भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी...

इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि जडेजा के हाथ 2 सफलता लगी| वहीँ हार्दिक और कुलदीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| इस दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग और कैचिंग भी कमाल रही जो कोलैप्स की एक बड़ी वजह थी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम इस 189 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस 188 रनों को डिफेंड करने में कामयाब होती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब रन चेज़ में पाने के लिए हमारे साथ|


हालाँकि दूसरे छोर से मिचेल मार्श (81) ने तबाड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और तेज़ी से अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में अभी सब कुछ मेहमान टीम के हक़ में ही चल रहा था कि जडेजा ने मार्श की आतिशी पारी का अंत करते हुए भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया| जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैक फुट पर चली गई और एक के बाद एक विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और मात्र 59 रनों के भीतर ही स्मिथ की सेना ने अपने 8 बल्लेबाजों को गंवा दिया| वहीँ एक समय स्मिथ एंड कम्पनी जो 300 से भी अधिक रनों तक पहुँचती हुई दिखाई दे रही थी| वो जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से महज़ 188 रनों पर ही सिमट गई|

भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 188 रनों पर ऑल आउट!! शमी की आंधी में तहस नहस हुई स्मिथ की सेना!!! भारत ने महज़ 59 रनों पर 8 विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े कोलैप्स की तरफ ढकेल दिया| मिचेल मार्श के द्वारा खेली गई 81 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई स्मिथ की पलटन को पहला झटका ट्रैविस हेड (5) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ (22) ने मार्श के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेज़ी से रन गति को बढ़ाने लगे| इसी दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की अहम साझेदारी हुई| ऐसे में फिर गेंदबाज़ी करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्मिथ का विकेट लेकर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया|

35.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड मोहम्मद सिराज| महज़ 188 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलियाई टीम| कमाल की वापसी भारतीय गेंदबाजों द्वारा| तीसरी सफलता सिराज के खाते में गई| एक और बढ़िया कैच विकेट के पीछे राहुल द्वारा लपका गया| महज़ 59 रनों पर 8 विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े कोलैप्स की तरफ ढकेल दिया| आउटस्विंगर गेंद पर बल्लेबाज़ ने खेलना चाहा और किनारा लग गया जहाँ कीपर ने उसे लपका| अब भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य होगा|

35.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर से इस बार बल्लेबाज़ को चौंकाया| एडम ने सही समय पर उसे ब्लॉक कर दिया|

35.2 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बल्ला चलाया लेकिन लाइन से पूरी तरह से बीट हो गए| ऐसा लग रहा कि विकेट कभी भी आ सकती है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (0 रन) हैट्रिक डॉट गेंद ज़म्पा के सामने!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

मैच रिपोर्ट