अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| 17 रन इस ओवर से आये| इस बाउंड्री के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए| इस गेंद को आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया और चौका बटोरा| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rohit Sharma hits Naveen-ul-Haq for a 4! IND 52/0 (5.0 Ov). CRR: 10.4

4.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट शॉट!!!  झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: It's a SIX! Rohit Sharma hits Naveen-ul-Haq. IND 48/0 (4.5 Ov). CRR: 9.93


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं आ सका|

4.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rohit Sharma hits Naveen-ul-Haq for a 4! IND 42/0 (4.3 Ov). CRR: 9.33

4.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

4.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़ यहाँ पर| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

4.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल दिया| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.6 ओवर (1 रन) मिस फील्ड कवर्स फील्डर द्वारा, सिंगल मिल गया रोहित को और स्ट्राइक अपने पास रखी| अच्छी वापसी गेंदबाजी टीम द्वारा| 4 के बाद 35/0 भारत|

3.5 ओवर (1 रन) इस बार पैरो पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, फील्डर वहां तैनात, सिंगल से ही काम चलाया|

3.4 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद, जड़ में डाली गई, रोहित ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ पुश किया, सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद, रोहित ने उसे बड़े आराम से ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|

3.2 ओवर (1 रन) बल्ले पर ठीक तरह से आई गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, रन भाग लिया|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर,फुलर लेंथ बॉल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

हामिद हसन आये हैं...

2.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rohit Sharma hits Naveen-ul-Haq for a 4! IND 29/0 (2.5 Ov). CRR: 10.24

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

2.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की पटकी हुई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट ई ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर राहुल के बल्ले से आती हुई| ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 2 ओवर के बाद 23 बिना किसी नुकसान के भारत| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: KL Rahul hits Sharafuddin Ashraf for a 4! IND 23/0 (2.0 Ov). CRR: 11.5

1.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 83 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: It's a SIX! KL Rahul hits Sharafuddin Ashraf. IND 19/0 (1.5 Ov). CRR: 10.36

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रोहित के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को लैप शॉट खेला| फाइन लेग की ओर गई गैप में गेंद, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rohit Sharma hits Sharafuddin Ashraf for a 4! IND 12/0 (1.2 Ov). CRR: 9

1.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री भारत की ओर से रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई| ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 33: Rohit Sharma hits Mohammad Nabi for a 4! IND 7/0 (1.0 Ov). CRR: 7

0.5 ओवर (1 रन) जगह बनाकर मिस ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (1 रन) एक-एक रन लेकर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपना खाता खोला| ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में नहीं गई बॉल फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अफगानिस्तान टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का केएल राहुल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा, जबकि अफगनिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद नबी तैयार...

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

कोहली ने टॉस पर कहा कि सबसे पहले तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्थिति काफी मुश्किल है। आगे कहा कि अभी भी एक मौका है। हम एक टीम के रूप में इस मौके को देखेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। हम जानते हैं कि हम क्षमता के अनुरूप नहीं खेले हैं, जो भी कारण हो सकते हैं| अगर मैं भी टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करता। लेकिन अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ यह बुरी बात नहीं है जो बोर्ड पर रन बनाना चाहती है। टीम में बदलाव पर कहा कि सूर्य फिट होने के साथ वापस आ गया है। अश्विन ने वरुण की जगह ली है जिन्हें थोड़ी परेशानी है।

मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं| पिछले गेम के दूसरे हाफ में काफी ओस थी। ये भी कहा कि मुजीब नहीं खेल रहा है। हम दोनों के लिए हमेशा तैयारी करते हैं, लेकिन आज हम ओस के कारण पहले गेंदबाजी करेंगे। हम सामान्य क्रिकेट खेलेंगे और जाकर आनंद लेंगे

टॉस - अफगानिस्तान ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाजी करने वाले हैं...

मैच अपडेट - आज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 16 रनों से स्कॉटलैंड को हरा दिया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

आज तो अफगानिस्तान में मुजीब की भी वापसी होगी तो क्या ऐसे में राहुल चाहर या आर अश्विन को टीम इंडिया में जगह मिलेगी, ये तो टॉस पर ही पता चल पायेगा| वहीँ बल्ले से रोहित और राहुल का रंग दिखना बेहद ज़रूरी है वरना टीम इंडिया के लिए चीज़ें बद से बत्तर हो जायेंगी| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और जो दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से सोकेगा बाज़ी वही मार जाएगा| साथ ही साथ दोनों ही खैमों से स्पिन भी देखने को मिलेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का और इस ग्रुप का रोचक मुकाबला माना जा रहा है| भारत बनाम न्यू अफगानिस्तान!! टीम इंडिया के लिए अबसे सभी मुकाबले डू और डाई होंगे और ये उनमें से एक है!! अफगानिस्तान ने पॉइंट टेबल पर अपना खाता खोल लिया है जबकि भारत को अभी अपना खाता खोलना बाक़ी है| पेपर पर तो टीम इंडिया पूरी तरह से मज़बूत है लेकिन उनका हालिया फॉर्म कुछ और ही बयान कर रहा है| कप्तान कोहली अफगानिस्तान को कतई हलके में नहीं लेना चाहेंगे|