
भारत ने तीसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज़ से अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. कीवी टीम भारत के दिए 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 66 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और भारत ने 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर न्यूज़ीलैंड के सामने खड़ा कर दिया. जवाब में मेज़बान टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बौनी नज़र आई. बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने चटकाए.
𝐀 𝐰𝐢𝐧 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 😃
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Congratulations to #TeamIndia who register their biggest T20I victory by margin of runs 👏👏#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/mhMvpurJYk
गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. खास बात ये रही है कि ये उनके टी20 करियर का पहला शतक भी रहा वहीं इस शतकीय पारी के साथ ही वे भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ वे व्यक्तिगत तौर पर हाईएस्ट स्कोरर भी बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 63 गेंद में 126 रन बनाए हैं.
1.शुभमन गिल - 126 (63 गेंद)
2.विराट कोहली - 122(61 गेंद)
3.रोहित शर्मा - 118 (43 गेंद)
मैच की हाइलाइट्स
स्कोर -
भारत - 234/4 (20 ओवर)
न्यूज़ीलैंड - 66/10 ( 12.1 ओवर)
प्लेयर ऑफ द मैच - शुभमन गिल
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ - हार्दिक पांड्या
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं