अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विराट कोहली को उसकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफ़ी खुश हूँ| आगे कोहली ने ये भी कहा कि मेरे बल्ले से जब रन नहीं आ रहे थे तो सभी ने मुझे सपोर्ट किया और ख़ासकर अनुष्का ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया|

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने बात करते हुए कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| आगे अपनी बल्लेबाज़ी पर बताया कि एक बड़ी इंजरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता| अपने देश के लिए खेलना काफी बड़ी बात है और मैंने उसके लिए काफी मेहनत की है| अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ कि मुझे मेरी वो पुरानी वाली लय मिल रही है| आगे कहा कि जब आपके बल्ले से पहला सिक्स लगता है तो आपको उससे काफी आत्मविश्वास मिलता है और होंगकोंग के खिलाफ मुझे वो आत्मविश्वास मिला था| टीम इंडिया पर कहा कि भारतीय टीम के लिए ये प्रतियोगिता उम्मीद के अनुसार तो नहीं रही| हम फाइनल तक नहीं पहुँच पाए लेकिन इससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| आगे कहा कि वर्ल्ड कप पर हमारी नज़रें होंगे और हम वहां बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे|


मुकाबला गंवाकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने बताया कि हमने आज के मैच में बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन राहुल और कोहली ने काफी अच्छी शुरुआत की और हमें बैकफुट पर ढकेल दिया| आगे नबी ने कहा कि हमसे फील्डिंग में कुछ गलतियाँ हुई जिनमे से एक विराट का कैच ड्रॉप हमें भारी पड़ा| जाते-जाते मोहम्मद नबी ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी भी फ्लॉप रही जो मैंने सोचा नहीं था|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

अपने चार ओवर के कोटे में भुवि ने महज़ 4 रन देकर 5 बहुमूल्य विकेट्स हासिल किये और इस रन चेज़ में अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी| भुवि ने अफगानी टीम को ऐसे झटके दिए जिसके बाद वो उभर ही नहीं सकी और मुकाबले को एक बड़े मार्जिन से गंवा बैठी| इसके बाद बचा कुचा काम बाकी गेंदबाजों ने कर दिया| अर्शदीप, अश्विन और हूडा को 1-1 विकेट मिली| अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में अच्छी बात ये रही कि महज़ 7 ओवरों के अंदर 21 रन पर अपने 6 विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी की और ऑल आउट भी नहीं हुई| हाँ इब्राहिम ज़ादरान ने 64 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 111 रनों तक पहुंचाया और एक बड़ी हार के अंतर को कुछ हद तक कम कर दिया|

इस दौरे पर वैसे तो टीम इंडिया के हाथ ट्रॉफी नहीं लगी लेकिन इन सबके बीच विराट रन मशीन कोहली का फॉर्म में आना भारत के लिए सबसे सकारात्मक पहलू रहा| आज भारत एक बार फिर से टॉस हारा लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिस तरह से उन्होंने बोर्ड पर अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा वो काबिले तारीफ था| टीम इंडिया जिस अंदाज़ में लगातार क्रिकेट खेलना चाहती थी वो बेबाक अंदाज़ आज हमें देखने को मिला| पहली पारी में विराट कोहली का क्लासिकल शतक दिखा और उसके बाद इन रनों को डिफेंड करते हुए भुवनेश्वर की स्विंग ने कमाल कर दिया|

कल ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ एक धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेला है उससे वो खुद भी निराश होंगे| शायद कल की थकान का ये असर था जो आज नबी एंड कम्पनी अपना बेस्ट नहीं दे पाई| बहरहाल इस हार के साथ अफगानिस्तान की होगी घर वापसी जबकि टीम इंडिया 101 रनों की एक बड़ी जीत के साथ घर लौटेगी|

पहले विराट कोहली का शानदार शतक और फिर उसके बाद भुवनेश्वर कुमार की स्विंग और फाइफर बनी टीम इंडिया की विशाल जीत का मन्त्र!! भारतीय टीम भले ही एशिया कप से बाहर हो गई हो लेकिन आज अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया ने किया है उससे आगे आने वर्ल्ड कप के लिए उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलने वाला है|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 101 रनों से करारी शिकस्त दे दी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका| एक बड़ी जीत के साथ अब भारतीय टीम घर वापिस लौटेगी|

19.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से दो रन बटोरा|

19.4 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन ले लिया|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: It's a SIX! Ibrahim Zadran hits Dinesh Karthik. AFG 107/8 (19.3 Ov). Target: 213; RRR: 212.00

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ इब्राहिम ज़ादरान ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: FIFTY! Ibrahim Zadran completes 54 (55b, 4x4, 1x6). AFG 101/8 (19.2 Ovs). Target: 213; RRR: 168

19.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| इसी दौरान इब्राहिम के हाथ से बल्ला निकल गया और कीपर के सर की ऊपर से होते हुए ज़मीन पर जा गिरा| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

18.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

18.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

18.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

18.1 ओवर (2 रन) दुग्गी मिलेगी यहाँ पर, बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

17.6 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद लेकिन बल्लेबाज़ के पैड्स पर जा लगी| हवा में गई जहाँ से पन्त ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए बॉल को लपका| कैच की अपील की लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे, अब 12 गेंदों पर 125 रनों की दरकार|

17.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

17.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

फरीद अहमद होंगे अगले बल्लेबाज़, अफगानिस्तान को जीत के लिए 14 गेंदों पर 126 रनों की दरकार..

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! आठवां झटका यहाँ पर नबी की सेना को लगता हुआ!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी पहली विकेट| 33 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! मुजीब उर रहमान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंदबाज़ ने उन्हें पहले ही आगे आता हुआ देखा लिया था| ऐसे में आश्विन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए तेज़ गति की कैरम गेंद डाली| बल्लेबाज़ गेंद को जज नहीं कर सके और बीट हो गए| बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| 87/8 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: WICKET! Mujeeb Ur Rahman b Ravichandran Ashwin 18 (13b, 2x4, 1x6). AFG 87/8 (17.4 Ov). Target: 213; RRR: 54

17.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्पिन को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए कवर्स से चौका बटोरा| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Mujeeb Ur Rahman hits Ravichandran Ashwin for a 4! AFG 87/7 (17.3 Ov). Target: 213; RRR: 50.4

17.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! इस ओवर का ये दूसरा अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

16.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन लिया|

16.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इब्राहिम ज़ादरान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Ibrahim Zadran hits Deepak Chahar for a 4! AFG 77/7 (16.2 Ov). Target: 213; RRR: 37.09

16.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

15.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! मुजीब उर रहमान के बल्ले से आता हुआ अपनी टीम के लिए इस मैच में पहला सिक्स!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: It's a SIX! Mujeeb Ur Rahman hits Ravichandran Ashwin. AFG 73/7 (15.5 Ov). Target: 213; RRR: 33.6

15.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

15.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

15.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Mujeeb Ur Rahman hits Ravichandran Ashwin for a 4! AFG 67/7 (15.1 Ov). Target: 213; RRR: 30.21

मैच रिपोर्ट





अन्य खबरें