
India Predicted Playing XI for 1st T20I: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच आज खेलेगी. हार्दिक अगला साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में यह टी-20 सीरीज बतौर कप्तान हार्दिक के लिए काफी अहम है. दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में काफी खतरनाक है. ऐसे में टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा पाना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. टी-20 सीरीज में कोहली और रोहित को आराम दिया गया है. ऐसे में सीरीज जीतने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों होगी. ऐसे में यह सीरीज काफी दिलस्प होने वाला है.
भारतीय टीम को झटका, एशिया कप और विश्व कप से बाहर हो सकते हैं दिग्गज खिलाड़ी
बता दें कि पहले टी-20 में भारतीय इलेवन में युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. दरअसल, वनडे में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में चहल का खेलना तय माना जा रहा है. दूसरी ओर क्या तिलक वर्मा को पहले टी-20 में भारतीय इलेवन में मौका मिलेगा, यह एक बड़ा सवाल है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में संजू सैमसन भी हैं. सैमसन के पास अनुभव है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा और सैमसन में भारतीय इलेवन में कौन खेलना है.
इन 4 खिलाड़ियों को लेकर पैदा हो रहा कंफ्यूजन
पहले टी-20 में क्या संजू सैमसन और तिलक वर्मा को मौका मिलेगा, वहीं, चहल और कुलदीप में कौन आजका मैच खेलेगा, इसको लेकर हार्दिक पंड्या के सामने बड़ा कंफ्यूजन पैदा हो गया है.
वहीं, पहले टी-20 में यशस्वी जयसवाल, शान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इसके अलावा अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार भी पहले टी-20 में भारतीय इलेवन में खेल सकते हैं.
पहले टी-20 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
भारतीय टीम :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज की टीम :
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस
मैच का समय : रात आठ बजे से
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं