
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड साल के आखिरी में तीनों ही फॉर्मेटों में एक-दूसरे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए न केवल राजी हो गए हैं, बल्कि इसका शेड्यूला भी जारी कर दिया गया है. सीरीज दिसंबर और जनवरी के महीने में खेली जाएगी. दौरे का आगाज टी20 सीरीज के साथ शुरू होगी. और इसके बाद वनडे और फिर टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि फ्रीडम सीरीज दो शानदार टीमों की भागीदारी से ही अहम नहीं है, बल्कि यह दो देशों को आकार देने वाले महान नेता महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला का भी सम्मान करती है.
पूरा देश कर रहा दुआ, क्या यह "यशस्वी रिकॉर्ड" बनाने वाले पहले भारतीय बन पाएंगे जायसवाल
चलिए आप सीरीज के शेड्यूल पर भी नजर दौड़ा लें:
तारीख मैच स्थल
10 दिसंबर पहला टी20 डरबन
12 दिसंबर दूसरा टी20 गकेबरहा
14 दिसंबर तीसरा टी20 जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर पहला वनडे जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर दूसरा वनडे गकेबरहा
21 दिसंबर तीसरा वनडे पर्ल
26-23 दिसंबर पहला टेस्ट सेंचुरियन
3-7 जनवरी दूसरा टेस्ट केपटाउन
कुल मिलाकर भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों के लिए यह दौरान खासा चैलेंजिंग होने जा रहा है. खासकर युवा यशस्वी जायसवाल की इमेज के लिए यह दौरा बहुत ही अहम होगा, जिन्होंने विंडीज में टेस्ट करियर का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं