भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) एक और छोटी गेंद धवन के लिए लेकिन शरीर पर| पुल लगाया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! ओवर की तीसरी!! काफी महंगे साबित होते हुए सैम यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दी थी गेंद धवन के लिए जिसे उन्होंने पॉइंट फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| मलान जो कि फील्डर थे वहां पर उनसे ज्यादा दूर नहीं थी गेंद| छलांग लगाई लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए और चौका मिल गया| IND vs ENG: 3rd ODI: Shikhar Dhawan hits Sam Curran for a 4! IND 30/0 (4.5 Ov). CRR: 6.21


4.4 ओवर (1 रन) फ्लिक करते हुए इस गेंद पर रोहित ने एक आसान सा सिंगल अपने खाते में डाला|

4.4 ओवर (1 रन) बाउंसर गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दे दिया| काफी ऊपर से निकल गई थी गेंद रोहित के ऊपर से और सही फैसला अम्पायर द्वारा|

4.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! एक ऑफ़ साइड पर तो दूसरी ऑन साइड पर| इस बार स्विंग हुई गेंद जिसे रोहित ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया| कोई फील्डर नहीं वहां पर जिसकी वजह से गेंद एक टप्पे के बाद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs ENG: 3rd ODI: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! IND 24/0 (4.2 Ov). CRR: 5.54

4.1 ओवर (4 रन) अरे वाह!!! ये बाज़ुएँ खोली और मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से वन बाउंस चौका!! एक अलग रणनीति के साथ रोहित बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को खूबसूरत अंदाज़ में ड्राइव करते हुए बाउंड्री अर्जित की| IND vs ENG: 3rd ODI: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! IND 20/0 (4.1 Ov). CRR: 4.8

3.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! गेंदबाज़ की दिशा ख़राब तो बल्लेबाज़ ने कर दिया दशा ख़राब| लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे फाइन लेग बाउंड्री की ओर टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर जहाँ से मिला चार रन| IND vs ENG: 3rd ODI: Shikhar Dhawan hits Reece Topley for a 4! IND 16/0 (3.5 Ov). CRR: 4.17

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

3.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

3.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील जिसे अम्पायर ने नकारा|

2.6 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! एक और बार गब्बर के लिए छोटी लेंथ की गेंद| जब जब धवन क़दमों का इस्तेमाल कर रहे हैं सैम गेंद की लाइन को छोटा कर दे रहे| इस बार बीट कराने में हुए कामयाब| 3 के बाद 110 भारत, सधी हुई शुरुआत दोनों बल्लेबाज़ों द्वारा|

2.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंदबाज़ी सैम द्वारा| गब्बर को जैसे ही आगे आते देखा गेंद को पटक दिया और धवन को डिफेंड करने पर मजबूर किया| चतुराई भरी गेंदबाज़ी का नमूना पेश करते हुए|

2.4 ओवर (0 रन) धवन के लिए चौथे स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बैकफुट से पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर तक एक टप्पे के बाद गई गेंद| रन का मौका नहीं बन पाया|

2.3 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद रोहित के लिए जिसे शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर डीप में मौजूद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद रोहित द्वारा जिसे पूरे बैलेंस के साथ डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने उस गेंद को फील्ड किया| कोई स्विंग भी देखने को नहीं मिली इस बार|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

1.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

1.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को रोहित सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री भारत के लिए रोहित शर्मा के द्वारा आती हुई| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद दो फील्डर के बीच से सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| पिछले मुकाबले की बेहतरीन लय को यहाँ भी जारी रखते हुए रोहित| टीम को उनसे आज एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| IND vs ENG: 3rd ODI: Rohit Sharma hits Reece Topley for a 4! IND 9/0 (1.3 Ov). CRR: 6

1.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को रोहित मिड विकेट की ओर फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे पैड्स को लगती हुई कीपर के हाथ में गई|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने आए रीस टॉपली...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को घवन ने डिफेंड कर दिया|

0.5 ओवर (2 रन) दो रन!! महज़ पुश किया इस बाद ऑफ़ स्टम्प पर स्विंग होती गेंद को कवर्स की तरफ़| घेरे के अंदर से फील्डर गेंद के पीछे भागे और सीमा रेखा से पहले रोक| इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने भागकर दो रन पूरे कर लिए|

0.4 ओवर (1 रन) लीडिंग एज!!! मिड ऑफ़ की दिशा में गई लीडिंग एज लेकर| रोहित लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन बल्ले का मुंह पहले ही बंद कर बैठे| गेंद बल्ले के एज को लेती हुई मिड ऑफ़ की दिशा में गई जहाँ से दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से सिंगल चुरा लिया|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ बॉल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली हुई जिसे रोहित ने कवर्स की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन पाया इस बार|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ धवन ने भी खोला पहली ही गेंद पर अपना खाता| पैरों पर डाली गई थी गेंद उनके लिए जिसे स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया और एक रन बटोरा|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर रन आउट का मौका!!! बाल बाल बचे शिखर धवन| अगर थ्रो लगता तो बिना बॉल खेले हुए गब्बर को लौटना पड़ता पवेलियन| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर रोहित ने पुश करते हुए रन लेने भागे| फील्डर के हाथ में गई बॉल जहाँ से उन्होंने गेंद को पकड़कर स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| बॉल स्टंप्स के काफ़ी करीब से गई सीधे पॉइंट फील्डर के हाथ में, 1 रन हो सका यहाँ पर|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधो पर होगा| जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर सैम करन तैयार...

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, रीस टॉपली, मार्क वुड

भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा

विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि टॉस एक बार फिर से हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन हम वैसे भी पहले बल्लेबाज़ी करने का ही सोच रहे थे| ये भी कहा कि अब तो टॉस पूरी तरह से मेरे संतुलन में नहीं है| अब इस मुकाबले के बारे में बताया कि हमने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा और आज गेंदबाज़ी में काफी अच्छा करना होगा| वापसी करने पर कहा कि हमने टेस्ट और टी 20 में किया है और यहाँ भी वैसा ही करने का प्रयास करेंगे| टीम में बदलाव पर कोहली ने बताया कि टी नटराजन आये हैं कुलदीप यादव के स्थान पर|

टॉस जीतकर बात करने आये इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते है क्योकि पिच बाद में बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो जाएगी| वहीँ हमने पिछले मैच को चेज़ करते हुए जीता था तो उसको भी देखते हुए हमने आज भी चेज़ करने का ही मन बनाया है| टीम में बदलाव के बारे में जोस बटलर ने कहा कि आज के मैच में टॉम करन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया हैं|

टॉस – जोस बटलर ने एक बार फिर से जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए डीप दास गुप्ता ने बताया कि आज की ये पिच पहले दो मुकाबले की तरह ही नज़र आ रही है| पिच पर कुछ भी बदला हुआ नही लग रहा है| गेंदबाजों को काफ़ी मुश्किल होने वाली है क्योकि आगे गेंद डालने से सामने रन परेगा तो लेंथ में छोटी डालने पर पुल या कट शॉट देखने को मिलेगा| तो इस आज के पिच पर काफी बाउंड्री देखने को मिल सकता है| लेकिन अब टॉस के ऊपर सभी चीज़ निर्भर है|

वहीँ अगर इंग्लैंड पर नज़र डाले तो टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन अपनी चोट से उबर पाए हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा, वैसे उनके स्थान पर टीम में शामिल हुए लियाम लिविंग स्टोन ने भी जिस तरह से पिछले मुकाबले में बल्लेबाज़ी की थी, उसे इंग्लिश खैमा नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहेगा| अगर मॉर्गन फिट होकर अंदर आते हैं तो उनकी जगह कौन टीम से बाहर जाएगा इसपर एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है| बहरहाल, मेहमान टीम के लिए बाकी सभी चीज़ें सही चल रही लेकिन उन्हें ये भी पता है कि टीम इंडिया एक घायल शेर की तरह उनपर झपट्टा मारने मैदान पर उतरेगी| बस अबसे कुछ ही देर में टॉस का समय होगा जहाँ कोहली और मॉर्गन के बीच सिक्का किसका साथ देगा, ये देखना महत्वपूर्ण होगा|

भारतीय बल्लेबाज़ी अपने मार्क पर है लेकिन दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली जिनके बल्ले से अबतक रन तो आये हैं लेकिन शतक नहीं आया, आज बड़े मंच पर उनसे टीम को एक बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी| केएल राहुल ने अपने शानदार फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं जबकि अंतिम के ओवरों में कुंगफु पांड्या से भी टीम को एक बड़े और फटाफट स्कोर की ज़रुरत होगी| जबकि शायद आज हम और आप हार्दिक को छठे गेंदबाज़ के रूप में गेंदें डालते भी देख सकते हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में हमारे साथ| मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर खड़ा है और जिसने आज बाज़ी मारी वो बन जाएगा वनडे का बाज़ीगर| पलड़ा अबतक दोनों ही टीमों का बराबर रहा है लेकिन बल्लेबाज़ी के दौरान इस पूरी श्रृंखला में कहीं ना कहीं मेहमान टीम आगे निकलती हुई दिखाई दी है| कोहली एंड आर्मी के लिए पिछला मुकाबला स्पिन आक्रमण के रूप में ध्वस्त होता दिखा था ऐसे में आज दिग्गज लेगी युज्वेंद्र चहल को एक बार फिर से मौका मिल सकता है|