विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

"विदेशों में भारत को अजेय बना देगा..", इंग्लैंड पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को दिया खास "फार्मूला'

Nasser Hussain on Indian Cricket Team, पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं लेकिन विदेशों में हार्दिक पंड्या जैसा सीम गेंदबाजी आल राउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है.

"विदेशों में भारत को अजेय बना देगा..", इंग्लैंड पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को दिया खास "फार्मूला'
Nasser Hussain on Indian Cricket Team

Nasser Hussain on Indian Cricket Team: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) को लगता है कि भारतीय टीम में (Indian Cricket Team) एक अदद सीम गेंदबाज की कमी है जो टीम के विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी भी कर सके. हुसैन ने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन की तरह का हो सकता है जो टीम के विदेशी दौरों पर जीत दिलाने में अहम हो सकता है. भारत को हाल में आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में हार झेलनी पड़ी जिससे टीम लगातार दो बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गयी. हुसैन ने कहा कि "भारत को ऋषभ पंत की काफी कमी खली और उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही वापसी करने की उम्मीद जतायी क्योंकि इस समय उनकी काफी कमी महसूस हो रही है"

हुसैन ने बुधवार को आईसीसी (ICC) की समीक्षा में कहा, "वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है, उन्होंने कहा, हालांकि, इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग' से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाये बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके..इससे विदेशों में यह संयोजन भारत को अजेय बना देगा."

सू्र्यकुमार यादव के शॉट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, देखकर फैन्स को चढ़ गया नशा, Video

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं लेकिन विदेशों में हार्दिक पंड्या जैसा सीम गेंदबाजी आल राउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है. पंड्या ने जब से पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की है, उन्होंने लंबे प्रारूप में खेलने की कम ही इच्छा दिखायी है।

हुसैन को यह भी लगता है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर मजबूत वापसी करते हैं तो इससे भारत को खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ा फायदा मिलेगा, बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं. बुमराह की मैच फिटनेस को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है. हुसैन ने कहा, "अगर जसप्रीत (बुमराह) अच्छी वापसी करते हैं तो शानदार है जो इस समय कई प्रारूप खेलने वाले महान गेंदबाजों में से एक है"

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com