विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2021

Ind vs Eng 5th Test: आखिरी टेस्ट में ये बड़ा फेरबदल कर सकते हैं कप्तान कोहली, जानिए संभावित XI

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर (Old Trafford, Manchester) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे हैं

Ind vs Eng 5th Test: आखिरी टेस्ट में ये बड़ा फेरबदल कर सकते हैं कप्तान कोहली, जानिए संभावित XI
आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर (Old Trafford, Manchester) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे हैं. आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा सकती है. इसके अलावा आखिरी टेस्ट मैच ड्रा भी रहा तो भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. हर बार की तरह एक बार फिर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा होने लगे हैं. अश्विन को आखिरी टेस्ट मैच में मौका मिलेगा या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. इस पूरे सीरीज में आर. अश्विन को एक भी टेस्ट मैच खेलना का मौका नहीं मिला है. 

दूसरी ओर रोहित शर्मा और पुजारा चौथे टेस्ट मैच के दौरान अनफिट हो गए थे. जिसके कारण दोनों टेस्ट मैच के आखिरी दिन फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे. यह देखने वाली बात होगी कि रोहित और पुजारा फिट हैं या नहीं. दोनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम की नजर में हैं. उनपर फैसला टेस्ट मैच के आगाज से पहले होगा. इसके अलावा रहाणे का फार्म खराब चल रहा है. ऐसे में उनके बदले सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. 

भारत की संभावित XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/ सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/ जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें 
* T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
* T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटर
* मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
* T20 World Cup: अश्विन ने किया रिएक्ट, 4 साल पहले घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट

मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 4 में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं 5 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. इस मैदान पर भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. आखिरी बार इस मैदान पर इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रनों से हरा दिया था.

इंग्लैंड में भारत 2 बार जीता है टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड में भारतीय टीम अबतक केवल 2 दफा टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है. साल 1971 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी ही धरती पर 1-0 से सीरीज जीती थी तो वहीं 1986 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 2-0 से जीत मिली थी. ऐसे में अगर आखिरी टेस्ट मैच भारत जीतता है तो तीसरी दफा इंग्लैंड में भारत टेस्ट सीरीज जीतेगा.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: