India vs Bangladesh 1st Test Day 1: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

Ind Vs Ban: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आसान समर्पण कर दिया और 58.3 ओवर में 150 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट आई. भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 86 रन है.

India vs Bangladesh 1st Test Day 1: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

Ind Vs Ban: पहले टेस्ट के पहले दिन ने टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है (फोटो: ट्विटर)

India vs Bangladesh 1st Test Day 1: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (India vs Bangladesh 1st Test)  के पहले दिन ही विराट कोहली की टीम इंडिया 'ड्राइविंग सीट' पर है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आसान समर्पण कर दिया और 58.3 ओवर में 150 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट आई. भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि उमेश यादव, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो विकेट हासिल हुए. जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय भारत की पहली पारी का स्कोर एक विकेट खोकर 86 रन है. मयंक अग्रवाल 37 (81 गेंद, छह चौके )और चेतेश्वर पुजारा 43 रन (61 गेंद, सात चौके) बनाकर क्रीज पर थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 72 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के स्कोर से केवल 64 रन पीछे है और उसके9 बल्लेबाज आउट होने बाकी है. मतलब साफ है, बांग्लादेश टीम मुश्किल में फंस चुकी है.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच के पहले दिन आज बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. टी20 सीरीज में 'रेस्ट' के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट सीरीज में वापसी की है.विराट की वापसी से उत्साहित टीम इंडिया की नजर एक और 'क्लीन स्वीप' पर टिकी हुई है. भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज एकतरफा अंतर से जीती है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. टेस्ट क्रिकेट के स्तर के हिसाब से बात करें तो मोमिनुल हक की कप्तानी वाली भारतीय टीम के आसपास भी नहीं ठहरती. भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम हैं जबकि बांग्लादेश का स्थान 9वां है. अनुभवी तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में सीरीज में हार बचाना बांग्लादेश के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा.

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

India vs Bangladesh 1st Test Match Day 1 from Holkar Cricket Stadium,Indore
 




Nov 14, 2019 17:04 (IST)
India vs Bangladesh: पहले दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया 86/1
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर में एक विकेट पर 86 रन है. मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Nov 14, 2019 16:58 (IST)
मयंक अग्रवाल का कैच छूटा
24वें ओवर में मयंक अग्रवाल को जीवनदान मिला. 'गुनहगार' रहे इमरुल कायस जिन्होंने अबु जायद की गेंद पर पहले स्लिप में आसान कैच टपकाया. जायद के 'जले पर नमक' छिड़कते हुए मयंक ने ओवर में चौका जड़ दिया.
Nov 14, 2019 16:24 (IST)
भारत vs बांग्लादेश: इबादत के ओवर में पुजारा ने लगाए दो चौके
अगले ओवर में पुजारा के निशाने पर तेज गेंदबाज इबादत हुसैन रहे.इस ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए. वे आक्रामक अंदाज में खेलने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल से भी आगे निकल गए थे. 15.4 ओवर में भारतीय टीम 50 रन के पार पहुंची
Nov 14, 2019 16:18 (IST)
India vs Bangladesh: ताइजुल के खिलाफ हमलावर पुजारा
पारी के 15वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल के खिलाफ हमलावर तेवर दिखाते हुए तीन चौके जड़ दिए. ओवर की दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर ये चौके जड़े.
Nov 14, 2019 16:05 (IST)
ड्रिंक्स! टीम इंडिया का स्कोर 32/1
आखिरी सेशन के ड्रिंक ब्रेक के समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 32 रन था. मयंक और पुजारा, दोनों 13-13 रन बनाकर क्रीज पर थे.
Nov 14, 2019 16:00 (IST)
पुजारा ने जड़ा चौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज चेतेश्वर पुजारा के लिए कोई खास नहीं रही थी.उन्होंने अपना पहला चौका ताइजुल की गेंद पर पारी के 11वें ओवर में लगाया.उन्होंने क्रीज से स्टेप आउट कर ऑफ साइड पर यह बाउंड्री लगाई.
Nov 14, 2019 15:39 (IST)
रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका
रोहित शर्मा (6) रंग में नजर नहीं आए. अबू जायद की गेंद खड़े होकर खेलने की कोशिश में वे लिटन दास को कैच थमा बैठे.

Nov 14, 2019 15:23 (IST)
रोहित शर्मा ने खाता खोला
पहले तीन ओवर मयंक अग्रवाल ने खेले. चौथे ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला.
Nov 14, 2019 15:09 (IST)
टीम इंडिया की बैटिंग शुरू, मयंक और रोहित क्रीज पर
बांग्लादेश के 150 रन के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरू.  मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर. पहले ओवर में मयंक के चौके सहित 5 रन बने.
Nov 14, 2019 14:55 (IST)
बांग्लादेश टीम का आसान समर्पण, 150 पर आउट
बांग्लादेश की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने किया समर्पण. पूरी टीम 150 रन पर ढेर. आखिरी विकेट इबादत हुसैन के रूप में उमेश यादव के खाते में गया. शमी ने 3 विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा, अश्विन और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए.
Nov 14, 2019 14:50 (IST)

Nov 14, 2019 14:47 (IST)
बांग्लादेश की पारी अंत के करीब, 9वां विकेट गिरा
बांग्लादेश का नौवां विकेट ताइजुल इस्लाम के रूप में गिर गया है. वे जडेजा और विकेटकीपर साहा की जुगलबंदी का शिकार होकर रन आउट हुए.
Nov 14, 2019 14:39 (IST)
भारत vs बांग्लादेश: हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए शमी
शमी के अगले ओवर की पहली गेंद ताइजुल इस्लाम ने सावधानी से खेली और उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका नहीं दिया.

Nov 14, 2019 14:35 (IST)

Nov 14, 2019 14:33 (IST)
टी ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर लिटन आउट
चाय के बाद पहली ही गेंद पर लिटन दास (21) आउट. ईशांत शर्मा ने उन्हें स्लिप में विराट कोहली से कैच कराया.
Nov 14, 2019 14:22 (IST)
चायकाल के ठीक पहले शमी का कमाल

Nov 14, 2019 14:18 (IST)
चाय के समय बांग्लादेश का स्कोर 140/7
चाय के समय तक बांग्लादेश की पारी सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. शमी ने लगातार गेंदों पर रहीम और मेहदी को आउट किया. टीब्रेक के बाद उत्सुकता इस बात पर होगी कि वे हैट्रिक पूरी कर पाते है या नहीं.

Nov 14, 2019 14:16 (IST)

Nov 14, 2019 14:14 (IST)
India vs Bangladesh: गोल्डन डक पर आउट मेहदी, हैट्रिक पर शमी
शमी ने अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को lbw कर दिया. यह उनके ओवर की आखिरी गेंद थी. अगले ओवर में वे हैट्रिक पर होंगे.
Nov 14, 2019 14:09 (IST)
बांग्लादेश की उम्मीदें टूटीं, रहीम 43 रन बनाकर आउट
शमी हाल के समय में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रहीम और लिटन दास के रूप में बांग्लादेश की आखिरी स्थापित जोड़ी की साझेदारी को तोड़ा. शमी की गेंद बोल्ड हुए रहीम (43). अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
Nov 14, 2019 14:06 (IST)
रहीम पर टिकीं बांग्लादेश की उम्मीदें
मोमिनुल और महमुदुल्ला के आउट होने के बाद बांग्लादेश की उम्मीदें काफी कुछ  मुशफिकुर रहीम पर टिकी हुई थीं. उनके साथ लिटन दास क्रीज पर हैं.
Nov 14, 2019 13:41 (IST)
46 ओवर बाद आक्रमण पर आए रवींद्र जडेजा
आमतौर पर ऐसा कम ही होता है कि रवींद्र जडेजा 46 ओवर के बाद आक्रमण पर लाए जाएं. इंदौर में यही आए. पारी के 47वें ओवर में उन्हें आक्रमण पर लाया गया.
Nov 14, 2019 13:38 (IST)
रविचंद्रन अश्विन का जवाब नहीं
Nov 14, 2019 13:34 (IST)
India vs Bangladesh: अश्विन को एक और कामयाबी, महमुदुल्ला आउट
रविचंद्रन अश्विन भारत के विकेट पर बेहद घातक हैं. उनकी गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज महमुदुल्ला (10)समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए.
Nov 14, 2019 13:32 (IST)

Nov 14, 2019 13:31 (IST)
घरेलू मैदान पर अश्विन के 250 विकेट पूरे
मोमिनुल को आउट करके अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 250 विकेट पूरे किए. कुंबले और हरभजन के बाद वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे बॉलर हैं.
Nov 14, 2019 13:21 (IST)
भारत vs बांग्लादेश: ड्रिंक्स ब्रेक पर बांग्लादेश 106/4
ड्रिंक्स ब्रेक के समय बांग्लादेश का स्कोर 41 ओवर में 106 रन. रहीम और महमुदुल्ला क्रीज पर हैं. दूसरे सेशन के दौरान शमी मैदान से बाहर रहे और शुभमन गिल उनकी जगह फील्डिंग करते नजर आए.

Nov 14, 2019 13:11 (IST)
बांग्लादेश के 100 रन पूरे
लड़खड़ाते हुए बांग्लादेश टीम 100 रन तक पहुंच गई है. कप्तान मोमिनुल की जगह आए महमुदुल्ला ने अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर टीम को सैकड़े तक पहुंचाया.
Nov 14, 2019 13:06 (IST)

Nov 14, 2019 13:01 (IST)
India vs Bangladesh: अश्विन ने मोमिनुल को आउट किया
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश का चौथा विकेट मोमिनुल हक (37) की डिफेंस को भेदा.  उनकी बेहतरीन गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान बोल्ड हुए.
Nov 14, 2019 12:51 (IST)
Nov 14, 2019 12:49 (IST)
अश्विन के खिलाफ रहीम का आक्रामक रुख
अश्विन की गेंद पर मिले जीवनदान के बाद रहीम इस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक मूड में दिखे. पारी के 34वें ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर अश्विन को छक्का और चौका लगाया. बांग्लादेश के स्कोर 100 रन की ओर बढ़ रहा था.
Nov 14, 2019 12:22 (IST)
फील्डिंग में रहाणे का बुरा दिन, फिर छूटा कैच
लंच के बाद दूसरे ही ओवर में मुशफिकुर रहीम का कैच रहाणे से छूटा. अश्विन की बेहतरीन गेंद बाउंस के साथ रहीम के बल्ले का किनारा लेकर निकला लेकिन रहाणे रिएक्ट करने में सुस्त साबित हुए मौका हाथ से गया.
Nov 14, 2019 12:16 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी पर बांग्लादेश की पारी का बहुत कुछ दारोमदार होगा.
Nov 14, 2019 11:45 (IST)
पहले सेशन में बांग्लादेश में गंवाए तीन विकेट
Nov 14, 2019 11:35 (IST)
लंच के समय बांग्लादेश 63/3
लंच के समय बांग्लादेश की पहली पारी का स्कोर 26 ओवर में तीन विकेट खोकर 63 रन है. मोमिनुल हक 22 और मुशफिकुर रहीम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. इंदौर टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा.
Nov 14, 2019 11:26 (IST)
50 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर
मोमिनुल की गेंद पर फिर चौका. यह शॉट भी मोमिनुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बाउंड्री तक पहुंचा. 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश 50 के पार.
Nov 14, 2019 11:24 (IST)
उमेश को लगे लगातार दो चौके
22वें ओवर में उमेश यादव ने मोमिनुल हक को लगातार दो चौके लगाए. हालांकि इन दोनों शॉट में विश्वास की झलक नहीं थे और बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री तक पहुंचे.
Nov 14, 2019 11:05 (IST)
मिथुन भी आउट, बांग्लादेश को तीसरा झटका
बांग्लादेश के विकेट गिरने का क्रम जारी. मोहम्मद शमी ने मिथुन को एलबीडब्ल्यू किया. तीन विकेट गंवाकर बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही है.
Nov 14, 2019 10:57 (IST)
मोमिनुल को मिला जीवनदान
पारी के 17वें ओवर में मोमिनुल खुशकिस्मत रहे. अश्विन की गेंद पर उनका मुश्किल कैच टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक अजिंक्य रहाणे से छूटा.
Nov 14, 2019 10:47 (IST)
पहले घंटे के बाद आक्रमण पर अश्विन
14 ओवर के बाद विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया. गेंद को काफी फ्लाइट करके वे बल्लेबाजों को ललचाने की कोशिश कर रहे थे. ओवर में दो रन बने.
Nov 14, 2019 10:44 (IST)
कप्तान मोमिनुल हक बाल-बाल बचे
उमेश की गेंद पर मोमिनुल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. कप्तान विराट ने रिव्यू लिया, थर्ड अम्पायर ने फैसला बांग्लादेश के पक्ष में दिया.

Nov 14, 2019 10:37 (IST)
पहले ड्रिंक ब्रेक पर बांग्लादेश का स्कोर 19/2
पहले घंटे में 13 ओवर हुए और बांग्लादेश ने महज 19 रन जोड़े. इस दौरान टीम ने दोनों ओपनर के विकेट गंवाए.
Nov 14, 2019 10:34 (IST)
उमेश यादव को पहली आधिकारिक वॉर्निंग
डेंजर जोन पर दौड़ने के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंपायर पहली वॉर्निंग मिली. देखना होगा कि इससे उनकी गेंदबाजी की लय प्रभावित होती है या नहीं.
Nov 14, 2019 10:20 (IST)
10 ओवर के बाद बांग्लादेश की पहली पारी का स्कोर दो विकेट खोकर 13 रन है.
Nov 14, 2019 10:17 (IST)
ऋद्धिमान साहा की बड़ी उपलब्धि
शादमन इस्लाम को ईशांत शर्मा की गेंद पर कैच करके विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 शिकार पूरे किए. बांग्लादेश की शुरुआत बिगड़ी. मोहम्मद मिथुन और कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर.
Nov 14, 2019 10:11 (IST)
Nov 14, 2019 10:06 (IST)
अब ईशांत की बारी, शादमन को आउट किया
शादमन इस्लाम (6)आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज. ईशांत शर्मा ने विकेटकीपर साहा से कैच कराया.
Nov 14, 2019 10:00 (IST)
उमेश यादव ने दिलाई पहली कामयाबी
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. इमरुल कायस 6 रन बनाकर आउट हुए.
Nov 14, 2019 09:52 (IST)
शादमन ने लगाया बांग्लादेश की पारी का पहला चौका
Nov 14, 2019 09:40 (IST)
बांग्लादेश की खामोश शुरुआत
उमेश यादव ने भारत की गेंदबाजी की शुरुआत की. दूसरे छोर से उमेश यादव को आक्रमण पर लाया गया. पहले तीन ओवर में मेहमान टीम का खाता नहीं खुल पाया है.
Nov 14, 2019 09:32 (IST)
बांग्लादेश की बैटिंग शुरु. शादमन इस्लाम और इमरुल कायस हैं क्रीज पर.
Nov 14, 2019 09:27 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..

Nov 14, 2019 09:18 (IST)
पिच रिपोर्ट: सुनील गावस्कर के अनुसार,  पिच काफी अच्छी दिखाई दे रही है और घास भी है. नई बॉल से गेंदबाजों को मदद मिलेगी. मुरली कार्तिक की राय है कि स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न मिलेगा.
Nov 14, 2019 09:15 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
बांग्लादेश: इमरुल कायस, शादमान इस्लाम, मो. मिथुन मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, लिटन दास, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, अबु जायद और इकादत हुसैन.
भारत: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा.
Nov 14, 2019 09:01 (IST)
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
Nov 14, 2019 08:53 (IST)
बांग्लादेश का सामना करने के लिए टीम इंडिया तैयार. टीम इंडिया की कोशिश क्लीन स्वीप करके आईसीस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने अंकों की संख्या को और ऊंचाई प्रदान करने की होगी.