
कोलकाता का ईडन गार्डंस (Eden Gardens,Kolkata) शुक्रवार को उस समय अहम लम्हे का साक्षी बनेगा जब भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच (India vs Bangladesh, 2nd Test) खेला जाएगा. यह न केवल भारत में होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा बल्कि दोनों देशों के लिए भी दूधिया रोशनी में टेस्ट खेलने का यह पहला अवसर होगा. मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मीडिया से बात करते हुए इसे ऐतिहासिक अवसर बताया. उन्होंने कहा, 'पिंक बॉल टेस्ट हमारे लिए चुनौती है लेकिन इसके साथ ही यह रोमांचक भी होगा. यह ऐतिहासिक अवसर है.' उन्होंने कहा कि मैं दूसरी टीम या बोर्ड की ओर से नहीं कह सकता लेकिन पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट को बेहतर बनाने के मसले पर हमारी बात हो रही थी.
पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 'पिंक बॉल' क्रिकेट से जुड़े 10 खास Records..
कोलकाता में होने वाला यह ऐतिहासिक टेस्ट, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) इस समय 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. इंदौर में हुआ सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 130 रन के विशाल अंतर से जीता था. इसके साथ ही विराट ने पिंक बॉल से टेस्ट खेलने की चुनौती के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'पिंक बॉल के साथ हमारे फील्डिंग सेशन चुनौतीपूर्ण रहे हैं. लोगों को हैरानी होगी कि पिंक बॉल से फील्डिंग करना मुश्किल होता है. स्लिप पर फील्डिंग करते हुए तो गेंद हाथ पर जोर से लगती है. यहां तक कि बाउंड्री से थ्रो करते हुए भी फील्डर्स को अतिरिक्त् प्रयास की जरूरत महसूस होती है.'
आंद्रे रसेल ने इस खास अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ..
पहला डे-नाइट टेस्ट मैच नवंबर 2015 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इसके चार साल बाद टीम इंडिया अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team)ने अब तक सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. मजे की बात यह है कि डे-नाइट टेस्ट में उसका सफलता का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. अपने सभी डे-नाइट टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की है.
वीडियो: डे-नाइट टेस्ट को लेकर यह बोले विराट कोहली