भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rahmanullah Gurbaz hits Mohammed Shami for a 4! AFG 38/2 (5.0 Ov). Target: 211; RRR: 11.53

4.5 ओवर (6 रन) छक्का!! बैक टू बैक बाउंड्री लगाते हुए बल्लेबाज़!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड विकेट की ओर खेला| बल्ले और बॉल का हुआ शानदार ताल में गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: It's a SIX! Rahmanullah Gurbaz hits Mohammed Shami. AFG 34/2 (4.5 Ov). Target: 211; RRR: 11.67


4.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स यहाँ पर शानदार बल्लेबाज़ी रहमानुल्लाह यहाँ पर करते हुए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: It's a SIX! Rahmanullah Gurbaz hits Mohammed Shami. AFG 28/2 (4.4 Ov). Target: 211; RRR: 11.93

4.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Gulbadin Naib hits Mohammed Shami for a 4! AFG 21/2 (4.2 Ov). Target: 211; RRR: 12.13

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

3.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से उड़ाकर खेला, गैप में गई गेंद, बल्लेबाजों को 2 रन मिला|

3.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

3.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

बाउंसर गेंद पर गुरबाज को हेलमेट पर लगी बॉल, फिजियो मैदान पर आए, कनकशन टेस्ट जारी है...

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

गुलबदीन नायब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी जैसा कोई नहीं| 13 रनों पर जजई को भी भेजा पवेलियन| अब दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए| चतुराई से डाली गई धीमी गति की गेंद जिसे लेग साइड पर उठाकर मारा| मिस टाइम हुए और गेंद मिड ऑन पर हवा में खिल गई जहाँ शार्दूल ने नीचे आते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| टीम इंडिया अपनी धार दिखाती हुई|13/2 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: WICKET! Hazratullah Zazai c Shardul Thakur b Jasprit Bumrah 13 (15b, 1x4, 1x6). AFG 13/2 (3.1 Ov). Target: 211; RRR: 11.76

रहमानुल्लाह गुरबाज अगले बल्लेबाज़...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अफगानिस्तान को लगा पहला झटका!!! मोहम्मद शहजाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए| बॉल ने बल्ले का टॉप एज लिया और सीधे मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद आर अश्विन जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| 13/1 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: WICKET! Mohammad Shahzad c Ravichandran Ashwin b Mohammed Shami 0 (4b, 0x4, 0x6). AFG 13/1 (3.0 Ov). Target: 211; RRR: 11.65

2.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, बुमराह ने वहां पर डाईव लगाकर गेंद को रोका| लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने सिंगल ले लिया|

2.4 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास, गेंद बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के पास गई| एक और डॉट गेंद यहाँ पर आता हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद, मिड ऑन की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) शानदार यॉर्कर!! बल्लेबाज़ के पास इसका कोई जवाब नहीं था| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल बटोरा|

1.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस पारी में आता हुआ| जड़ में डाली गई गेंद पर शॉर्ट आर्म जैब लगा दिया| संपर्क इतना शानदार हुआ और कि गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: It's a SIX! Hazratullah Zazai hits Jasprit Bumrah. AFG 11/0 (1.2 Ov). Target: 211; RRR: 10.71

1.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर के साथ हुई शुरुआत!! हवा में लहराई गेंद, जाकर बल्लेबाज़ के जूतों पर लगी| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह आने वाले हैं...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! एक बार फिर से इस ओवर में होते हुए बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

0.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Hazratullah Zazai hits Mohammed Shami for a 4! AFG 4/0 (0.2 Ov). Target: 211; RRR: 10.53

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|