
India Playing XI 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WT) फाइनल में जगह बनाने के लिए 9 मार्च से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) का टिकट पक्का कर लिया जहां उसके सामने भारत या श्रीलंका की चुनौती होगी. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी. इस मुकाबले में अगर भारत को शिकस्त मिली या मैच डॉ या टाई पर छूटा तो उसे फाइनल के टिकट के लिए श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाने वाले दो टेस्ट मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा.
भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावनाएं
आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव संभव हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की जगह भारतीय टीम ईशान किशन को चौथे टेस्ट में मौका दे सकती है. बता दें कि भरत का परफॉर्मेंस अबतक तक सीरीज में औसत से भी कम रहा है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि किशन को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा.
केएस भरत रहे हैं फ्लॉप
टेस्ट सीरीज में भरत बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने तीन टेस्ट की पांच पारियों में 57 रन बनाए. उनका औसत 14.25 का रहा। उन्होंने छह कैच लिए हैं और एक स्टंप किया है. दरअसल, भरत ने नागपुर टेस्ट में 8, दिल्ली में 6 और नाबाद 23 रन की पारी खेली थी तो वहीं, इंदौर में उन्होंने 17 और 3 रन बनाए थे. इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में भरत के पास हीरो बनने का मौका था लेकिन उसमें वो असफल रहे थे.
मोहम्मद शमी की होगी वापसी
आखिरी टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी होगी. बता दें कि इंदौर टेस्ट में शमी को आराम दिया गया था. हालांकि उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन शमी अनुभवी गेंदबाज हैं, ऐसे में उम्मीद है कि सिराज की जगह शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर या फिर सूर्यकुमार यादव
चौथे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर पर तलवार लटक सकती है. यदि टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की रणनीति बनाता है तो फिर अय्यर को बाहर बैठना होगा. जिससे प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सके. बता दें कि सूर्या को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो असफल रह गए थे.
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय संभावित इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर /सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन/केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी/ मोहम्मद सिराज.
--- ये भी पढ़ें ---
* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं