India vs Bangladesh: बांग्लादेशी प्लेयर पर दिल्ली के प्रदूषण का 'खौफ', मॉस्क पहनकर की प्रैक्टिस...

India vs Bangladesh: बांग्लादेशी प्लेयर पर दिल्ली के प्रदूषण का 'खौफ', मॉस्क पहनकर की प्रैक्टिस...

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस की

खास बातें

  • दिल्ली में 3 नवंबर को होना है पहला टी20
  • बांग्लादेश टीम ने किया अभ्यास
  • भारत में दो टेस्ट मैच भी खेलेगा बांग्लादेश
नई दिल्ली:

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है. टी20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होगा जब दोनों देशों की टीम (India vs Bangladesh 1st T20)दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेगी. प्रदूषण के कारण देश की राजधानी दिल्ली की हवा 'जहरीली' हो चुकी है, इसका असर बांग्लादेशी प्लेयर्स (Bangladesh Player)पर भी दिखा. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने गुरुवारको अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, इस दौरान लिटन दास (Liton Das)पॉल्यूशन मॉस्क पहनकर अभ्यास करते नजर आए.

गौरतलब है कि दीवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कुछ पर्यावरण विशेषज्ञों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कप्तान सौरव गांगुली को पत्र लिखकर दिल्ली का किसी और स्थान शिफ्ट करने का आग्रह किया है. इस बीच, सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली का मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.  सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम बुधवार को भारत पहुंची.  बांग्लादेश की टी-20 टीम के कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah)ने कहा है कि भारत दौरे पर शाकिब हल हसन (Shakib Al Hasan) की गैर मौजूदगी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी.उन्होंने कहा, "शाकिब की गैर मौजूदगी हमारे लिए प्रेरणा का काम करेगी. देश के लिए खेलने से बड़ा सम्मान कोई नहीं है. मुझ पर कप्तानी की जिम्मेदारी है और मैं अपनी ओर से इसमें अपना सबकुछ दूंगा." कप्तान ने हालांकि माना कि यह दौरा कठिन होगा. उन्होंने कहा, "आंकड़े झूठ नहीं बोलते. यह कठिन दौरा है लेकिन नामुमकिन नहीं. हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे."


बांग्लादेश टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम

3 नवंबर, रविवार: पहला टी20इंटरनेशनल (दिल्ली)
7 नवंबर, गुरुवार: दूसरा टी20इंटरनेशनल (राजकोट)
10 नवंबर, रविवार: तीसरा टी20इंटरनेशनल (नागपुर)
14 से 18 नवंबर: पहला टेस्ट मैच (इंदौर)
22 से 26 नवंबर: दूसरा टेस्ट मैच (कोलकाता)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला