IND vs BAN 3rd T20I: Deepak Chahar ने जीता सबका दिल, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यूं की तारीफ..

IND vs BAN 3rd T20I: Deepak Chahar ने जीता सबका दिल, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यूं की तारीफ..

India vs Bangladesh: Deepak Chahar ने लगातार गेंदों पर शफीउल, मुस्तफिजुर और अमीनुल को आउट किया

खास बातें

  • सौरव बोले, इतनी अधिक ओस में ऐसी बॉलिंग करना आसान नहीं
  • सचिन ने लिखा, वेरिएशंस का प्रयोग कर अहम क्षणों में लिए अहम विकेट
  • टी20I में भारत की ओर से दीपक चाहर ने ली पहली हैट्रिक

 Deepak Chahar: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच (India vs Bangladesh 3rd T20I) में युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने ऐसा प्रदर्शन किया जो लोगों को कई सालों तक याद रहेगा. मैच में न केवल उन्होंने सात रन देकर छह विकेट झटके बल्कि टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलने वाले दीपक ( Deepak Chahar)ने पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शफीउल इस्लाम को आउट किया था और उसके बाद अपने अगले यानी पारी के 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मैच में उन्होंने बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास, सौम्य सरकार और मोहम्मद मिथुन के विकेट भी झटके, इसमें से लिटन और सौम्य को तो उन्होंने लगातार गेंदों पर आउट किया. दीपक का यह जोरदार प्रदर्शन टीम इंडिया की जीत का आधार बना. भारत ने मैच 30 रन से जीतकर सीरीज और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की.

नागपुर टी20 के 'हीरो' दीपक चाहर ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही किया था 'बड़ा धमाका..

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बनने की राह पर आगे बढ़ रहे दीपक की जमकर प्रशंसा की (Sourav Ganguly's tweet on Deepak Chahar Performance). बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दीपक चाहर, रोहित शर्मा और बीसीसीआई को जीत पर बधाई. इतनी अधिक ओस में ऐसा करना आसान नहीं होता.'


सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण सहित कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों की रिएक्शन इस प्रकार रही..

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दीपक चाहर की ओर से असाधारण बॉलिंग, उन्होंने बेहद चतुराई से बॉलिंग की और अपने वेरिएशंस का अहम क्षणों में अहम विकेट हासिल करने में बेहतरीन इस्तेमाल किया.' वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)ने लिखा, 'टी20 के गेंदबाजों के तौर पर दीपक चाहर ने खुद को विकसित किया है, उससे बेहद प्रभावित हूं. उसमें नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता हमेशा से थी लेकिन बीच के और आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी के लिहाज से उसने काफी मेहनत की है. उसके पास अब काफी वेरिएशंस हैं और वह जानता हैं कि इन्हें कब इस्तेमाल करना है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला