वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों ने मात दी. इस रोमाचंक मैच के साथ ही यह तय हो गया कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी.

वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

टीम इंडिया 15 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गई

नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों ने मात दी. इस रोमाचंक मैच के साथ ही यह तय हो गया कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी. भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात यह रही कि लीग मैच खत्म होने तक भारत अंक तालिका में नंबर पर पहुंच गई. टीम इंडिया 15 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गई. इसलिए उसका मुकाबला लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से होगा. वहीं नंबर दो की पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड इस लिस्ट में नंबर तीन पर अपनी जगह बनाए हुए है. 

WORLD CUP 2019, IND VS SL: कुछ ऐसे अनुष्का शर्मा ने की टीम इंडिया की हौसलाअफजाई, प्रशंसकों के मजेदार कमेंट्स

बता दें कि शनिवार को हुए पहले मैच में भारत ने श्री लंका को सात विकेट से जबरदस्त पटकनी दी. श्रीलंका को हराने के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई. इस प्रकार भारत के कुल 15 अंक हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के कुल 14 अंक हैं. अंकतालिका में इंग्लैंड के 12 तो न्यू जीलैंड के कुल 11 अंक हैं. अब 9 जुलाई को भारत और न्यू जीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.  


WORLD CUP 2019, IND VS SL:आखिरकार रोहित शर्मा ने तीन में से ये दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ ही डाले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंगम में होगा. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2019 में अब तक नौ मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सात में जीत हासिल हुई है जबकि दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, मेजबान इंग्लैंड को नौ में से छह में जीत हासिल हुई तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.