
India Predicted XI vs NZ 3rd T20I: तीसरे टी-20 मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह टी-20 मैच निर्णायक साबित हो सकता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने अपना आखिरी टी-20 मैच मार्च साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें भारत को जीत मिली थी. उस मैच में भारत ने 224 रन बनाए थे. यानि उम्मीद है कि आज तीसरे टी-20 में अहमदाबाज की पिच पर रनों की बारिश हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर सबकी नजर भारत की प्लेइंग इलेवन (India Predicted XI for 3rd T20I) पर होनी. देखना होगा कि क्या पृथ्वी शॉ या फिर उमरान मलिक (Umran Malik) को इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.
शुभमन गिल की जगह पृथ्वी को मौका
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को आखिरी टी-20 मैच में उतारा जा सकता है. दूसरी ओर ईशान भी कोई खास परफॉर्मेंस अबतक नहीं कर पाए लेकिन विकेटकीपर के तौर पर उनका खेलना जायज है. ऐसे में शुभमन की जगह पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन (Prithvi Shaw in India Playing XI) में शामिल किया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह की जगह उमरान मलिक को मौका
इसके अलावा दूसरा समीकरण उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का बन रहा है. इसके लिए अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है. अर्शदीप ने इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी परफॉर्मेंस नहीं किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उमरान की स्पीड पर भरोसा कर उन्हें आखिरी टी-20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकता है. इसके अलावा भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना न के बराबर बन रही है.
ऐसी हो सकती है भारतीय इलेवन
ईशान किशन, पृथ्वी शॉ/ शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शुभमन गिल, पृथ्वी साव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर
ये भी पढ़े-
हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं