IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 156/4 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त

IND vs AUS 3rd Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में जारी टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 109 रन ऑलआउट कर दिन का खेल खत्म होने तक 154/4 का स्कोर खड़ा किया और 47 रन की बढ़त बना ली है.

IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 156/4 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त

IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच

India vs Australia 3rd Test, Day 1बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और फिर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को इंदौर में पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन के साथ भारत पर 47 रन की बढ़त बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. स्पिन की अनुकूल पिच पर कुहनेमैन (16 रन पर पांच विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (35 रन पर तीन विकेट) ने भारत को 33.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया.

भारत के लिए विराट कोहली 52 गेंद में 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल ने 21 रन बनाए. 

ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) के बीच दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी से मैच में अपनी स्थिति मजबूत रखी. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी है. दिन का खेल खत्म होने पर पीटर हैंड्सकॉम्ब सात जबकि कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा (63 रन पर चार विकेट) की स्पिन जोड़ी से कराई. जडेजा ने पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेविस हेड (09) को LBW किया. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन DRS लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा.

लाबुशेन भी इसके बाद जडेजा की गेंद को विकेटों पर खेल गए लेकिन यह नोबॉल हो गई. लाबुशेन ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और ख्वाजा के साथ मिलकर चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 71 रन तक पहुंचाया.

लाबुशेन अश्विन के पारी के 11वें ओवर में भाग्यशाली रहे जब LBW की विश्वसनीय अपील पर भारत ने DRS नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से टकराती.

चाय के बाद भी भारत को सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. ख्वाजा ने 30वें ओवर में अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 102 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक भी पूरा हुआ.

जडेजा ने 108 रन के स्कोर पर नीची रहती गेंद पर लाबुशेन को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

ख्वाजा भी इसके बाद जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में मिडविकेट पर गिल को कैच दे बैठे. उन्होंने 147 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 26 रन की पारी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच दे बैठे.

हालांकि हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए.

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन होलकर स्टेडियम की पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया और कुछ मौकों पर गेंद नीची भी रही जो थोड़ा हैरानी भरा था.

पहले सत्र में सात विकेट गंवाने के बाद भारत ने दूसरे सत्र में 25 रन जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए. कुहनेमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

उमेश यादव अगर 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन की पारी नहीं खेलते तो भारत को 100 रन के आंकड़े को पार करने के लिए भी जूझना पड़ता.

इससे पहले स्पिन की अनुकूल पिच पर आक्रामक रवैया अपनाने की रणनीति भारत पर भारी पड़ी और मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा (12), रविंद्र जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (00) आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश में आउट हुए.

सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने उम्मीद के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

स्टार्क ने पहले ही ओवर में स्विंग होती गेंदों पर रोहित को परेशान किया. पहली ही गेंद ने रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने DRS नहीं लिया. तीन गेंद बाद स्टार्क की अंदर आती गेंद रोहित के पैड पर लगी और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने DRS का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराती.

ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में कुहनेमैन के रूप में स्पिनर को आजमाया और उनके ओवर की अंतिम गेंद को रोहित आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर दिया.

कुहनेमैन ने इसके बाद गिल (21) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया.

चेतेश्वर पुजारा (01) सिर्फ चार गेंद खेलने के बाद लियोन की ऑफ साइड से तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड हो गए.

जडेजा लियोन की गेंद पर DRS का सहारा लेकर LBW से बचे लेकिन अगली ही गेंद को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कुहनेमैन के हाथों में खेल गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया.

कुहनेमैन की गेंद को विकेटों पर खेलकर अय्यर पवेलियन लौटे जिससे भारत ने शुरुआती घंटे में ही अपनी आधी टीम गंवा दी.

कोहली और श्रीकर भरत (17) ने छठे विकेट के लिए 26 रन जोड़े. यह जोड़ी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थी. मर्फी ने कोहली को LBW किया. भरत ने मर्फी पर छक्का जड़ा लेकिन लियोन की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए.

लंच के बाद कुहनेमैन ने अश्विन को कैरी के हाथों कैच कराया. उमेश ने लियोन और फिर मर्फी पर छक्के के साथ 31वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

कुहनेमैन ने उमेश को LBW करके पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज (00) के रन आउट होने से भारतीय पारी का अंत हुआ.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच का स्कोर

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन

Here are the Highlights of Day 1 of the 3rd Test between India and Australia from the Holkar Cricket Stadium, Indore




Mar 01, 2023 17:07 (IST)
Mar 01, 2023 16:48 (IST)
IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म
IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन भारत को 109 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 का स्कोर बना लिया है. मेहमान टीम के पास अब 47 रन की बढ़त है. 

 AUS 156/4 (54 ओवर)
Mar 01, 2023 16:41 (IST)
India vs Australia Test: टीम इंडिया बेबस
India vs Australia Test: रविंद्र जडेजा की गेंद शार्प टर्न लिया. कैमरन ग्रीन के बल्ले के करीब से होते हुए गेंद विकेटकीपर के पीछ गई. स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कैच लिया और अंपायर से एक जोरदार अपील.. लेकिन अंपयार ने आउट नहीं दिया. भारतीय कप्तान ने अपने सारे रिव्यू गवां दिए हैं. टीम इंडिया बेबस. 

 AUS 156/4 (52.6 ओवर)
Mar 01, 2023 16:29 (IST)
India vs Australia Live: स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा
India vs Australia Live: रविंद्र जडेजा ने एक और विकेट चटकाते हुए स्टीव स्मिथ (26) को आउट किया. विकेटकीपर भरत ने कट लगने पर स्मिथ का कैच लपका. कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए. 

 AUS 146/4 (48.5 ओवर)
Mar 01, 2023 16:14 (IST)
India vs Australia Live: तीसरा सत्र जारी
India vs Australia Live: पहला दिन: तीसरा सत्र - ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों की बढ़त. क्रीज पर स्टीव स्मिथ (9) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (1) मौजूद हैं. 

 AUS 127/3 (46 ओवर)
Mar 01, 2023 16:03 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
42.3: उस्मान ख्वाजा को रवींद्र जडेजा ने चलता किया..ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की कोशिश...धूल में लट्ठ !! टॉप ऐज और डीप स्कवॉयर लेग पर सीधा शुभमन गिल के हाथों में गेंद..बनाए 60 रन
Mar 01, 2023 15:35 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रे्लिया ने भारत पर बनाई बढ़त
India vs Australia LIve: ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया है. इस समय क्रीज पर ख्वाजा और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 110 रन बनाए थे जिसके बाद अब ऑस्ट्र्लिया का स्कोर 2 विकेट पर 111 रन हो गया है. 

ऑस्ट्र्लिया 111/2 (37 ओवर) भारत पर अब 2 रनों की बढ़त
Mar 01, 2023 15:26 (IST)
India vs Australia Live: लाबुशाने का आउट, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
India vs Australia Live: लाबुशाने जडेजा ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है. लाबुशाने 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर ख्वाजा और स्मिथ मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 108/2 (34.3 ओवर)
Mar 01, 2023 15:06 (IST)
IND vs AUS Live: इंदौर टेस्ट में ख्वाजा का अर्धशतक
IND vs AUS Live: इंदौर टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जमा दिया है. ख्वाजा ने 102 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक ठोकने में कामयाबी पाई है. भारतीय गेंदबाज अभी भी विकेट की तलाश में हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 100/1 (30. 2 ओवर)
Mar 01, 2023 15:04 (IST)
India vs Australia: टीब्रेक के बाद खेल शुरू, भारत को विकेट की तलाश
India vs Australia: टीब्रेक के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय गेदंबाजों को अब विकेट की दरकार है. लाबुशाने और ख्वाजा क्रीज पर जमकर खेल रहे हैं. 
Mar 01, 2023 14:23 (IST)
IND vs AUS Live: टीब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 71 रन
India vs Australia Live: टी-ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 71 रन, 22 ओवर में बना लिए हैं. लाबुशाने 16 रन और ख्वाजा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने थे. 

ऑस्ट्रेलिया 71/1 (22 ओवर), भारत से 38 रन पीछे
भारत पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट
Mar 01, 2023 13:54 (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. लाबुशाने 14 और ख्वाजा 22 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया 53/1 (16.2 ओवर)
Mar 01, 2023 13:32 (IST)
India vs Australia Live:लाबुशाने और ख्वाजा ने संभाला मोर्चा, भारत को विकेट की तलाश
India vs Australia Live: लाबुशाने और ख्वाजा भारतीय स्पिनरों के खिलाफ जमकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.  ऑस्ट्रेलिया 37/ 1( 9.3 ओवर)
Mar 01, 2023 13:07 (IST)
India vs Australia Live: ट्रेविस हेड को जडेजा ने किया आउट
India vs Australia Live: ट्रेविस हेड को जडेजा LBW आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. हेड 9 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर लाबुशाने और ख्वाजा मौजूद हैं. 

ऑस्ट्रेलिया - 13/1 (2.1 ओवर)
Mar 01, 2023 12:56 (IST)
India vs Australia: अब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू कर दी है
India vs Australia: अब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू कर दी है. ओपनर के तौर पर ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. 
Mar 01, 2023 12:53 (IST)
India vs Australia Live: सिराज हुए रन आउट, भारत की पारी 109 रनों पर सिमटी
India vs Australia Live: आखिरी बल्लेबाज के तौर पर सिराज आउट हुए. मोहम्मद सिराज रन आउट होकर पवेलियन लौटे. भारतीय टीम केवल 109 रन ही पहली पारी में बना पाई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा स्पिनर मैथ्यू कुहेनमैन ने कमाल किया और 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई. कुहेनमैन का टेस्ट में यह पहला 5 विकेट हॉल है. इसके अलावा लियोन ने 3 विकेट लिए तो वहीं टॉड मर्फी ने कोहली को आउट करने में सफलता पाई. बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन इंदौर की पिच ने भारतीय कप्तान की सोची समझी रणनीति पर पानी फेर दिया है. 

भारत 109/10 (33.2 ओवर)
Mar 01, 2023 12:44 (IST)
India vs Australia Live: मैथ्यू कुहेनमैन का पंजा, 9 विकेट गिरे
India vs Australia Live: मैथ्यू कुहेनमैन ने उमेश को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया है. अब आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. उमेश ने 13 गेंद पर 17 रन की पारी खेली. अपनी पारी में यादव जी ने 2 छक्के औऱ 1 चौके लगाए.  मैथ्यू कुहेनमैन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है. 

भारत 108/9 
Mar 01, 2023 12:33 (IST)
India vs Australia Live: उमेश यादव ने की छक्कों की बरसात
India vs Australia Live: उमेश यादव ने  2 छक्के जड़कर भारत के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. यादव आक्रमक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. 

भारत 102/8 (30.3 ओवर)
Mar 01, 2023 12:28 (IST)
India vs Australia Live: अश्विन के रूप में भारत को आठवां झटका
India vs Australia Live: स्पिनर कुहनेमैन ने अश्विन को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया है. कुहनेमैन को यह चौथा विकेट मिला है. अब क्रीज पर अक्षर पटेल और उमेश यादव मौजूद हैं. 

भारत 88/8 (29 ओवर)
Mar 01, 2023 12:13 (IST)
India vs Australia Live: लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू, पटेल और अश्विन क्रीज पर
India vs Australia Live: लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. 
Mar 01, 2023 11:40 (IST)
India vs Australia लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 84/7 (26 ओवर)
India vs Australia लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 84रन बनाए हैं. क्रीज पर अश्विन (1) और अक्षर पटेल (6) रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहेनमैन और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए हैं तो वहीं मर्फी को 1 विकेट मिला है. इससे पहले भारत ने टॉस  जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से टेस्ट मैच में अबतक फेल रहे हैं. 

भारत लंच तक 84/7 (26 ओवर)
Mar 01, 2023 11:27 (IST)
India vs Australia Live: लियोन ने केएस भरत को किया आउट
India vs Australia Live: लियोन ने अब केएस भरत को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है. भारत 17 रन बनाकर लियोन की फिरकी के सामने LBW आउट हुए. अब क्रीज पर अक्षऱ पटेल और अश्विन मौजूद हैं. 

भारत 82/7 (25 ओवर)
Mar 01, 2023 11:13 (IST)
India vs Australia Live: कोहली आउट
India vs Australia Live: स्पिनर टॉड मर्फी ने अब कोहली को LBW आउट कर भारत को छठा झटका दिया है. कोहली 22 रन की पारी खेलने के बाद मर्फी की जाल में फंस गए. अब क्रीज पर भरत और अक्षर पटेल मौजूद हैं. 

भारत 71/6 (22 ओवर)
Mar 01, 2023 10:45 (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स टीम इंडिया पर हावी, कोहली अकेले लड़ रहे
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कमाल कर दिया है और भारत के 5 विकेट उखाड़ फेंके हैं. क्रीज अकेले विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं, उनका साथ केएस भरत दे रहे हैं.

कोहली 16 नाबाद 
केएस भरत 4 नाबाद 

भारत 58/5 (15 ओवर)
Mar 01, 2023 10:32 (IST)
India vs Australia Live: जडेजा के बाद श्रेयस अय्यर भी आउट
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं, मैथ्यू कुहेनमैन ने जडेजा तो तो वहीं अय्यर को लियोन आउट कर भारत की हालत खराब कर दी है. जडेजा 4 रन और अय्यर बिना रन बनाए आउट हुए हैं.  अब क्रीज पर कोहली का साथ देने केएस भरत आए हैं. 

भारत 45/5 (11.2 ओवर)
Mar 01, 2023 10:15 (IST)
IND vs AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, भारत को लगा तीसरा झटका
IND vs AUS: भारतीय टीम को तीसरा झटका पुजारा के रूप में लगा है. पुजारा 1 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद का शिकार बने हैं. स्पिनर लियोन ने पुजारा को बोल्ड मारकर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया है.

भारत 39/3 (8.3 ओवर)
Mar 01, 2023 10:09 (IST)
India vs Australia : शुभमन गिल भी आउट
India vs Australia : भारतीय टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल 21 रन बनाकर युवा स्पिनर मैथ्यू कुहेनमैन का शिकार बने हैं. मैथ्यू कुहेनमैन ने अपनी मैजिक गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. अब क्रीज पर कोहली और पुजारा मौजूद हैं. 

भारत 34/2 (7.4 ओवर)
Mar 01, 2023 09:59 (IST)
IND vs AUS Lilve: मैथ्यू कुहेनमैन ने रोहित को करवाया स्टंप, भारत को पहला झटका
IND vs AUS Lilve: स्पिनर मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर रोहित शर्मा गच्चा खा गए और 12 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए हैं. रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. अब क्रीज पर गिल का साथ देने पुजारा आए हैं. 

भारत 27/1 (6.0 ओवर)
Mar 01, 2023 09:48 (IST)
India vs Australia: शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
India vs Australia: शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अबतक उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगा चुके हैं. वहीं, रोहित ने 2 चौके लगाकर तेज शुरूआत करने की कोशिश की है. 

भारत 22/0 (4 ओवर)

रोहित 8 नाबाद
गिल 14 नाबाद
Mar 01, 2023 09:40 (IST)
India vs Australia live: इंदौर में कोहली ने लिया विराट कारनामा
India vs Australia live: 
कोहली ने किया विराट कारनामा
Mar 01, 2023 09:35 (IST)
IND vs AUS: पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे रोहित शर्मा
IND vs AUS: स्टार्क द्वारा फेंकी गई पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा बाल-बाल बचे, दरअसल, रोहित के बल्ले से लगकर कैच विकेटकीपर के पास गई थी. लेकिन गेदबाज और कप्तान ने इसको लेकर DRS नहीं लिया, जिससे रोहित आउट होने से बाल-बाल बच गए. 

भारत 4/0 (1.0 ओवर)
Mar 01, 2023 09:31 (IST)
IND vs AUS: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है
IND vs AUS: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने भारतीय पारी का पहला ओवर कर रहे हैं. 
Mar 01, 2023 09:21 (IST)
IND vs AUS: इस कारण शमी नहीं खेल रहे तीसरा टेस्ट मैच
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि, हमने शमी को रेस्ट देने का फैसला किया है. इसलिए वो इंदौर टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं, केएल राहुल बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे. ऐसे में उनकी जगह शुभमन को शामिल किया गया है. 
Mar 01, 2023 09:16 (IST)
IND vs AUS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
IND vs AUS Live:

भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन
Mar 01, 2023 09:15 (IST)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन की भारतीय इलेवन में वापसी हुई है. 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन
Mar 01, 2023 09:12 (IST)
IND vs AUS: शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री
IND vs AUS: भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज 
Mar 01, 2023 09:11 (IST)
IND vs AUS: भारतीय प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव
IND vs AUS Live: खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को तीसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है. उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है. इसके अलावा मोहम्मद शमी भी भारतीय इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. उमेश यादव को शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 
Mar 01, 2023 09:02 (IST)
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फैसला
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. 
Mar 01, 2023 08:54 (IST)
IND vs AUS: जीत दिलाएगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को जगह
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट मैच जीतने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंच जाएगी टीम इंडिया
Mar 01, 2023 08:40 (IST)
IND vs AUS: अपने घर पर विराट कोहली का 200वां इंटरनेशनल मैच
IND vs AUS: विराट कोहली के लिए इंदौर टेस्ट मैच उनके इंटरनेशनल करियर का 200वां मैच अपनी धरती होने वाला है. अब तक भारत में  कोहली ने 199 मैचों में, 58.22 की औसत से 221 पारियों में 10,829 रन बनाए हैं. उन्होंने 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ घर पर 34 शतक और 51 अर्धशतक ठोके हैं. 
Mar 01, 2023 08:21 (IST)
IND vs AUS Live: भारतीय इलेवन में किसे मिलेगा मौका, केएल राहुल या फिर शुभमन गिल
IND vs AUS Live: भारतीय इलेवन में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे मिलेगा मौका, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. टॉस 9 बजे होगा. 
Mar 01, 2023 08:20 (IST)
IND vs AUS Live: भारत के कप्तान रोहित शर्मा 47 रन दूर हैं. 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरा करने से, 47 रन बनाते ही रोहित भारत के सचिन तेंदुलकर, कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. इन बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 
Mar 01, 2023 08:18 (IST)
Mar 01, 2023 08:17 (IST)
Mar 01, 2023 08:13 (IST)
IND vs AUS Live: इंदौर में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में 'बल्लेबाजों का स्वर्ग'' कहे जाने वाले उस होलकर स्टेडियम में बुधवार को आमने-सामने होंगी जहां मेजबान टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस मैदान के पिछले 17 साल के इतिहास में भारत ने केवल एक मुकाबले को छोड़कर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एक दिवसीय और टी20) के हर मैच में जीत दर्ज की है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजरा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमद, मोहम्मद सिरक, सुब्मन गिले यादव, जयदेव उनादकट, उमेश याद

ऑस्ट्रेलियाई टीम:  उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल स्वैसेल, मिचेल स्वैसेल, मिचेल स्वैसेल, मिचेल स्वीक्लेन मॉरिस