Australia A vs India A, 1st Practice match: जानिए कब और कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट, संभावित टीम
Australia A vs India A, 1st Practice match: आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत को अपनी टेस्ट एकादश तलाशनी होगी क्योंकि इसी दिन उसे दूसरा टी20 मैच भी खेलना है
- Reported by Bhasha
- Updated: December 05, 2020 02:23 PM IST

Australia A vs India A, 1st Practice match: आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत को अपनी टेस्ट एकादश तलाशनी होगी क्योंकि इसी दिन उसे दूसरा टी20 मैच भी खेलना है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खेले जाने वाले दोनों अभ्यास मैचों में भारत ‘ए ' टीम उतरेगी. इन मैचों से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सही संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी. टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करेंगे लेकिन सवाल यह है कि उनके साथ पृथ्वी साव और शुभमन गिल में से कौन उतरेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में साव को तरजीह दी गईलेकिन आईपीएल में वह फार्म में नहीं थे. दूसरी ओर गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये 440 रन बनाये और तीसरे वनडे में वह लय में दिखे. दूसरा विकल्प केएल राहुल है जो जबर्दस्त फार्म में हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मयंक के साथ पारी की शुरूआत कर चुके हैं लेकिन आखिरी बार उन्होंने टेस्ट सितंबर 2019 में खेला था.
अफरीदी के द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
विकेटकीपिंग के लिये रिधिमान साहा और ऋषभ पंत में से चयन होगा. आईपीएल में चोटिल हुए साहा को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.पंत विदेश में टेस्ट में भारत की पहली पसंद रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों की टीम में उन्हें जगह नहीं मिल सकी और अब टेस्ट में जगह बचाने के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर जा रहे हैं और चोटिल रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी पर महती जिम्मेदारी होगी. कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे कप्तानी कर सकते हैं.पुजारा और विहारी भी खेलने को बेताब होंगे जिन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच कोरोना काल से पहले खेला था.
सुनील गावस्कर भड़के, बोले- अगर बाउंसर नहीं झेल सकते तो आप सब्स्टिट्यूट डिजर्व नहीं करते..
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को पहले टी20 में आराम दिया गया और वह टेस्ट प्रारूप में ढलने के लिये अभ्यास मैच खेल सकते हैं. टेस्ट में बुमराह और मोहम्मद शमी नयी गेंद संभालेंगे. तीसरे गेंदबाज के लिये मोहम्मद सिराज पसंद हो सकते हैं जो आईपीएल में अच्छे फार्म में थे. उमेश यादव के पास 46 टेस्ट का अनुभव है लेकिन आईपीएल में खेले दोनों मैचों में वह फार्म में नहीं थे.
रविंद्र जडेजा सिर में चोट लगने के कारण अगले दो टी20 नहीं खेलेंगे औंर देखना है कि वह टेस्ट के लिये भी फिट हैं या नहीं. जडेजा के नहीं खेलने पर आर अश्विन का फार्म काफी महत्वपूर्ण हो जायेगा और कुलदीप यादव के लिये भी रास्ते खुल जायेंगे. आस्ट्रेलिया के लिये सभी की नजरें युवा विलियम पुकोवस्की पर होंगी जो डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के कारण पारी की शुरूआत कर सकते हैं. शेफील्ड शील्ड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कोच जस्टिन लैंगर ने साफ तौर पर कहा है कि अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को ही टेस्ट टीम में जगह मिलेगी. पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच लाल गेंद से और 11 दिसंबर से दूसरा मैच गुलाबी गेंद से खेला जायेगा.
मैच का लाइव टेलीकास्ट
अभ्यास मैच का लाइव टेलीकास्ट Sony SIX and Ten 1 पर होगा.
समय
भारत के समयानुसार मैच सुबह 5 बजे से खेला जाएगा.
भारत ए टीमें इस प्रकार हैं.
अजिंक्य रहाणे (C), रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव, रवि अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव, इसके अलावा कुछ खिलाड़ी दूसरे टी-20 मैच के बाद भारत ए टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
Promoted
आस्ट्रेलिया-ए टीम :- ट्रेविस हेड (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जोए बर्न्स, हैरी कॉन्वे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, निक मैडिसन, मिशेल नासेर, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)