इस रन चेज़ में इंग्लिश टीम ने शून्य के स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया लेकिन उसके बाद बटलर और मलान के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने मेहमान टीम को एक बार फिर से मुकाबले में ला खड़ा किया| दोनों ही बल्लेबाज़ करीब 10 के औसत से रन बना रहे थे लेकिन उसके बाद महज़ 12 रनों पर अपने 4 बड़े विकेट गंवाते हुए इस टीम ने अपनी लय खो दी और भारत को मुकाबले में ऊपर आने का एक बड़ा मौका दे दिया|

भुवनेश्वर कुमार यू ब्यूटी!!!! अपने 4 ओवर के कोटे में महज़ 16 रन देकर दो बड़े और महत्पूर्ण विकेट हासिल किये और ये बता दिया कि एक हाई प्रेशर गेम में अनुभव कितना मायने रखता है| भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से अपनी टीम के लिए चमके और ऐसे चमके कि भारत को टॉप पर ले आये| आज की उनकी 80 रनों की पारी ने टीम इंडिया को एक मज़बूत स्थिति में लाया और एक बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद प्रदान की| उनका साथ देते हुए रोहित ने भी बड़े मंच पर अपना दम ख़म दिखाया|

2-1 से पिछड़ रहा था भारत लेकिन अब 3-2 से जीत ली ये धमाकेदार सीरीज़!!! वापसी करने में माहिर टीम इंडिया एक बार फिर से ये बताती हुई कि क्यों उसे बैकअप किंग कहा जाता है| वाह जी वाह!! ये टी20 सीरीज़ देखकर मज़ा आ गया| और सबसे बड़ी बात कि पिछले दो मुकाबले कोहली एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टोटल को डिफेंड करते हुए जीते| भारतीय गेंदबाजों द्वारा कसी हुई गेंदबाज़ी!!! दिग्गज बल्लेबाजों से भरी इंग्लिश टीम को एक बड़ा लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया| भारत ने आज खिलाया एक छठा गेंदबाज़ जो पूरी तरह से काम में आ गया|

19.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ भारत ने मुकाबले को 36 रनों से जीतकर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया| ओवरपिच गेंद सैम ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| IND vs ENG: 5th T20I: It's a SIX! Sam Curran hits Shardul Thakur. ENG 188/8 (20.0 Ov). Target: 225; CRR: 9.4

19.5 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर 2 रन लिया|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहली ही गेंद पर सैम करन ने लगाया बड़ा शॉट| लेकिन अब तो काफी देर हो गया सैम जी| पहले अगर ऐसे कुछ बड़े बड़े शॉट लगते तो शायद मुकाबले का हाल कुछ ऐसा नही होता| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लेकिन सीधे सीमा रेखा के बाहर स्टैंड में मिला सिक्स| IND vs ENG: 5th T20I: It's a SIX! Sam Curran hits Shardul Thakur. ENG 180/8 (19.4 Ov). Target: 225; RRR: 135.0

19.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! क्रिस जॉर्डन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दुल ठाकुर ने किया अपना तीसरा शिकार| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में काफी ऊँची गई गेंद लेकिन नीचे फील्डर मौजूद सूर्यकुमार जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 174/8 इंग्लैंड|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! कमाल का शॉट जॉर्डन के बल्ले से आता हुआ| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को पूरे पॉवर के साथ जॉर्डन ने मारा| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स| IND vs ENG: 5th T20I: It's a SIX! Chris Jordan hits Shardul Thakur. ENG 174/7 (19.2 Ov). Target: 225; RRR: 76.50

19.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक कर दिया| इंग्लैंड को जीत के लिए 5 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|

18.6 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! इस बार आर्चर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए| इंग्लैंड को अब 6 गेंदों में 57 रनों की ज़रुरत| तेज़ गति से रन भागना चाहते थे पहला रन लेने के बाद लेकिन दूसरे रन के दौरान क्रीज़ से शॉर्ट रह गए बल्लेबाज़| थ्रो आया पन्त के पास जिन्होंने सही समय पर बेल्स उड़ा दी| भारत के लिए जीत अब महज़ एक औपचारिकता| IND vs ENG: 5th T20I: WICKET! Jofra Archer run out (Suryakumar Yadav / Rishabh Pant) 1 (2b, 0x4, 0x6). ENG 168/7 (19.0 Ov). Target: 225; RRR: 57.0

18.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला और बड़े आराम से सिंगल से सहमत हुए|

18.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! रन आउट का मौका था फील्डर के पास लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो नहीं लगा पाए| शरीर पर जाकर लगी थी गेंद जिसके बाद रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत जीत के बेहद करीब पहुंचता हुआ| इंग्लैंड को लगा एक और झटका| बेन स्टोक्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टी नटराजन के खाते में आई पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए स्टोक्स| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ से पन्त ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 165/5 इंग्लैंड| IND vs ENG: 5th T20I: WICKET! Ben Stokes c Rishabh Pant b T Natarajan 14 (12b, 2x4, 0x6). ENG 165/6 (18.3 Ov). Target: 225; RRR: 40.00

18.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई गेंद मिला 2 रन|

18.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|

जोफ्रा आर्चर अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 12 गेंदों पर 62 रनों की दरकार| पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला रन नही हुआ|

17.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और भुवनेश्वर के द्वारा देखने को मिला| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड दिया|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही खेलने गए स्टोक्स| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला 1 रन हुआ|

17.1 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेला| गैप में गई गेंद पॉइंट से भगाकर अय्यर ने गेंद को पकड़ा| लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा कर लिया|

16.6 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार!! ओह!! चूक गए नटराजन| स्टोक्स को मिला जीवनदान| अगर ये थ्रो लग जाता तो स्टोक्स का ताता बाय बाय हो जाता क्योंकि क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे| लेंथ बॉल को हलके हाथों से सामने की तरफ पुश करते हुए रन के लिए भागे| गेंदबाज़ ने उस गेंद को फील्ड करते हुए बल्लेबाज़ी एंड पर थ्रो किया लेकिन विकेट नहीं उड़ा पाए| 18 गेंद 69 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (2 रन) फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर स्टोक्स ने 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

16.4 ओवर (4 रन) गज़ब का शॉट स्टोक्स द्वारा!! जब तक स्टोक्स हैं तबतक इंग्लैंड की साँसे चल रही हैं| इस बार अपने लिए जगह बनाई और गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के बाएँ ओर दे मारा और गैप हासिल करते हुए चौका अर्जित किया| IND vs ENG: 5th T20I: Ben Stokes hits T Natarajan for a 4! ENG 154/5 (16.4 Ov). Target: 225; RRR: 21.30

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ इंग्लैंड का 150 रन पूरा हुआ| बेन स्टोक्स के बल्ले से आता हुआ पहला बाउंड्री| आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs ENG: 5th T20I: Ben Stokes hits T Natarajan for a 4! ENG 150/5 (16.3 Ov). Target: 225; RRR: 21.43

16.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल निकाला|

16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) क्विक बाउंसर के साथ हुई हार्दिक के एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| क्या कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अहम योगदान कर रहे हैं| 24 गेंदों में 81 रनों की ज़रुरत|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को पुल करने गये लेकिन बीट हुए| कैच की हलकी सी अपील हुई लेकिन अम्पायर सहमत नहीं और वाइड दे दिया|

15.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद पर बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से गेंद की लाइन से बीट हो गए|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को स्टोक्स ने पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|

कप्तान के आउट होने के बाद क्रिस जॉर्डन बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

15.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत ने मुकाबले को धीरे-धीरे अपनी ओर कर लिया है| इंग्लिश टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौटे हुए| हार्दिक पंड्या को मिली पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नही गेंद| मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर पीछे मौजूद केएल राहुल जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 142/5 इंग्लैंड, जीत से अभी भी 83 रन दूर| IND vs ENG: 5th T20I: WICKET! Eoin Morgan c sub KL Rahul b Hardik Pandya 1 (4b, 0x4, 0x6). ENG 142/5 (15.3 Ov). Target: 225; RRR: 18.44

15.2 ओवर (0 रन) एक और अहम डॉट बॉल!! लगातार अपनी गति और मिश्रण से मॉर्गन को चकमा देते हुए हार्दिक|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कड़क शॉट लगाने गए और गति से बीट हुए|

मैच रिपोर्ट