
शनिवार को टीम इंडिया ने नसाऊ काउंटी इंटरेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (Ind vs Ban warm-up) के खिलाफ खेला गया इकलौता अभ्यास मैच 60 रन से जीतकर वातावरण की जरुरी सौंध, पिच के अहसास के अलावा कई बातें हासिल कर लीं, लेकिन प्रबंधन ने अपनी रणनीति से फैंस को तब चौंका दिया, जब टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी शुरू करने क्या उतरे कि यह चर्चा का विषय बन गया. फैंस चौंक गए कि यशस्वी जायसवाल (Yasahsvi Jaiswal) को बाहर क्यों बैठाया गया, तो वहीं पूर्व क्रिकेटरों की बयान भी इस विषय पर आने शुरू हो गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में सभी उम्मीद कर रहे थे कि जायसवाल को पिच पर समय बिताने का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो जाहिर कि सभी चौंकेंगे भी, तो नए नजरिए से प्लानिंग को भी देखेंगे
यह भी पढ़ें:
टीम प्रबंधन ने लगाई मांजरेकर की सोच पर मुहर, संजय ने बताया कि क्यों जायसवाल रहें XI से बाहर
इसी विषय पर पूर्व क्रिकेटर और शास्त्री के दौर में सहायक कोच रहे संजय बांगड़ ने कहा कि हो सकता है विश्व कप में जायसवाल को फाइनल XI में रखना प्रबंधन की प्लानिंग में शामिल न हो. शायद यही वजह है कि उन्हें वॉर्म-अप मैच में नहीं खिलाया गया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली के रोहित के साथ पारी की शुरू करने की उम्मीद है जायसवाल के लिए इलेवन में कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन ने ऐसी दिशा में जाने का फैसला किया है, जहां जायसावल पहला मैच नहीं खेलेंगे. अगर जायसवाल टीम की प्लानिंग में होते, तो प्रबंधन उन्हें जरूर इस मैच में खिलाता. अब जबकि जायसवाल नहीं खेलेंगे, तो जाहिर है कि विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे.
बांगड़ ने यह भी कहा कि रोहित और विराट दोनों ही बहुत ही ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज हैं और दोनों मैच विनर है. मुझे भरोसा है कि लेफ्ट-आर्म स्पिनर दोनों को शुरुआत में ही परेशान नहीं करेंगे. वहीं, आप यह न भूलें कि हाल ही में विराट कोहली कितनी प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. हर नंबर पर विराट ने बल्ले से आग उगली है. आईपीएल में सात सौ से ऊपर का आंकड़ा इस बात का साफ प्रमाण है.
पूर्व सहायक कोच ने कहा कि ये स्तरीय बल्लेबाज हैं. और यह कोई अनिवार्य बात नहीं हैा कि ये लेफ्ट-आर्म स्पिनरों के खिलाफ रन नहीं बना सकते. ये बल्लेबाज ढेरों रन बना चुके हैं. जिस तरह पिच ने अभी तक बर्ताव किया है, वह बताती है टीम कैसे सोचेगी. और इस बात में कोई संदेह नहीं कि विराट जिस भी नंबर पर खेलेंगे, वह रन बनाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं