India vs Australia 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, मेजबान सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आए

Live Cricket Score: Ind vs Aus 2nd ODI: भारत ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट मुकाबले में शिखर धवन (96), कप्तान विराट कोहली (78) और फिर केएल राहुल (80) के बेहतरीन अर्द्धशतकों की बदौलत 340 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

India vs Australia 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, मेजबान सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आए

India vs Australia Live Cricket Score: कप्तान विराट ने बेहतरीन पारी खेली

India vs Australia 2nd ODI: मेजबान भारत ने यहां राजकोट में खेले गए दूसरे डे-नाइट वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत से मिले बहुत ही मजबूत 341 रनों का पीछा करते हुए इस बार ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब मोहम्मद शमी ने जल्द ही डेविड वॉर्नर को चलता कर मेहमान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी. कुछ देर एरॉन फिंच टिके, तो एक छोर पर स्टीव स्मिथ (98) ने लबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में लाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन स्टीव स्मिथ को कुलदीप यादव ने आउट किया, तो यहां से लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के बीच नियमित अंतराल पर कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना शुरू हो गया. और जब शमी ने 44वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार विकेट चटकाए, तो एक तरह से उन्होंने कंगारुओं की हार में एक बड़ी कील ठोक दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रनों पर ढेर हो गई. और भारत ने 36 रन से मैच जीतकर सीरीज को खुद को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. शमी ने सबसे ज्यादा तीन और सैनी, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए, तो वहीं जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला. केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में दो कैच लपकने के अलावा एक स्टंप भी किया.

SCOREBOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

इससे पहले भारत ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट मुकाबले में शिखर धवन (96), कप्तान विराट कोहली (78) और फिर केएल राहुल (80) के बेहतरीन अर्द्धशतकों की बदौलत 340 का मजबूत स्कोर खड़ा किया है. इन तीनों में खासकर केएल राहुल ने टीम की जरूरत के अनुसार नंबर पांच पर खुद को ढालते हुए 52 गेंदों पर तेज-तर्रार 80 रन की पारी खेली. इस सामूहिक प्रयास की बदलौत टीम इंडिया कोटे के 50 ओवरों में 6 विकेट पर 340 के आंकड़े को छूने में कामयाब रही, जो कंगारुओं के लिए खासा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. एडम जंपा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट चटकाए

इससे पहले ऑस्‍ट्रेल‍िया ने एक बार फ‍िर टॉस जीतकर भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया. टीम इंड‍िया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे और शार्दूल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को स्‍थान द‍िया. केएल राहुल व‍िकेटकीप‍िंग की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. ऑस्‍ट्रेल‍िया ने वही टीम उतारी है जो पहले वनडे मैच में खेली थी. सीरीज में 0-1 से प‍िछड़ रही टीम इंड‍िया को दूसरे वनडे में हर हाल में जीत की जरूरत है. टीम इस मैच में हारी तो तीन मैचों की सीरीज गंवा देगी. भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के सामने बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्‍ड‍िंग, तीनों ही क्षेत्रों में फ्लॉप रही थी, ऐसे में राजकोट में जीत के ल‍िए उसे अपने प्रदर्शन को ऊंचा उठाना होगा. ऑस्‍ट्रेल‍िया की बात करें तो मुंबई की जीत के बाद उसका मनोबल सातवें आसमान पर है. इस मैच में डेव‍िड वॉर्नर और एरॉन फ‍िंच के नाबाद शतक के सहारे ऑस्‍ट्रेल‍िया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्‍य हास‍िल कर ल‍िया था और टीम इंड‍िया को शर्मनाक हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया था.पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह सह‍ित सभी भारतीय गेंदबाज, ऑस्‍ट्रेल‍ियाई ओपनरों के आगे सहमे नजर आए थे.वैसे, सीरीज में आगे होने के बावजूद ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम, भारतीय टीम को हल्‍के में नहीं आंक सकती. मेहमान टीम के कप्‍तान एरॉन फिंच ने साफ कहा है कि भारत अब और खतरनाक होकर वापसी की कोशिश करेगा, ऐसे में हमें अपने प्रदर्शन के स्‍तर को बनाए रखना होगा.

Live Score Updates Between India vs Australia 2nd ODI, straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot 




Jan 17, 2020 21:35 (IST)
भारत 36 रन से जीता
49.1 बुमराह की पहली ही गेंद पर जंपा विकेट के पीछे लपके गए..और भारत ने मैच जीत लिया.. ऑस्ट्रेलियाई पारी 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गई
Jan 17, 2020 21:31 (IST)
शमी को रिचर्डसन ने दी सजा !
रिचर्डसन ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 19 रन बटोर लिए...
Jan 17, 2020 21:22 (IST)
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
46.3 सैनी ने मिशेल स्टार्क को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपकवाया..अपना दूसरा विकेट लिया..भारत जीत के मुहाने पर
Jan 17, 2020 21:20 (IST)
नवदीप को पहला विकेट
46.1 नवदीप सैनी को आखिरकार पहला विकेट मिल ही गया..अगर को एलबीडब्ल्यू कर चलता किया
Jan 17, 2020 21:15 (IST)
शमी के आगे बोलती बंद !
46.0 ओवर में शमी ने खर्च किए सिर्फ 46 रन और यहां से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं क्या होने जा रहा है..
Jan 17, 2020 21:12 (IST)
भारत धीरे-धीरे मंजिल की ओर
45.0 ओवर में आए 5 रन....और यहां से आखिरी 5 ओवर में चाहिए ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंदों पर 73 रन
Jan 17, 2020 21:06 (IST)
शमी ने कंगारुओं की कमर तोड़ी !
43वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर विकेट...पहले टर्नर को बोल्ड किया, तो फिर पैट कमिंस को..ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए 7 विकेट...
Jan 17, 2020 21:00 (IST)
43वें ओवर में आए 12 रन
दो चौके खा गए नवदीप सैनी..लेकिन जरूरी औसत ऑस्ट्रेलिया का यहां से 11.71 है..और यह बहुत मुश्किल होने जा रहा है..
Jan 17, 2020 20:54 (IST)
कुलदीप का स्पेल रहा बढ़िया !
42.0 ओवर में 6 रन दिए कुलदीप यादव ने..10 ओवर में  65 रन देकर चटकाए 2 अहम विकेट..जरूरी औसत 11.75 का है आखिरी 8 ओवर में 
Jan 17, 2020 20:50 (IST)
41वें ओवर में बुमराह ने दिए सिर्फ 6 रन
ऑस्ट्रेलिया को 54 गेंदों पर 100 रन की दरकार..और जरूरी औसत हो गया है 11.11
Jan 17, 2020 20:39 (IST)
10 रन प्रति ऊपर से की दर से चाहिए रन
39.0 बुमराह ने इस ओवर में 7 रन दिए..कंगारुओं पर बोझा बढ़ता हुआ..और बढ़ती हुईं भारत की जीत की उम्मीदें
Jan 17, 2020 20:33 (IST)
कुलदीप को 1 ओवर में दूसरा विकेट
37.5 कुलदीप यादव को कट करने गए स्मिथ..गेंद बल्ले से लगकर गिल्लियां बिखेर गई..और शतक से दो रन से चूक गए स्मिथ..कंगारू भी आ गए पूरी तरह बैकफुट पर...
Jan 17, 2020 20:30 (IST)
कंगारुओं को चौथा झटका
37.2  ड्राइव खेलने गए एलेक्स कैरी..और हवा में खेल बैठे कंगारू विकेटकीपर...गेंद सीधे एक्स्ट्रा कवर पर खड़े कोहली के हाथों में समा गई...
Jan 17, 2020 20:27 (IST)
नवदीप सैनी ने दिखाया कंट्रोल
37.0 वें ओवर में नवदीप सैनी ने स्मिथ और कैरी को बांध दिया..सिर्फ तीन रन ही निकाल सके कंगारू बल्लेबाज
Jan 17, 2020 20:14 (IST)
34वां कुलदीप का ओवर रहा महंगा
कैरी ने इस ओवर में कुलदीप को छक्का भी जड़ा...तीन रन दौड़कर भी लिए..कुल 13 रन दिए कुलदीप ने
Jan 17, 2020 20:06 (IST)
दबाव कंगारुओं पर बढ़ता हुआ
तीसरा विकेट गिरा, तो कंगारू थोड़ा नर्वसा गए हैं !! कुलदीप के  32वें ओवर सिर्फ 4 रन आए..जरूरी रन औसत यहां से चाहिए 8.83 प्रति ओवर...
Jan 17, 2020 20:01 (IST)
30.5 लबुशेन ने जडेजा को लांगऑफ के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई नहीं दे सके..गेंद सीधे शमी के हाथों में जा समायी...और आखिर भारत को विकेट मिल गया..लबुशेन के 46 रन..
Jan 17, 2020 19:58 (IST)
बुमराह का असर बरकरार
30.0 वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए बुमराह ने...कंगारुओं के लिए जरूरी रन औसत बढ़ता हुआ..साढ़े आठ के के पार पहुंच गया है औसत 
Jan 17, 2020 19:47 (IST)
बुमराह फिर से लौटे!
28.0 ओवर में बुमराह ने दिए सिर्फ 7 रन ...भारत को विकेट की गहनता से तलाश 
Jan 17, 2020 19:35 (IST)
जडेजा ने दिए सिर्फ 6 रन
25 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर  150 रन..इस साझेदारी को तोड़ने पर काम करना होगा भारत को 
Jan 17, 2020 19:25 (IST)
इस ओवर में दिखा शमी का कंट्रोल
22.0 ओवर में लंबाई व दिशा सही हुई, तो फायदा भी मिला शमी को..इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए शमी ने
Jan 17, 2020 19:16 (IST)
20वां ओवर खत्म
20. शमी की वापसी हुई इस ओवर के साथ...स्मिथ को छकाया भी, लेकिन भाग्यशाली रहे पूर्व कंगारू कप्तान...ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 पर 121 रन
Jan 17, 2020 19:12 (IST)
कुलदीप अप्रभावी दिख रहे हैं
19.0 ओवर में एक न एक गेंद ऊपर खिला देते हैं..आखिरी गेंद तो बहुत ऊपर रही..और स्मिथ ने बांहें खोलते हुए पहुंचा दिया मिडविकेट के रास्ते से चौके के लिए..8 रन दे डाले..
Jan 17, 2020 19:07 (IST)
18वां ओवर खत्म हुआ
इस ओवर में रवींद्र जडेजा ने 9 रन खर्च किए...ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 104 रन
Jan 17, 2020 18:59 (IST)
एरॉन फिंच भी गए
15.1 एक बेवजह का शॉट खेलने की कोशिश...और ये केएल राहुल की ऋषभ पंत से बेहतर स्टंपिंग !! थोड़ा सा पैर हवा में उठा, गिल्लियां बिखेर दीं...थर्ड अंयापर ने खासा समय लिए..आखिर में लाल बत्ती जली..और फिंच गए पवेलियन...33 रन बनाए...
Jan 17, 2020 18:52 (IST)
कुलदीप यादव आक्रमण पर
15.0 ओवर में कुलदीप यादव आए..समय लगेगा कुलदीप को लय हासिल करने में...8 रन खर्च कर डाले..
Jan 17, 2020 18:44 (IST)
जडेजा किफायती साबित हो रहे
13वें ओवर में जडेजा ने खर्च किए सिर्फ 13 रन
Jan 17, 2020 18:41 (IST)
12वां ओवर में चूक गए रोहित
सैनी ने इस ओवर में दिए 8 रन...पर काश ! रोहित का निशाना सही लग जाता, तो स्मिथ पवेलियन में होते. जीवनदान से कम नहीं है यह स्मिथ के लिए..
Jan 17, 2020 18:37 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव, जडेजा ने फेंका 11वां ओवर
थोड़ी शांति पैदा की जडेजा ने..5 रन आए जडेजा के इस ओवर में 
Jan 17, 2020 18:33 (IST)
नवदीप ऐसे नहीं चलेगा !
10. 0 नवदीप सैनी पूरी तरह सहज नहीं दिख रहे हैं...इस ओवर में खा गए तीन चौके और 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 1 पर 55 रन
Jan 17, 2020 18:25 (IST)
पहले ओवर में सैनी ने दिए 3 रन
8.00 वें ओवर में नवदीप सैनी आए...ठीक ओवर डाला..एक अच्छी स्लोअर...अभी भी सहमे हुए हैं स्मिथ और फिंच ..
Jan 17, 2020 18:19 (IST)
बुमराह का लगातार दूसरा मेडन ओवर !
क्या बात है..क्या बात है...बुमराह की बूम-बूम..और विराट के चेहरे पर सुकून..लेकिन कंगारुओं के उड़े हुए हैं तोते !!
Jan 17, 2020 18:10 (IST)
बुमराह रंग में लौटते हुए
5.0 ओवर मेडन निकाल दिया बुमराह ने...कंगारुओं पर दबाव बढ़ता हुआ...और भारतीय बॉलर रंग में आते हुए...
Jan 17, 2020 18:04 (IST)
क्या कैच पकड़ा है पांडे जी ने !!
3.2 शमी की गेंद पर वॉर्नर ने की हाथ खोलने की कोशिश..गेंद हवा में..और प्वाइंट पर मनीष पांडे भी हवा में..एक हाथ से उड़कर मानो पेड़ से सेव तोड़ लिया..! पर वॉर्नर की पारी का अंत हो गया..15 रन
Jan 17, 2020 18:00 (IST)
अच्छा छकाया बुमराह ने
3.00 इस ओवर में छह रन आए जरूर, लेकिन बुमराह की गेंद पर दो बार कप्तान फिंच साफ बीट हो गए....परेशान दिख रहे हैं फिंच..
Jan 17, 2020 17:55 (IST)
दूसरे ओवर में 9 रन
शमी का मिला-जुला रूप देखने को मिला...कुछ गेंद अच्छी...पर एक चौका खा गए..तो एक गेंद पर तीन रन...नवदीव सैनी भागते हुए चोटिल हो गए हैं...!! कप्तान विराट के चेहरे पर थोड़ी चिंता..
Jan 17, 2020 17:50 (IST)
बुमराह में सुधार के संकेत!
पहले वनडे की तुलना में बेहतर दिख रहे हैं बुमराह...एक गेंद पर तो वॉर्नर को बुरी तरह छका दिया..सिर्फ 1 ही रन आया शुरुआती ओवर में..
Jan 17, 2020 17:47 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
कप्तान फिंच और डेविड वॉर्नर ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है...लक्ष्य सामने है 341 रन
Jan 17, 2020 17:20 (IST)
ऑस्ट्रेलिया को बनाने होंगे 341 रन
जी हां, यही लक्ष्य रखा है भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के लिए..धवन, विराट और खासकर केएल राहुल के बेहतरीन अर्द्धशतक से भारत 8 विकेट पर 340 तक पहुंचने में कामयाब रहा..
Jan 17, 2020 17:06 (IST)
49वें ओवर में आए 14 रन
राहुल का बेहतरीन अंदाज जारी है..और छक्का और चौका जड़ा  ..और भारत का स्कोर है फिलहाल 335 रन..
Jan 17, 2020 17:02 (IST)
क्या भारत छू पाएगा 350 ?
48वें ओवर में आए 11 रन ..और भारत पहुंचा गया है इस पड़ाव पर 321 रन..
Jan 17, 2020 16:52 (IST)
राहुल हैं रंग में !
45.3 लोर फुलटॉस थी. और केएल राहुल ने बांहे खोलते हुए चौका जड़कर अर्द्धशतक पूरा कर लिया...नंबर पांच पर भी झंडा गाड़ दिया है राहुल ने 
Jan 17, 2020 16:45 (IST)
पांडे जी की वापसी सुखद नहीं रही!
44.1 मनीष पांडे की दाल नहीं गली..सिर्फ दो रन बना से और मिले मौके गो गंवा दिया...भारत का पांचवां बल्लेबाज पवेलियन लौटा...
Jan 17, 2020 16:40 (IST)
भारत को चौथा झटका
43.1 विराट कोहली फिर से जंपा का शिकार...पहली ही गेंद पर निकलकर उड़ाने की कोशिश..और स्टार्क ने लांगऑफ पर एक बेहतरीन कैच लपक लिया..शतक का मौका गंवा दिया विराट ने 
Jan 17, 2020 16:22 (IST)
राहुल और कोहली की जोड़ी तेजी से जुटा रही रन..
40वां ओवर..केन र‍िचर्डसन की आख‍िरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया. 40 ओवर के बाद स्‍कोर 3 व‍िकेट पर 249 रन. कोहली 67 और केएल राहुल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 17, 2020 16:18 (IST)
राहुल और कोहली की जोड़ी तेजी से जुटा रही रन..
39वां ओवर.. राहुल ने एगर की गेंद बाउंड्री के पार पहुंचाया. भारतीय टीम का रन औसत छह रन प्रत‍ि ओवर के ऊपर पहुंच चुका है. ओवर में सात रन बने. स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 241 रन.
Jan 17, 2020 16:12 (IST)
37 ओवर में तीन व‍िकेट खोकर 232 रन
एगर ने फेंका पारी का 37वां ओवर. भारत ने इसमें छह रन बनाए. कोहली 63 रन पर और राहुल 12 रन पर नाबाद. इस जोड़ी पर भारत को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने का है दारोमदार.
Jan 17, 2020 16:10 (IST)
कम‍िंस को लगातार दो चौके जड़े कोहली ने
पैट कम‍िंस ने पारी का 36वां ओवर फेंका. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर कोहली ने स्‍कोर तेजी से बढ़ाने के इरादे जता द‍िए. ओवर में 9 रन बने. 36 ओवर में स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 225 रन.
Jan 17, 2020 16:05 (IST)
कोहली ने जड़ा अर्धशतक
कोहली ने जाम्‍पा की गेंद पर स‍िंगल लेकर वनडे में 56वां अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने 50 गेंदों का ही सामना करते हुए तीन चौके लगाए.
Jan 17, 2020 15:58 (IST)
टीम इंड‍िया के 200 रन पूरे
34वां ओवर...स्‍टॉर्क की गेंद पर राहुल ने चौका लगाकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया.
Jan 17, 2020 15:57 (IST)
33 ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 199 रन
33 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर 3 व‍िकेट खोकर 199 रन है. नए बल्‍लेबाज केएल राहुल हैं. कोहली 42 और राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर.
Jan 17, 2020 15:53 (IST)
33 वां ओवर, श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर जाम्‍पा की गेंद पर बोल्‍ड हुए.


Jan 17, 2020 15:46 (IST)
31वां ओवर, श्रेयस ने जड़ा अपना पहला चौका
र‍िचर्डसन के ओवर में श्रेयस ने म‍िडव‍िकेट क्षेत्र में चौका लगाया. यह उनकी पारी की पहली बाउंड्री रही. 31 ओवर के बाद स्‍कोर 194 रन. दो व‍िकेट ग‍िर चुके हैं. कोहली 38 और श्रेयस 7 रन बनाकर नाबाद.

Jan 17, 2020 15:43 (IST)
30 ओवर के बाद स्‍कोर 187 रन
जाम्‍पा के ओवर में बने तीन रन. 30 ओवर के बाद दो व‍िकेट खोकर 187 रन. कोहली 37 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर.
Jan 17, 2020 15:39 (IST)
धवन शतक चूके, 96 रन बनाकर आउट
श‍िखर धवन के रूप में भारत को लगा दूसरा झटका. र‍िचर्डसन की गेंद पर स्‍टॉर्क ने लपका कैच. उनकी 96 रन की पारी में 13 चौके और एक छक्‍का रहा शाम‍िल. नए बल्‍लेबाज हैं श्रेयस अय्यर.

Jan 17, 2020 15:35 (IST)
धवन पहुंचे 90 के पार..
लाबुशेन के ओवर में धवन का एक और चौका. इसके साथ वे 92 रन पर पहुंचे. 28 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 177 रन.
Jan 17, 2020 15:29 (IST)
पूरे रंग में हैं धवन..जड़ा छक्‍का और चौका..
पारी का पहला छक्‍का. धवन ने एगर के ख‍िलाफ  डीप म‍िडव‍िकेट के ऊपर से से जड़ा छक्‍का. वे यहीं नहीं रुके और चौका भी लगा द‍िया.ओवर भारत के ल‍िए बेहतरीन साब‍ित हुआ. इसमें 12 रन बने. धवन 87 रन पर पहुंच गए हैं.

Jan 17, 2020 15:27 (IST)
लाबुशेन गेंदबाजी पर आए
व‍िकेट की तलाश में मार्नस लाबुशेन गेंदबाजी पर लाए गए. पहली ही गेंद पर धवन का चौका. वे अपनी बल्‍लेबाजी से उन पर सवाल उठा रहे आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं. ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 1 व‍िकेटपर 159 रन. धवन 76 और कोहली 30 रन पर.
Jan 17, 2020 15:23 (IST)
टीम इंड‍िया 150 रन के पार
पारी का 25वां ओवर एश्‍टन एगर ने फेंका.  ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर धवन ने लगातार चौके जड़े. भारतीय टीम के 150 रन  24.5 ओवर में पूरे हुए. 25 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 151 रन.
Jan 17, 2020 15:15 (IST)
23 ओवर में एक व‍िकेट पर 136 रन..
एगर के ओवर में पांच रन बने. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 136 रन. धवन 58 और कोहली 26 रन पर.
Jan 17, 2020 15:12 (IST)
22 ओवर में एक व‍िकेट पर 131 रन..
अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन ने स्‍टॉक को चौका लगाया. गेंद उनके बल्‍ले का क‍िनारा लेकर व‍िकेटकीपर केरी के बगल से न‍िकली. धवन ने मुंबई वनडे में भी 74 रन की पारी खेली थी. 22 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 131 रन.
Jan 17, 2020 15:08 (IST)
धवन का अर्धशतक पूरा
धवन ने स्‍टॉर्क की गेंद पर स‍िंगल केर 29वां अर्धशतक पूरा क‍िया. पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.
Jan 17, 2020 15:06 (IST)
एगर के ओवर में बने 3 रन..
ऑस्‍ट्रेल‍िया का अच्‍छा ओवर. एगर ने पारी के 21वें ओवर में केवल तीन रन द‍िए. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 123 रन
Jan 17, 2020 15:05 (IST)
20 ओवर के बाद स्‍कोर 120 रन
भारत का स्‍कोर छह रन प्रत‍ि ओवर के औसत से आगे बढ़ रहा है. 20 ओवर में स्‍कोर 120 रन. धवन 48 रन पर पहुंचे.
Jan 17, 2020 15:00 (IST)
19वां ओवर..धवन का चौका
19वें ओवर में स्‍प‍िनर एश्‍टन एगर आक्रमण पर लाए गए. दूसरी ही गेंद पर धवन का कवर ड्राइव. गेंद चौके के ल‍िए बाउंड्री से बाहर. धवन अर्धशतक के करीब पहुंचते जा रहे हैं. 19 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 116. धवन 46 और कोहली 18 पर नाबाद.

Jan 17, 2020 14:55 (IST)
भारत के 100 रन पूरे
18वां ओवर...पहली ही गेंद पर कोहली ने जाम्‍पा की गेंद पर स‍िंगल लेकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया. ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने चौका लगाया.
Jan 17, 2020 14:53 (IST)
'बॉय' के रूप में भारत को म‍िले चार रन
17वां ओवर...कम‍िंस की दूसरी गेंद बैट्समैन और व‍िकेटकीपर को चकमा देकर बाउंड्री के बाहर. बॉय के रूप में भारत के खाते में आए 4 रन. 17 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 99 रन.
Jan 17, 2020 14:49 (IST)
जाम्‍पा के ओवर में बने छह रन..
16वां ओवर...जाम्‍पा की गेंदों पर  स‍िंगल और डबल के जर‍िये धवन-कोहली की जोड़ी ने छह रन बटोरे. स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 93 रन.
Jan 17, 2020 14:44 (IST)
15 ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 87 रन
नए बल्‍लेबाज व‍िराट कोहली. मैच में वे तीसरे नंबर पर बैट‍िंग के ल‍िए आए हैं. कम‍िंस की गेंद पर व‍िराट ने अपनी पहली बाउंड्री लगाई. स्‍कोर एक ओवर खोकर 87 रन. धवन 35 और कोहली 6 रन पर नाबाद.
Jan 17, 2020 14:35 (IST)
14वां ओवर..रोह‍ित शर्मा आउट
जाम्‍पा की गेंद पर अम्‍पायर ने रोह‍ित को एलबीडब्‍ल्‍यू द‍िया. भारतीय बल्‍लेबाज ने र‍िव्‍यू ल‍िया. र‍िव्‍यू में भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में. भारत को पहला झटका. रोह‍ित शर्मा 42 रन बनाकर आउट..

Jan 17, 2020 14:32 (IST)
13 ओवर में 76 रन
पारी का 13वां ओवर.. रोह‍ित का चौका. र‍िचर्डसन के इस ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 76 रन पर पहुंचा. रोह‍ित 38 और धवन 34 रन पर.
Jan 17, 2020 14:27 (IST)
12 ओवर में स्‍कोर 68 रन
पारी का 12वां ओवर.. र‍िस्‍ट स्‍प‍िनर एडम जाम्‍पा आक्रमण पर.  ओवर में चार रन बने. स्‍कोर 68 रन.
Jan 17, 2020 14:23 (IST)
रंग में आ रही भारतीय ओपन‍िंग जोड़ी..
11वें ओवर.. आख‍िरी गेंद पर धवन का चौका. वे इसके साथ 32 रन पर पहुंच चुके हैं. रोह‍ित 30 रन पर हैं नाबाद. 11 ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 64 रन.

Jan 17, 2020 14:18 (IST)
धवन की पसली पर लगी गेंद
10वां ओवर.. कम‍िंस की दूसरी गेंद पर धवन ने लेग साइड में शॉट खेलने की कोश‍िश की. गेंद अपेक्षा से अध‍िक उछली और उनकी पसली पर लगी. वे स‍िंगल लेने के बाद दर्द से मैदान में ही लेट गए, फ‍िज‍ियो मैदान पर. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 55 रन.
Jan 17, 2020 14:11 (IST)
भारतीय पारी का 'अर्धशतक' पूरा
नौंवा ओवर..र‍िचर्डसन की दूसरी गेंद पर रोह‍ित शर्मा ने प्‍वाइंट और कवर के बीच से जड़ा चौका. भारत के 50 रन 8.3 ओवर में रोह‍ित के स‍िंगल के साथ पूरे हुए. 9 ओवर के बाद स्‍कोर 52 रन.
Jan 17, 2020 14:09 (IST)
आक्रामक अंदाज में बैट‍िंग कर रहे धवन..
धवन अच्‍छे टच में नजर आ रहे हैं. पहले वनडे की अर्धशतकीय पारी के बाद वे अलग ही नजर आ रहे हैं. कम‍िंस को चौका. ओवर में 6 रन बने. आठ ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 45 रन.
Jan 17, 2020 14:03 (IST)
सातवां ओवर..रोह‍ित का चौका..
सातवां ओवर...केन र‍िचर्डसन पहले बदलाव के तौर पर आक्रमण पर.  ओवर की आख‍िरी गेंद पर रोह‍ित का चौका. सात ओवर के बाद स्‍कोर 39 रन. सातवें ओवर में 7 रन बने.

Jan 17, 2020 13:57 (IST)
स्‍टॉर्क की गेंद पर रोह‍ित का चौका..
रोह‍ित शर्मा ने अपना दूसरा चौका लगाया. स्‍टॉर्क की गेंद..एक्‍स्‍ट्रा कवर ड्राइव. गेंद बाउंड्री के बाहर. कम‍िंस के मुकाबले स्‍टॉर्क महंगे साब‍ित हो रहे हैं. ओवर में 9 रन बने. छह ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 32 रन.

Jan 17, 2020 13:53 (IST)
पांच ओवर के बाद स्‍कोर 23 रन
पारी के पांचवें ओवर में बने तीन रन. टीम इंड‍िया का स्‍कोर 23/0. धवन 18 और रोह‍ित 5 रन बनाकर हैं नाबाद.

Jan 17, 2020 13:48 (IST)
चौथे ओवर में धवन का एक और चौका..
पारी का चौथा ओवर भी भारत के ल‍िए अच्‍छा रहा, इसमें धवन ने चौका लगाया. ओवर में छह रन बने. स्‍कोर 20 रन.
Jan 17, 2020 13:42 (IST)
धवन ने जड़ा एक और 4..
कम‍िंस के ओवर में धवन और रोह‍ित ने जड़ा एक-एक चौका. ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने और पांचवीं गेंद पर रोह‍ित ने जड़ा चौका. धवन अच्‍छे टच में नजर आ रहे हैं. तीसरे ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 14 रन.

Jan 17, 2020 13:37 (IST)
चौके के साथ खुला भारत का खाता..
दूसरा ओवर...म‍िचेल स्‍टॉर्क की पहली ही गेंद पर धवन का बेहतरीन स्‍ट्रेट ड्राइव. गेंद चौके के ल‍िए बाउंड्री से बाहर. भारत का स्‍कोर 5/0.

Jan 17, 2020 13:35 (IST)
एक ओवर..भारत का खाता नहीं खुला..
ऑस्‍ट्रेल‍िया के ल‍िए पहला ओवर पैट कम‍िंस ने क‍िया. एक ओवर के बाद भारतीय टीम का खाता नहीं खुला है. अम्‍पायर के तौर पर वीरेंद्र शर्मा वनडे इंटरनेशनल कर‍ियर का आगाज कर रहे हैं. रोह‍ित शर्मा और श‍िखर धवन क्रीज पर हैं.
Jan 17, 2020 13:15 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्‍तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टॉर्क, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा
भारत:  रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
Jan 17, 2020 13:08 (IST)
भारतीय टीम में दो बदलाव...
भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव क‍िए हैं. ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे टीम में आए हैं जबक‍ि शारदुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी ने ली है. केएल राहुल व‍िकेटकीप‍िंग की ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगे.

Jan 17, 2020 13:04 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीता, पहले बॉल‍िंग करेगा
मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के कप्‍तान एरॉन फ‍िंच ने टॉस जीता और टीम इंड‍िया को पहले बैट‍िंग के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िया.
Jan 17, 2020 12:22 (IST)
मैच के पहले भारतीय टीम की नेट प्रैक्‍ट‍िस
दूसरे वनडे से पहले भारतीय बल्‍लेबाज नेट पर पसीना बहाते नजर आए. पहले मैच में श‍िखर और धवन के अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था.
Jan 17, 2020 12:17 (IST)
हैलो.. आपका स्‍वागत है..
हैलो..भारत और ऑस्‍ट्रेलि‍या के दूसरे वनडे मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से प‍िछड़ रही है और उसे सीरीज में बने रहने के ल‍िए आज के मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है.