विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Ind vs Zim: मुकाबला बहुत ही कड़ा था, लेकिन इस वजह से सभी को पछाड़ प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गए वॉशिंगटन सुंदर

Player of the series: प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए मुकाबला तीन खिलाड़ियों के बीच था, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर मामूली अंतर से बाजी मार कर ले गए

Ind vs Zim: मुकाबला बहुत ही कड़ा था, लेकिन इस वजह से सभी को पछाड़ प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गए वॉशिंगटन सुंदर
Washington Sundar: वॉशिंगटन सुंदर ने सभी दावेदारों को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार झटक लिया
नई दिल्ली:

washington sundar becomes player of the series: जिंबाबे के खिलाफ खत्म हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर मेजबानों को  42 रन से मात देने के साथ ही सीरीज पर पर 4-1 से कब्जा कर लिया. शिवम दुबे (Shivam Dube) जहां प्लेयर ऑफ द मैच बने, तो सभी दावेदारों को पछाड़ते हुए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया. इस अवार्ड के लिए वॉशिंगटन  सुंदर का मुकाबला सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal), जिंबाब्वे के मायर्स और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ-साथ ही भारतीय पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के साथ था, लेकिन बाजी अगर वॉशिंगटन मारने में सफल रहे, तो उसके पीछे वजह भी खास रही. 

Ind vs Zim: ये 4 खिलाड़ी खूब चमके जिंबाब्वे में, श्रीलंका दौरे के लिए इनकी अनदेखी बहुत ही मुश्किल

मुख्य रूप से भारतीयों के बीच था मुकाबला

वैसे असली मुकाबला भारतीयों के बीच ही था. और यहां भी कप्तान शुभमन गिल और मुकेश कुमार वॉशिंगटन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए कड़ा मुकाबला दे रहे थे. गिल दोनों टीमों में सीरीज में सबसे ज्यादा रन (170) बनाने वाले बल्लेबाज थे, तो दोनों ही टीमों में मुकेश कुमार (8) ने सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए थे. लेकिन खास वजह के कारण वॉशिंगटन सुंदर बाजी मारकर ले गए. 

...इसलिए वॉशिंगटन बाजी मार ले गए

दरअसल तीन प्रमुख दावेदारों में वॉशिंगटन सुंदर को एक्स्ट्रा ए़डवांटेज मिला. सुंदर विकेट चटकाने के मामले यूं तो मुकेश कुमार के बराबर ही थे और उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे, लेकिन वॉशिंगटन को बैटिंग उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिला गई. वॉशिंगटन ने यूं तो सर्वाधिक 27 के साथ कुल 28 ही रन बनाए, लेकिन सिर्फ दो पारियों में बैटिंग के कारण उनका औसत 27 का रहा. यही वजह रही कि प्रदर्शन का संतुलन वॉशिंगटन के पाले में चला गया और वह अभिषेक और मुकेश दोनों को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: