India vs Bangladesh 1st Test Day 3: पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से रौंदा

Ind vs Ban 1st Test Day 3: दोनों सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और नियमित अंतराल पर उसके विकेटों का गिरना जारी रहा. बांग्लादेश ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों सिर्फ 44 रन पर ही गंवा दिया.

India vs Bangladesh 1st Test Day 3: पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से रौंदा

Ind vs Ban 1st Test Day 3: मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की

Ind vs Ban 1st Test Day 3: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम विराट ने मेहमानों को पारी और 130 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया.चायकाल के करीब एक घंटे के भीतर ही बांग्लादेश की पारी 69.2 ओवरों में 213 रन बनाकर आउट हो गई. भारत से पहली पारी में 343 रनों के विशाल स्कोर से पिछड़े बांग्लादेश ने सुबह बैटिंग करना शुरू किया, तो शुरुआत उसकी खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और नियमित अंतराल पर उसके विकेटों का गिरना जारी रहा. बांग्लादेश ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों सिर्फ 44 रन पर ही गंवा दिया. पारी के छठे ओवर में ही उमेश यादव ने इमरुल काएस (6) की बैट और पैड के बीच से गिल्लियां बिखेर कर बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ी, तो थोड़ी ही देर बाद दूसरे ओपनर शदमन इस्लाम को ईशांत शर्मा ने चलता कर दिया. उसकी तरफ से मुश्फिकुर रहीम (64) और निचले क्रम में  लिटन दास (35) और मेहदी हसन (38) ही कुछ देर शमी एंड कंपनी के आगे जूझने की हिम्मत जुटा सके. भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा चार, अश्विन ने तीन, उमेश यादव ने दो और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाया. मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

वहीं दूसरे दिन की बात करें, तो  स्टंप्स के समय भारत की पहली पारी का स्कोर 6 विकेट पर 493 रन था. रवींद्र जडेजा 60 रन (76 गेंद, छह चौके और दो छक्के) और उमेश यादव 25 रन (10 गेंद, एक चौका और तीन छक्के) बनाकर क्रीज पर थे. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे यानी भारत की पहली पारी के आधार पर बढ़त 343 रन की बढ़त हासिल की. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच के पहले दिन, गुरुवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.
 

India vs Bangladesh 1st Test Match Day 3 from Holkar Cricket Stadium,Indore




Nov 16, 2019 15:40 (IST)
भारत ने बांग्लादेश को हराया
69.2 ओवर में इबादत हुसैन अश्विन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में उमेश यादव के हाथों लपक गए. इसी के साथ भारत ने पारी व 130 रनों से टेस्ट जीत लिया
Nov 16, 2019 15:31 (IST)
बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा
भारत जीत से एक विकेट दूर, मुश्फिकुर रहीम को अश्विन ने आउट किया
Nov 16, 2019 15:26 (IST)
बांग्लादेश को आठवां झटका
66.3 तईजुल इस्लमाम को शमी ने किया आउट. उठती हुई गेंद नहीं झेल सके. साहा ने लपका

Nov 16, 2019 14:39 (IST)
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
चाय के बाद के पहले ही ओवर में उमेश यादव ने मेहती हसन की गिल्लियां बिखेर दीं. सातवां विकेट गिर गया 
Nov 16, 2019 14:22 (IST)
चाय पर बांग्लादेश 6 पर 152
चाय के समय बांग्लादेश पारी की हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है. अभी भी उसे इससे बचने के लिए यहां से 152 रन और बनाने हैं 
Nov 16, 2019 14:14 (IST)
पचास रन की साझेदारी

सातवें विकेट के लिए मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन ने 50 रन जोड़े, मुश्फिकुर रहीम अर्द्धशतक जड़कर नाबाद
Nov 16, 2019 14:07 (IST)
आक्रमण में बदलाव
दोनों छोर से तेज गेंदबाज कर रहे हैं बॉलिंग. शमी और उमेश यादव का इस्तेमाल
Nov 16, 2019 13:28 (IST)
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
39.2 ओवर में अश्विन ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन अंदाज में लिटन दास का कैच लपका. लिटन बना सके सिर्फ 35 रन 
Nov 16, 2019 12:34 (IST)
बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा
26.3 ओवर में शमी की गेंद पर महमूदुल्लाह स्लिप में रोहित के हाथों लपके गए. बनाए सिर्फ 15 रन 
Nov 16, 2019 12:16 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू हुआ, बांग्लादेश पर पारी की हार का खतरा बरकरार
Nov 16, 2019 11:39 (IST)
लंच पर बांग्लादेश 4 पर 60 रन
बांग्लादेश के लिए पारी की हार टालना बड़ी चुनौती, लंच के समय अभी 283 रन पीछे 
Nov 16, 2019 11:06 (IST)
कैच छूट गया !
16.1 ओवर में मोहम्मद शमी की  गेंद पर दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने मुश्फिकुर रहीम का आसान कैच टपका दिया. दस में ऐसे नौ कैच रोहित आसानी से पकड़ लेंगे.
Nov 16, 2019 10:55 (IST)
शमी को पुल करने की कोशिश में मयंक के हाथों लपके गए मिथुन,  18 रन ही बना सके 
Nov 16, 2019 10:45 (IST)
बांग्लादेश को तीसरा झटका
मोहम्मद शमी ने कप्तान मोमिनुल को चलता किया, 7 रन बना सके 
Nov 16, 2019 10:40 (IST)
क्या उबर पाएगा बांग्लादेश?
एक घंटे के खेल के बाद बांग्लादेश 2 पर 33 रन
Nov 16, 2019 10:20 (IST)
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बिगड़ी
शरमद भी इरमुल की तरह बोल्ड हो गए
Nov 16, 2019 10:11 (IST)
बांग्लादेश को दूसरा झटका
शदमन इस्लाम को ईशांत शर्मा ने बोल्ड किया, 6 रन ही बना सके
Nov 16, 2019 09:58 (IST)
भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट, तीसरा दिन
IND vs BAN 1st Test Day 3: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, इमरुल काएस के 6 रन
Nov 16, 2019 09:32 (IST)
भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट, तीसरा दिन
तीसरे दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश पर कसा हुआ है शिकंजा