
IND vs SL India Playing XI by Wasim Jaffer: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाने वाला है. पहले टी-20 से पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer India Playing XI) ने भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. वसीम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर 11 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो पहले टी-20 में भारतीय इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, वसीम ने ओपमर के तौर पर गिल और जायसवाल को चुवना है. नंबर 3 पर वसीम की पसंद ऋषभ पंत बने हैं. वहीं, नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है, इसके अलावा नवसीम ने ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय इलेवन में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को भी जगह दी है. वहीं, भारतीय पूर्व ओपनर ने अक्षर पटेल को भारतीय इलेवन में रखने की वकालत की है
इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज ने रवि बिश्नोई को बतौर स्पिनर इलेवन में रखा है तो वहीं तेज गेंदबाज के लिए वीसम ने अर्शदीप सिह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है .बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है,
My playing XI for first T20I:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 27, 2024
Gill
Jaiswal
Pant (WK)
SKY (C)
Dube
Hardik
Rinku
Axar
Bishnoi
Arshdeep
Siraj
What's yours? #SLvIND
वसीम जाफर द्वारा प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच पल्लेकेले में खेला जाने वाला है, तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 29 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 19 मैचों में जीत और 9 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है .एक मैच का परिणाम नही आया है. पिछले साल 2023 में दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था.
भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे.
श्रीलंका का स्क्वॉड
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं