
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. ऐसे में अब खबर ये है कि रोहित की चोट ठीक हो रही है और वो दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में यदि रोहित दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनके बदले कौन सा खिलाड़ी होगा जो दूसरे टेस्ट में भारतीय इलेवन (India Playing XI) से बाहर होगा. इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रिएक्ट किया है. जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए अपनी राय रखी है.
जाफर ने कहा कि, 'पुरानी कहावत है कि जब बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर गेंदबाजों को ड्रॉप कर दिया जाता है, इसलिए एक गेंदबाज को कम करके एक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है. जाफऱ ने आगे कहा कि, मेरे हिसाब से एक स्पिनर को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है.
वसीम ने आगे कहा, ' गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जमाया है, ऐसे में उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाएगा. गिल मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर गिल को पांचवें नंबर पर खिलाया जाता है तो फिर वो उनके सही जगह होगी.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, 'अश्विन और अक्षर पटेल में से किसी एक को रोहित के आने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. अश्विन ने पहली पारी के दौरान विकेट नहीं ले पाए थे. वहीं, अक्षऱ भी प्रभाव नहीं डाल पाए हैं. ऐसे में यदि मैनेजमेंट रोहित को शामिल करता है और गेंदबाज को बाहर करने के बारे में सोचता है तो वो शायद अक्षर हो सकते हैं'.
ये भी पढ़े-
Watch: पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने मनाया जश्न, पूर्व कप्तान की खुशी देखकर फैन्स भी गदगद
Ind vs Ban: रोहित की दूसरे टेस्ट में वापसी की खबर, फैंस ने उठाया यह बड़ा सवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं