
IND vs AUS KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल फ्लॉप रहे जिसके बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट कर भारतीय बल्लेबाज की आलोचना की, प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, एक बेहतरीन खिलाड़ी के बाद भी केएल राहुल का परफॉर्मेंस निराशाजनक है. उनका टेस्ट औसत 34 का है तो साधारण है. राहुल ने पहले टेस्ट में केवल 20 रन बनाए. वेंकटेश प्रसाद की आलोचना किए जाने के बाद सुनीन गावस्कर (Sunil Gavaskar on KL Rahul) ने भी केएल राहुल को लेकर बात की और कहा है कि उसे अभी कुछ समय और देना चाहिए.
इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले 1-2 सालों से उसने (KL Rahul) ने अच्छा परफॉर्म किया है. मुझे लगता है कि उसे एक मौका और मिलना चाहिए. मुझे पूरा यकीन है कि वो टेस्ट में कमाल का खेल दिखाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली टेस्ट में वो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे. उसके बाद आप शुभमन गिल को देख सकते हैं'.
पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, 'उन्हें एक मौका जरूर मिलना चाहिए, यहां तक कि जब विक्रम राठौर प्रेस कांफ्रेंस में आए थे तो उन्होंने याद दिलाया था कि उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया था. उसके पास क्षमता है लेकिन वह हाल ही में आउट ऑफ फॉर्म हो गया है ... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.उनकी क्षमता के आधार पर उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए'
बता दें कि पूर्व गेंदबाज प्रसाद ने केएल राहुल के चयन को लेकर ये भी ट्वीट किया कि, मुझे लगता है कि उसका चयम उनके पऱफॉर्मस को देखकर नहीं बल्कि पसंद के तौर पर किया गया है. 8 साल से वो टीम में हैं लेकिन उसका परफॉर्मंस औसत है. प्रसाद ने ये भी सवाल उठाए हैं कि आपके पास शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में आप लगातार कैसे केएल राहुल को मौका दे सकते हैं ?
--- ये भी पढ़ें ---
* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं