
India Predicted Playing 11 by Wasim Jaffer: दूसरे टेस्ट से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन (Wasim Jaffer on India Playing 11) को लेकर कप्तान रोहित शर्मा सलाह दी है. वसीम जाफर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है और भारत की इलेवन में बदलाव करने की बात की है. बता दें कि एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में वसीम जाफर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा है कि भारत को अपनी इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह दिग्गज स्पिनर अश्विन को मौका देना चाहिए.
वसीम ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं चाहता हूं कि भारत अश्विन को खिलाए.. स्पिन हमेशा डे-नाइट टेस्ट में अहम भूमिका निभाती है, अश्विन ने पहले भी वहां अच्छा प्रदर्शन किया है. सुंदर ने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन रोहित और गिल की वापसी से बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, मुझे लगता है कि अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर खिलाना चाहिए.. और अश्विन बल्ले से भी बहुत उपयोगी हैं."
I want India to play Ashwin. Spin always plays a part in D/N Test, Ash has done well there before. Washi hasn't done anything wrong but with Rohit & Gill back to bolster the batting, play your best spinner is what I think. And Ashwin is more than handy with the bat too. #AUSvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 5, 2024
एडिलेड टेस्ट: पिच क्या असर दिखाएंगी (Adelaide Test: Pitch conditions)
एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में विकेट पर घास की परत होगी .सटीक तौर पर 6 मिमी.. बुधवार, 4 दिसंबर को प्रेस से बात करते हुए हॉग ने कहा कि परिस्थितियों से सीमरों को मदद मिलेगी.
पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत ने बनाई बढ़त
भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया है. भारतीय टीम अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे हैं. अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं