विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2021

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, शार्दुल ठाकुर भी मजबूत दावेदार

T20 World Cup: भारतीय टीम के चयनकर्ता (Indian selectors) अगले महीने होने वाले आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी,

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, शार्दुल ठाकुर भी मजबूत दावेदार
'टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने की उम्मीद

T20 World Cup: भारतीय टीम के चयनकर्ता (Indian selectors) अगले महीने होने वाले आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी, उम्मीद है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार या बुधवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करेगी और इसमें कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह (चयन समिति के संयोजक) भी समिति की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली चयन बैठक का हिस्सा बन सकते हैं.

इस विश्व कप के लिए अधिकांश टीमें 15-सदस्यीय दल की घोषणा कर रही हैं , जबकि बीसीसीआई 18 या 20 सदस्यीय दल की घोषणा करने कर सकता है. आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण दल में 23 की जगह 30 लोगों को रखने की मंजूरी दी है. इसमें टीम के सहयोगी सदस्य भी शामिल हैं. किसी भी टीम में 30 से अधिक सदस्य हो सकते हैं लेकिन उसका खर्च संबंधित देश के क्रिकेट बोर्ड को वहन करना होगा.

भारत की सफेद गेंद (सीमित ओवर क्रिकेट) की टीम में कम से कम 13 से 15 सदस्यों का चयन लगभग पक्का है। कुछ स्थानों के लिए चयनकर्ताओं को चर्चा करनी होगी. टीम में स्पिनरों के लिए युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का है. अतिरिक्त स्पिनर के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में शानदार प्रदर्शन करने वाले चक्रवर्ती और श्रीलंका के दौरे पर प्रभावित करने वाले राहुल चाहर के बीच मुकाबला होगा. ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाने में सक्षम है. ऐसे में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को प्रतिभावान संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है.

शार्दुल भी अब दावेदार

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल (Shardul Thakur) ने टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिखाया है. शार्दुल ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर दिखा दिया है कि उनके अंदर टीम को देने के लिए काफी कुछ है. चयनकर्ता शार्दुल को लेकर भी फैसला कर सकते हैं. शार्दुल ने चौथे टेस्ट में तेजी से रन बनाकर साबित कर दिया कि मौका मिलने पर तूफानी बल्लेबाजी कर मैच का रूख मोड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें
* टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, देखें पूरी टीम
* भारत की जीत पर गांगुली ने कहा- टीम इंडिया दूसरी टीमों से बेस्ट, माइकल वॉन नहीं माने, ऐसे किया रिएक्ट
* ऐतिहासिक जीत के 5 हीरो, जिसके दम पर भारत ने दोहराया इतिहास, 50 साल बाद ओवल में मिली जीत
* Lord" Shardul Thakur की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए Joe Root, यकीन ही नहीं कर पा रहे- Video - Video

सैमसन अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है. सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है तो वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी की संभावना है. रोहित शर्मा और राहुल के बाद अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए, शिखर धवन और पृथ्वी साव के बीच मुकाबला होगा। धवन और साव ने आईपीएल और फिर श्रीलंका दौरे पर  अच्छा प्रदर्शन किया है.

तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी (यदि पूरी तरह फिट हैं) का चयन लगभग पक्का है. इसमें दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी मजबूत दावेदार हैं. वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं, ऐसे में अगर उनका चयन होता भी है तो वह बिना किसी मैच अभ्यास के होगा.

 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में चेतन सकारिया और टी नटराजन भी टीम में जगह के दावेदार है. नटराजन हालांकि लंबे समय से खेल से दूर है जबकि सकारिया नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ जा सकते है.

संभावित टीम:
चयन लगभग पक्का (14): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज: शिखर धवन/पृथ्वी साव
रिजर्व कीपर: ईशान किशन/संजू सैमसन
अतिरिक्त स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज: चेतन सकारिया/टी नटराजन
फिटनेस पर निर्भर: वाशिंगटन सुंदर।
जडेजा के लिए रिजर्व (विकल्प): अक्षर पटेल/कृणाल पंड्या

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: