
Faraz Akram takes attention: भारत के खिलाफ रविवार को आखिरी मैच (5th T20I) के साथ ही खत्म हुई सीरीज में जिंबाब्वे भारत के स्कोरबोर्ड पर टंगे 167 के स्कोर के साथ ही लगभग हार गया था, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी कोशिश की. पहले डियॉन मायर्स ने. और फिर आखिर में ध्यान खींचा फराज अकरम (Faraz Akram ने. इसकी वजह बना नंबर आठ पर खेलने उतरे फराज का अंदाज. फराज ने सिर्फ 13 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन आकर्षण का केंद्र बने उनके शॉट. दो चौकों से कहीं ज्यादा आकर्षण बने फराज अहमद के छक्के. फैंस यह भी चर्चा करते दिखाई पड़े कि आखिर उन्हें इतना देरी से बैटिंग के लिए क्यों भेजा गया. वैसे बता दें कि फराज अकरम पाकिस्तान मूल के ऑलराउंडर हैं. गेंदबाजी में वह जरूर चार ओवरों में 39 रन देकर खासे महंगे साबित हुए, लेकिन जब बैटिंग में उन्होंने प्रचंड शॉट लगाए, तो सभी की आंखें फराज पर जा टिकी थीं. चलिए इस पाकिस्तानी मूल के ऑलराउंडर के बारे में डिटेल से जान लीजिए.
सऊदी अरब में जन्मे फराज
तीस साल के फराज अहमद का जन्म सऊदी अरब में हुआ. और वह पाकिस्तानी राजनयिकों की संतान हैं. साल 2000 में जब उनके पिता की पोस्टिंग जिंबाब्वे में पाकिस्तान दूतावास में हुई, तो वह इसी साल जिंबाब्वे आ गए और तब से यहीं पर हैं.
साल 2020 में खेले पहला मैच
अकरम ने जिंबााब्वे के लिए पहला मैच साल 2020 में खेला, साल 2020 में पाकिस्तान दौरे के लिए उनका चयन जिंबाब्वे की टीम में हुआ था. इस दौरे में उन्होंने पहला टी20 मैच 10 नवंबर को खेला था.
कुछ ऐसी पृष्ठभूमि है फराज के परिवार की
फराज अकरम का जन्म 3 अक्टूबर साल 1993 को जेद्दाह में पाकिस्तानी मूल के परिवार में हुआ. उन्होंने अपने शुरुआती दिन मिड्ल ईस्ट और पाकिस्तान में गुजारे. साल 2000 में उनका परिवार जिंबाब्वे आ गया. अकरम ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरारे स्थित वेस्टरिज हाई स्कूल में हासिल की. हसन रजा के बाद फराज जिंबाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं