विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 18, 2018

भारत 'ए' ने की इंग्‍लैंड दौरे की जोरदार शुरुआत, पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर चमके

Read Time: 13 mins
भारत 'ए' ने की इंग्‍लैंड दौरे की जोरदार शुरुआत, पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर चमके
भारत 'ए' के लिए पृथ्‍वी शॉ ने 61 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
लीड्स:

कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन के अर्धशतकों की मदद से भारत 'ए' की टीम ने अपने इंग्‍लैंड दौरे की जीत के साथ शुरुआत की है. भारत 'ए' ने अपने प्रारंभिक मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एकादश के खिलाफ 125 रन की धमाकेदार जीत हासिल की. भारत 'ए' ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 328 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया और फिर ईसीबी इलेवन को 203 रन के स्‍कोर पर ढेर कर दिया. भारत 'ए' के लिए पृथ्‍वी शॉ ने 61 गेंदों पर 70 रन, श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर 54 रन और ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब श्रीलंका के कप्‍तान दिनेश चंदीमल पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप

भारत 'ए' ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉ, अय्यर और ईशान किशन की बल्‍लेबाजी की बदौलत 328 रन का विशाल स्‍कोर बनाया. जवाब में ईसीबी एकादश निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 36.5 ओवर में 203 रन पर ही ढेर हो गई. आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले दीपक चाहर ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. यह भारतीय टीम का इस दौरे का पहला मैच था. इसके बाद वह 22 जून से 50 ओवरों की त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी जिसमें इंग्लैंड लायन्स और वेस्टइंडीज 'ए' टीम भी शिरकत करेंगी. भारत 'ए' टीम इसके अलावा जुलाई में वेस्टइंडीज 'ए' और इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच भी खेलेगी.

वीडियो: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर जीता अंडर 19 वर्ल्‍डकप खिताब  

Advertisement

रविवार को खेले गये मैच में ईसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला किया. भारत 'ए' के मयंक अग्रवाल (चार) को जल्दी आउट हो गये लेकिन दूसरे सलामी जोड़ीदार पृथ्‍वी शॉ अच्छी लय में थे. उन्होंने अपनी 70 रन की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. अय्यर और किशन ने 39वें ओवर में रेयान हिगिन्स (50 रन देकर चार विकेट) की लगातार गेंदों पर आउट होने से पहले 99 रन की साझेदारी की. संजू सैमसन की जगह आखिरी क्षणों में टीम में शामिल किए गए ईशान किशन ने मौके का पूरा फायदा उठाकर चार चौके और दो छक्के जमाए. सैमसन फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. क्रुणाल पंड्या (34) और अक्षर पटेल (नाबाद 28) ने भी डेथ ओवरों में उपयोगी रन जुटाए जिससे भारत 'ए' 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा. जवाब में  बेन स्लैटर (37) और विल जैक (28) के आउट होने के बाद ईसीबी एकादश किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी. मैट क्रिटचले ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 40 रन बनाए. भारत 'ए' की तरफ से दीपक चाहर ने तीन और अक्षर पटेल ने 21 रन देकर दो विकेट लिए. (इनपुट: एजेंसी)

Advertisement

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इंग्लैंड दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल
भारत 'ए' ने की इंग्‍लैंड दौरे की जोरदार शुरुआत, पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस अय्यर चमके
IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: Predicted Playing XI, Head to Head Stats and Pitch Report
Next Article
IPL 2024 Qualifier 2: SRH और RR के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है दोनों टीमें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;