
न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में भारत 'ए' के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ समेत चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. मैच में जहां शॉ ने 62 रनों की पारी खेली, उनके अलावा मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और पार्थिव पटेल भी फिफ्टी जमाने में कामयाब रहे. मैच के पहले दिन भारत 'ए' टीम का स्कोर पांच विकेट खोकर 340 रन था. चार दिवसीय इस मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय पार्थिव पटेल 111 गेंद में 79 रन बनाकर खेल रहे थे.
मो. सिराज ने पृथ्वी शॉ पर किया कमेंट तो इस 'छुटके उस्ताद' ने ठोक दिए दो छक्के, VIDEO
इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हनुमा विहारी ने 150 गेंद में 86 रन बनाए, वे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. विहारी ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए जबकि पार्थिव पटेल अब तक 10 चौके लगा चुके हैं. मयंक अग्रवाल ने 65 और शॉ ने 62 रन बनाए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत 'ए' को पृथ्वी शॉ और मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत दी.
वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट
हालांकि मुरली विजय अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ ने अग्रवाल के साथ 50 रन की साझेदारी की लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर थियो वान वोरकोम ने पृथ्वी शॉ को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. विहारी और अग्रवाल ने तीसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े. अग्रवाल को मध्यम तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने बोल्ड किया. शॉ ने 88 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि अग्रवाल ने 10 चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विहारी और पटेल ने पांचवें विकेट के लिये 138 रन जोड़े.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं