भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने दिया रिएक्शन, बोले- विश्वास नहीं हो रहा..

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टी-20 टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का चयन हुआ है. वरूण ने आईपीएल 2020 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है,

भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती  ने दिया रिएक्शन, बोले- विश्वास नहीं हो रहा..

भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने दिया रिएक्शन, बोले- विश्वास नहीं हो रहा..

खास बातें

  • भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने पर हैरान हैं वरूण चक्रवर्ती
  • वरूण चक्रवर्ती ने कहा, ऐसा होने पर यकीन न हो रहा है
  • आईपीएल 2020 में वरूण ने की है शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टी-20 टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का चयन हुआ है. वरूण ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, यही कारण रहा कि चक्रवर्ती को चयनकर्ताओं ने टी-20 टीम में शामिल किया है. 27 नंवबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली है. 17 दिसंबर को एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर वरूण चक्रवर्ती ने अपना रिएक्शन दिया है. आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये भारत की टी20 में चुने गये रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इसे स्वप्निल अहसास करार दिया. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 के बाद अपनी स्पिन को गंभीरता से लेना शुरू किया.उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने केवल 12 टी20 खेले हैं और अब तक केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है.

चक्रवर्ती ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच के बाद बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे इसके (भारतीय टीम में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का उपयोग करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य टीम की तरफ से नियमित तौर पर खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना है। उम्मीद है कि भारत की तरफ से भी मैं यह करने में सफल रहूंगा। मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं और मैं चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.

मेरे पास वास्तव इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं. चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैंने 2018 में स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और तब मुझे टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में चुना गया। पिछला वर्ष उतार चढ़ाव वाला रहा। मुझे अधिक मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया। ईश्वर की कृपा है कि मैं इस वर्ष वापसी करने में सफल रहा। ''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​