India vs England 3rd Test: विराट कोहली ने जमाया शतक, इंग्‍लैंड के सामने है 521 रन का लक्ष्‍य

India vs England 3rd Test: विराट कोहली ने जमाया शतक, इंग्‍लैंड के सामने है 521 रन का लक्ष्‍य

टीम इंडिया की दूसरी पारी में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जमाया

खास बातें

  • तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय इंग्‍लैंड की दूसरी पारी का स्‍कोर 23/0
  • टीम इंडिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की
  • कोहली ने 103 रन की पारी खेली, पुजारा और पंड्या ने बनाए अर्धशतक
नॉटिंघम:

विराट कोहली की टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. कप्‍तान विराट कोहली के शतक (103 रन) और चेतेश्‍वर पुजारा  (72 रन) व हार्दिक पंड्या  (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों  की बदौलत टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में विशाल स्‍कोर बनाने में सफल रही. भारतीय टीम ने दूसरी पारी 110 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी के आधार पर उसे मिली 168 रन की बढ़त के बाद मैच में जीत के लिए इंग्‍लैंड के सामने 521 रन का विशाल लक्ष्‍य है. जवाब में तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय इंग्‍लैंड की दूसरी पारी का स्‍कोर बिना विकेट खोए 23 रन था. एलिस्‍टर कुक 9 और कीटन जेनिंग्‍स 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मैच के चौथे दिन कल प्रशंसकों की निगाह टीम इंडिया के गेंदबाजों पर होगी. सभी को उम्‍मीद है कि भारतीय टीम यह टेस्‍ट जीतकर सीरीज का स्‍कोर 2-1 करने में कामयाब रहेगी.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी में महज इंग्‍लैंड टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई थी.

लाइव स्‍कोर यहां देखें


टीम इंडिया के विशाल स्‍कोर के बोझ तले दबी इंग्‍लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत एलिस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्‍स ने की. जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंका गया पहला ओवर मेडन रहा. ईशांत शर्मा की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में तीन रन बने जबकि बुमराह के अगले ओवर में जेनिंग्‍स ने दो चौके लगाए. इंग्‍लैंड के लिए राहत की बात यह रही कि उसने दूसरी पारी में तीसरे दिन कोई विकेट नहीं गंवाया. कुक और जेनिंग्‍स की जोड़ी ने तीसरा दिन बिना विकेट गंवाए निकाल दिया.

पहला सेशन: पुजारा-कोहली के आगे संघर्ष करते रहे इंग्‍लैंड के बॉलर

इससे पहले, मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दो विकेट पर 124 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया. इंग्‍लैंड के लिए दिन का पहला ओवर इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन ने फेंका जो मेडन रहा. शुरुआती ओवर में दोनों भारतीय बल्‍लेबाज कोई जोखिम नहीं उठाते हुए पूरी सावधानी बरत रहे थे.40वें ओवर में चेतेश्‍वर पुजारा को जीवनदान मिला जब एंडरसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में बटलर कैच नहीं पकड़ पाए. 44 वें ओवर में इंग्‍लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टॉ को एंडरसन की गेंद पर उंगली में चोट लग गई जिसके कारण उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में जोस बटलर ने विकेटकीपिंग का जिम्‍मा संभाला.49वें ओवर में भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 150 रन के पार पहुंचा. पुजारा धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. 54वें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर सिंगल लेकर उन्‍होंने अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्‍होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. अगले ओवर में राशिद की गेंद पर सिंगल लेकर विराट कोहली भी अपने 19वें अर्धशतक तक पहुंच गए. उन्‍होंने इस दौरान 82 गेंदों का सामना करके पांच चौके लगाए. इंग्‍लैंड को कोई भी गेंदबाज पुजारा-कोहली की साझेदारी को नहीं तोड़ पा रहा था, एेसे में कप्‍तान जो रूट ने लंच से पहले खुद गेंदबाजी पर आने का निर्णय किया.तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर लंच के समय दो विकेट खोकर 194 रन था. चेतेश्‍वर पुजारा 56 और कप्‍तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद थे.

दूसरा सेशन: टीम इंडिया ने गंवाया पुजारा का विकेट

इंग्‍लैंड के लिए पहला ओवर लेग स्पिनर आदिल राशिद ने फेंका, जिसमें दो रन बने. 63 वें ओवर में पुजारा ने आदिल राशिद को चौका लगाया. पुजारा-विराट के बीच 100 रन की साझेदारी  68.2 ओवर में पूरी हुई. टीम इंडिया का तीसरा विकेट चेतेश्‍वर पुजारा (72 रन, 28 गेंद, 9 चौके) के रूप में गिरा जिन्‍हें बेन स्‍टोक्‍स ने पहली स्लिप में एलिस्‍टर कुक से कैच कराया. पुजारा और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. पुजारा की जगह अजिंक्‍य रहाणे ने ली. 79वें ओवर में भारतीय टीम के 250 रन पूरे हुए. 80 ओवर के बाद इंग्‍लैंड ने नई गेंद लेने में देर नहीं लगाई. नई गेंद लेने के बाद पहला ओवर जेम्‍स एंडरसन ने फेंका जिसमें एक रन बना. विराट धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, इंग्‍लैंड का कोई भी गेंदबाज उन पर असर नहीं छोड़ पा रहा था.चाय के समय टीम इंडिया का स्‍कोर 89 ओवर में तीन विकेट खोकर 270 रन था. कप्‍तान विराट कोहली 93  और अजिंक्‍य रहाणे 17 रन बनाकर नाबाद थे.

इंग्लैंड के कोच ने विराट कोहली को लेकर अपनी टीम को दी 'यह वॉर्निंग

विराट का शतक, भारत ने दूसरी पारी  352 रन बनाकर घोषित की

चाय के बाद विराट ने एंडरसन की गेंद पर चौका लगाया और फिर सिंगल लेकर वे 98 रन पर पहुंच गए. वोक्‍स को चौका जड़कर वे अपने 23वें टेस्‍ट शतक तक पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने 191 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट का यह दूसरा शतक रहा. बर्मिंघम टेस्‍ट में भी उन्‍होंने शतक जमाया था जबकि नॉटिंघम टेस्‍ट की पहली पारी में 97 रन पर आउट हो गए थे.शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली (103 रन, 197 गेंद, 10 चौके) ज्‍यादा देर नहीं टिके और वोक्‍स की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. अम्‍पायर के फैसले के खिलाफ उन्‍होंने रिव्‍यू भी लिया लेकिन यह उनके खिलाफ गया.विराट के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड को अगले विकेट के लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. पांचवां विकेट विकेटकीपर ऋषभ पंत के रूप में गिरा जिन्‍हें अगले ही ओवर में एंडरसन ने पहले स्लिप पर कुक से कैच कराया. पंत की जगह हार्दिक पंड्या ने ली. भारतीय टीम के 300 रन 100.4 ओवर में पूरे हुए.इसके बाद हार्दिक पंड्या ने हाथ दिखाते हुए तेजी से रन बनाए.टीम इंडिया को छठा झटका अजिंक्‍य रहाणे के रूप में गिरा, जिन्‍हें 29 रन के निजी स्‍कोर पर आदिल राशिद ने बोल्‍ड किया. इसी ओवर में पंड्या ने राशिद को छक्‍का भी लगाया.भारतीय टीम की बढ़त 500 रन के पार हो गई थी. राशिद की गेंद पर सिंगल लेकर हार्दिक ने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्‍का लगाया. टीम इंडिया का सातवां विकेट शमी के रूप में गिरा, उन्‍हें राशिद ने 3 रन के स्‍कोर पर कुक से कैच कराया.भारतीय टीम ने मैच के अपनी दूसरी पारी 110 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की. हार्दिक पंड्या 52 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.इंग्‍लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन और बेन स्‍टोक्‍स ने दो विकेट लिए.

विकेट पतन: 60-1 (राहुल, 11.2), 111-2 (धवन, 23.2), 224-3 (पुजारा, 71.3), 281-4 (विराट, 93.4), 282-5 (पंत, 94.4), 329-6 (रहाणे, 107.1), 349-7 (शमी, 109.3)

रवि शास्त्री ने स्वीकार की दूसरे टेस्ट की यह 'बड़ी गलती'

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, ओली पोप, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.