बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 5 ओवर के बाद 30/1 भारत|

4.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|


4.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप फील्डर के ऊपर से गई तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Virat Kohli hits Taskin Ahmed for a 4! IND 30/1 (4.2 Ov). CRR: 6.92

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली स्पेशल!! विराट के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर शॉट लगाया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के ऊपर से सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Virat Kohli hits Taskin Ahmed for a 4! IND 26/1 (4.1 Ov). CRR: 6.24

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! दो गेंदों पर दस रन्स बटोर लिए| केएल राहुल के द्वारा लगाया गया बेहतरीन शॉट!!! इस शॉट से उनको थोड़ा बहित आत्मविश्वास ज़रूर मिलेगा| ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| फ्लैट गई ये बॉल गोली की रफ़्तार से सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: It's a SIX! KL Rahul hits Hasan Mahmud. IND 22/1 (3.5 Ov). CRR: 5.74

3.4 ओवर (4 रन) बढ़िया कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: KL Rahul hits Hasan Mahmud for a 4! IND 16/1 (3.4 Ov). CRR: 4.36

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने खोला अपना खाता| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

विराट कोहली अगले बल्लेबाज़...

3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पिछले ओवर में हसन ने ही रोहित का कैच ड्रॉप कर दिया था| तो अब हसन महमूद ने ही गेंदबाज़ी में आकर रोहित का शिकार कर लिया!!! रोहित शर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर गाइड किया| अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले को लगती हुई बॉल पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ पर खड़े फील्डर यासिर अली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 11/1 भारत| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: WICKET! Rohit Sharma c Yasir Ali b Hasan Mahmud 2 (8b, 0x4, 0x6). IND 11/1 (3.2 Ov). CRR: 3.3

3.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! एक और डॉट गेंद!! राहुल अभी भी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| सामने की तरफ खेलना चाहा लेकिन यहाँ भी गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो सका| महज़ एक रन इस ओवर से आये वो भी एक कैच ड्रॉप पर|

2.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! काफी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं तस्कीन| इस बार शरीर के अंदर लाइ बॉल जिसे बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर मोड़ दिया| कोई रन नहीं हो सका|

2.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम के हाथ से निकलता हुआ!!! रोहित शर्मा को 1 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर की ओर हवा में गई| फील्डर से वहां पर हुआ कैच ड्रॉप गेंदबाज़ काफी निराश दिखाई दिए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से बाहर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने गए और गेंद की लाइन से पूरी तरह बीट हो गए| बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 2 ओवर के बाद 10 बिना किसी नुकसान के भारत|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये लीजिये आ गया बड़ा शॉट!! केएल राहुल के बल्ले से शुरुआत हो चुकी है!!! इसके बाद अब राहुल में अब काफी आत्मविश्वास आ गया होगा!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतरीन संपर्क बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| अब यहाँ से इस बल्लेबाज़ के लिए चीज़ें ठीक हो सकती हैं| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: It's a SIX! KL Rahul hits Shoriful Islam. IND 10/0 (1.5 Ov). CRR: 5.45

1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला| एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सके राहुल!!! लेग स्टंप पर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

1.2 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने डिफेंड कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से शोरिफुल इस्लाम आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ केएल राहुल ने अपना खाता खोला!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|

0.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंदबाज़ी अभी तक तस्कीन अहमद के द्वारा देखने को मिली है!!! लगातार चार गेंद राहुल को डॉट कराने में कामयाब हो गए हैं!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और लीव!! छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

0.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बांग्लादेश की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ बांग्लादेश के लिए पहला ओवर लेकर तस्कीन अहमद तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए इरफ़ान पठान ने बताया कि पिच पर घांस है जिसके कारण यहाँ पर बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी| आगे इरफ़ान ने कहा कि यहाँ सामने की बाउंड्री काफी बड़ी है| जाते-जाते बोले कि इस पिच पर हमें ज़्यादा से ज़्यादा रन्स बनते हुए दिखाई देंगे|

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्द्क हुसैन, नूरुल हसन (विकेट कीपर), तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

टॉस गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाजी करने को देख रहे थे| ये एक अच्छी विकेट लग रही है और हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| आगे कहा कि मैदान के साथ-साथ मौसम भी काफी अच्छा है क्रिकेट के लिए| टीम में एक बदलाव हुआ है, अक्षर पटेल आये हैं दीपक हूडा की जगह|

टॉस जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच में नमी है और हम उसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं| आगे शाकिब ने कहा कि हमने इस मैच के लिए काफी तैयारी की है और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि भारत को कम से कम रनों पर रोका जाए| जाते-जाते शाकिब अल हसन ने बताया कि हमने टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, बांग्लादेश ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

मैच अपडेट - दोस्तों इस मुकाबले से पहले इसी मैदान पर हुए मैच में नीदरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में हमारे साथ जहाँ भारत और बांग्लादेश के बीच एडीलेड के मैदान पर महामुकाबला होने जा रहा है| ग्रुप 2 का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है| जो जीतेगा आगे की तरफ बढ़ जाएगा| एक ओर जहाँ भारतीय टीम जीत हासिल करते हुए सेमी फ़ाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी| वहीँ बांग्लादेश की टीम जीत की हर मुमकिन कोशिश करती हुई नज़र आयेगी| अब बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में तो एक तरफ भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ उनकी टीम के और भी ख़तरनाक बल्लेबाज़ विराट कोहली, स्काई और हार्दिक पंड्या अपने बल्ले से टीम के लिए अहम किरदार पेश करने की कोशिश करेंगे| वहीँ दूसरी ओर बांग्लादेश टीम को कप्तान शाकिब अल हसन, नजमुल होसैन, सौम्य सरकार और लिटन दास से काफी उम्मीदे होंगी| ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मैच में आनंद काफी आने वाला है| तो दोस्तों तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले का पूरा मज़ा उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

…मैच डे...