India vs Australia Test Series का पहला मैच खेला जाएगा डे-नाइट, वनडे औऱ टी-20 सीरीज का ऐलान

India Tour of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा

India vs Australia Test Series का पहला मैच खेला जाएगा डे-नाइट, वनडे औऱ टी-20 सीरीज का ऐलान

India Tour of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा

खास बातें

  • India vs Australia Test Series का पहला मैच खेला जाएगा डे-नाइट
  • 17 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच एडीलेड में डे-नाइट खेला जाएगा
  • 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी

India Tour of Australia 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार एडीलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा. भारत का यह विदेश में गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच हो सकता है. ऐसा लगता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निवेदन को स्वीकार कर लिया है.

IPL 2020: CSK के खिलाफ मैच से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर, विदेशी तेज गेंदबाज IPL से हुआ बाहर

तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से होगा जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा. समझा जा रहा है कि भारत टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. वनडे मैच संभवत: 26, 28 और 30 नवंबर को ब्रिसबेन जबकि टी20 मुकाबले एडीलेड ओवल में चार, छह और 8 दिसंबर को खेले जाएंगे.


बता दें कि इस समय आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है, जिसका फाइनल 10 नवंबर को होगा. आईपीएल के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ यूएई से सीधे ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज ब्रिसबेन में खेला जाएगा तो वहीं दोनों टीमें एडिलेड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. कोरोना काल में यह पहला टेस्ट सीरीज होगा जब भारत की टीम खेलेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​