India vs Bangladesh 2nd Test: मो शमी ने बताया, इस रणनीति का इस्तेमाल कर बल्लेबाज को दूंगा चकमा...

India vs Bangladesh 2nd Test: मो शमी ने बताया, इस रणनीति का इस्तेमाल कर बल्लेबाज को दूंगा चकमा...

Mohammed Shami आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं

खास बातें

  • 22 नवंबर से खेला जाना है दूसरा टेस्ट मैच
  • शमी बोले, गेंद की लैंग्थ में करेंगे लगातार बदलाव
  • जब बैट्समैन असहज दिखें तब बनाना होगा दबाव

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा. ईडन गार्डंस पर होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट (India vs Bangladesh, 2nd Test)में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेने को तैयार हैं. शमी ने कहा कि पिंक बॉल से होने वाले इस टेस्ट (Pink Ball Test)में बल्लेबाजों को चकमा देने के लिये वे गेंद की लैंग्थ में बदलाव करते रहेंगे. शानदार फॉर्म में चल रहे शमी (Mohammed Shami) ने इंदौर में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे. उनकी गेंदबाजी का बांग्लादेशी बल्लेबाज सहज होकर सामना नहीं कर पाए थे.

T10 League: Yuvraj Singh ने वेस्टइंडीज के प्लेयर को यूं सिखाई पंजाबी, देखें VIDEO

शमी ने स्टार स्पोटर्स पर नैरोलेक क्रिकेट लाइव पर कहा,‘गेंदबाजों को विकेट पर नजरें बनाये रखनी होगी. पिच धीमी होने पर मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और जब बल्लेबाज असहज नजर आये तो दबाव बनाना होगा. हमें लेंग्थ में लगातार बदलाव करते रहना होगा.' इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने इंदौर टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल को चेताया है कि बांग्लादेशी टीम आने वाले मैचों में उनके सामने बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा,‘वह (मयंक) टेस्ट क्रिकेट का मजा ले रहा है. यह उसका पहला साल है और उम्मीद है कि वह आगामी सत्र में भी लय कायम रखेगी लेकिन अब विरोधी टीम उसके खिलाफ अधिक तैयारी के साथ उतरेगी.'


भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने कहा कि भारत के पास संपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, 'कुछ टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और कुछ के पास अच्छे स्पिनर हैं लेकिन भारत के पास दो अच्छे स्पिनर और तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तो खेल भी नहीं रहे हैं यानी कुल मिलाकर आठ अच्छे गेंदबाज हैं और यही वजह है कि पिछले दो साल में भारत ने कई बार टीमों को आल आउट किया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला