ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी...

वहीँ पहले एबॉट तो फिर एगर भी बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| अंत में मिचेल स्टार्क (10) ने एडम ज़म्पा (10) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 269 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के हाथ 2-2 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम जीत हासिल करते हुए इस वनडे सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाती है? तो तैयार हो जाइये रन चेज़ का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|


ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी तभी मार्कस स्टोइनिस (25) ने कैरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 190 के पार ले गए| हालाँकि फिर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टोइनिस ने अपना विकेट गंवा दिया| वहीँ फिर कुलदीप ने आकर एलेक्स कैरी (38) का काम तमाम कर दिया| हालाँकि फिर शॉन एबॉट (26) ने एश्टन एगर (17) के साथ मिलकर कुछ देर क्रीज़ पर बिताया और बाउंड्री लगाते हुए स्कोर बोर्ड को 240 के पार ले गए|

जिसके बाद स्मिथ का भी विकेट हार्दिक ने ही लिया और कमाल तो तब हुआ जब ख़तरनाक दिख रहे मिचेल मार्श (47) को भी हार्दिक ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| ऐसे में टॉप तीन बल्लेबाजों को हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाने हुए मेहमान टीम की कमर तोड़ दी| जिसके बाद मैदान पर आए डेविड वॉर्नर (23) ने लबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे आगे की ओर ले जाने लगे| तभी कुलदीप ने आकर पहले वॉर्नर की पारी का अंत किया कुछ देर बाद ही मार्नस लबुशेन (28) का भी शिकार कर लिया|

कुलदीप और हार्दिक की जोड़ी ने किया मेहमान टीम के बल्लेबाजों का काम तमाम!! 269 रनों पर हुई स्मिथ की सेना ऑल आउट!!! स्टोइनिस और कैरी के द्वारा की गई 58 रनों के महत्वपूर्ण साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई स्मिथ की सेना ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ की| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन्स जोड़े| इसी बीच भारतीय कप्तान ने हार्दिक पंड्या के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने आते ही मेहमान टीम को ट्रैविस हेड (33) के रूप में पहला झटका दिया|

48.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड मोहम्मद सिराज| कुल 6 गेंद पहले ही ऑस्ट्रेलियाई पारी 269 रनों पर हुई ऑल आउट| भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा गया है| सिराज के खाते में गई दूसरी विकेट| 10 के स्कोर पर स्टार्क को पवेलियन भेज दिया| बाउंसर डाली गई गेंद| इस बार और उछाल के साथ बल्लेबाज़ के पास आई| पुल तो किया उसे लेकिन ताक़त नहीं लगा पाए| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आगे की तरफ भागते हुए जडेजा ने एक बेहतरीन डाईव लगाई और कैच लपका| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: WICKET! Mitchell Starc c Ravindra Jadeja b Mohammed Siraj 10 (11b, 0x4, 1x6). AUS 269/10 (49.0 Ov). CRR: 5.49

48.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! एलबीडबल्यू की अपील थी जिसे अम्पायर ने नकारा और लेग बाई का इशारा कर दिया|

48.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

48.3 ओवर (0 रन) इस बार सिराज द्वारा अच्छी वापसी| स्लोवर गेंद से बल्लेबाज़ को चौंका दिया|

48.2 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट!! मिड विकेट पर जडेजा थे लेकिन उनके ऊपर से निकल गई गेंद और छह रन्स मिल गया| भारत को ये रन्स चुभ सकते हैं| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: It's a SIX! Mitchell Starc hits Mohammed Siraj. AUS 267/9 (48.2 Ov). CRR: 5.52

48.1 ओवर (0 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला लेकिन गैप का मौका नहीं बन पाया|

47.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया जहां से दो रन हासिल हुआ|

47.5 ओवर (0 रन) एक और आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

47.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

47.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

47.2 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर इस वजह से गैप मिला और चौका निकल गया| रोहित खुश नहीं दिखे वहां पर| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: Adam Zampa hits Mohammad Shami for a 4! AUS 259/9 (47.2 Ov). CRR: 5.47

47.1 ओवर (1 रन) पड़कर अंदर आई गेंद| डिफेंड करने गए| अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

46.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार शरीर पर जा लगी गेंद| बल्लेबाज़ रन नहीं ले पाए|

46.5 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग डीप में फील्डर गिल द्वारा| अपने दाहिने तरफ भागते हुए दुल लेंथ डाईव लगाई और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| पुल शॉट इस गेंद पर खेला गया था जिसे रोक दिया गया|

46.4 ओवर (1 रन) लेग बाई का एक रन आएगा| बाउंसर डाली| बल्लेबाज़ उसे पुल लगाने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

46.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

46.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ऑस्ट्रेलिया का 250 रन पूरा हुआ| फुल बॉल को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

46.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

45.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

45.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| पैड्स से टकराने के बाद कीपर के दायें ओर से जा रही थी गेंद जिसे राहुल ने डाईव लगाकर रोक दिया| एक ही रन मिला|

45.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

45.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड मोहम्मद सिराज| 17 रन बनाकर एगर लौटे पवेलियन| सिराज के नाम पहली सफलता| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| एगर ने उसपर पुल शॉट लगाया लेकिन उछाल के ऊपर नहीं आ सके इस वजह से शॉट में ताक़त नहीं लग पाए| बड़ी बाउंड्री थी उस तरफ इस वजह से फील्डर के हाथों में चली गई गेंद| 247/9 ऑस्ट्रेलिया| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 3rd ODI: WICKET! Ashton Agar c Axar Patel b Mohammed Siraj 17 (21b, 0x4, 1x6). AUS 247/9 (45.3 Ov). CRR: 5.43

45.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार स्टार्क ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

मैच रिपोर्ट