इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

24.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रहल ने डीप पॉइंट की दिशा में जगह बनाकर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 1 रन पूरा करने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|


24.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

24.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|

24.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन मिला|

24.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

23.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कसे हुई लाइन और लेंथ पर हो रही है गेंदबाज़ी|

23.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

23.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से लगातार गेंद को पुश करते हुए सिंगल बटोर रहे हैं|

23.3 ओवर (1 रन) ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को और बड़े आराम से सिंगल हासिल किया|

23.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| दो फील्डर के बीच में थी गेंद जहाँ से गैप मिला और दो रन भी|

23.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर हलके हाथों से गेंद को पुश किया और सिंगल बटोरा|

22.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बैकफूट से मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास गई टप्पा खाती हुई गेंद, रन नही मिल पाया|

22.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|

22.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

22.3 ओवर (0 रन) वीकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रोकना सही समझा|

22.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही हुआ|

22.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए पहला रन तेज़ी से पूरा किया| फील्डर पीछे मौजूद जिनके हाथों से हुई मिसफील्ड| जिसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए कोहली ने दूसरा रन भी भागकर पूरा कर लिया|

21.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 35 रनों पर कोहली को मिला बटलर द्वारा जीवनदान| कप्तान से हुई एक बड़ी चूक, उन्हें पता है कि टीम के लिए ये कितना बड़ा नुक्सान हो सकता है| फ्लाईटेड डाली गई गेंद को कोहली ड्राइव करने गए| गेंद की टर्न से चकमा खाए| बाहरी किनारा लेकर कीपर बटलर की तरफ गई गेंद| जिन्होंने गेंद को लपकने से पहले ही अपना दस्ताना बंद कर दिया और हाथों में लगकर नीचे गिर गई गेंद| बाल बाल बचे विराट| इंग्लैंड को पड़ सकता है ये काफी महंगा|

21.5 ओवर (1 रन) पैर निकाला इस गेंद पर और गैप में पुश करते हे अपने खाते में सिंगल जमा किया|

21.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से पुश कर दिया था जहाँ से एक रन मिला|

21.3 ओवर (1 रन) जेंटल पुश ऑफ़ साइड पर राहुल द्वारा एक रन के लिए|

21.2 ओवर (1 रन) क्रैकिंग कवर ड्राइव कोहली द्वारा जिसे गैप में दे मारा और सिंगल हासिल किया|

21.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को कोहली ने बैकफुट से जाकर बल्ले का मुंह बंद करते हुए लेग साइड पर खेला जहाँ उन्हें गैप नहीं मिल पाया|

20.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| जहाँ से गेंदबाज़ ने भागते हुए गेंद को पकड़ा|

20.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की तरफ खेलकर 1 रन हासिल किया|

20.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| लेकिन इस बार रन नही निकाल पाए|

20.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|

20.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड विकेट की ओर पुश करते हुए राहुल ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट