IND Vs NZ 2nd Test Day 2 Report: एजाज पटेल के रिकॉर्ड कारनामे के बाद भी फिसली न्यूजीलैंड टीम, भारत के पास 332 रनों की बढ़त

भारतीय टीम ने फॉलोऑन ना देकर दूसरी पारी में पहले बल्लेबाजी करने का  फैसला किया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 332 रनों की बढ़त बना ली है

IND Vs NZ 2nd Test Day 2 Report: एजाज पटेल के रिकॉर्ड कारनामे के बाद भी फिसली न्यूजीलैंड टीम, भारत के पास 332 रनों की बढ़त

अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली.

खास बातें

  • भारत के पास 332 रनों की बढ़त
  • बिना नुकसान ने भारत ने दूसरी पारी में बनाए 69 रन
  • पुजारा और मयंक क्रीज पर मौजूद
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन कई नजरियों से ऐतिहासिक रहा. एक ओर जहां एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड (New Zealand) की  टीम ने भारत के खिलाफ अपने तीसरे सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम ने फॉलोआन ना देकर दूसरी पारी में पहले बल्लेबाजी करने का  फैसला किया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 332 रनों की बढ़त बना ली है. भारत ने बिना कोई विकेट खोए दूसरी पारी में 69 बना लिए है. चेतेश्वर पुजारा (29*) और मयंक अग्रवाल (38*) क्रीज पर मौजूद हैं. 

यह पढ़ें- अब मुंबई में एजाज पटेल को आई परिवार की याद, पसंदीदा विकेट के बारे में पूछने पर बोले..

भारत (India) की तरफ से दूसरे दिन अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर ने 128 गेंदों का सामना  करते हुए 52 रन बनाए. दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम पूरे 30 ओवर भी  बल्लेबाजी नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 28.1 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 

dafveqog

यह भी पढ़ें- एजाज पटेल के इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत ने दी जमकर बधाइयां, BCCI ने शेयर किया खास VIDEO

भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलना का मौका नहीं दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने न्यूजीलैंड के ओपनरों को चलता किया. सिराज सिर्फ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. भारतीय स्पिनरों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. सबसे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने चार विकेट हासिल किए जबकि अक्षर पटेल ने दो कीवी खिलाड़ियों का शिकार किया. एक विकेट जयंत यादव के हाथ लगा. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने आठ ओवरों में कुल 8 रन दिए.

भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. अभी तीन  दिन का खेल बाकी बचा है और भारत के पास  332 रनों की बढ़त है. दूसरी पारी में एक भी भारतीय बल्लेबाजों को कीवी गेंदबाज आउट नहीं कर पाए. सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था. न्यूजीलैंड के इस भारत  दौरे का ये आखिरी मैच है. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com