विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

Ind vs Wi: विंडीज दौरे के लिए यह है संभावित भारतीय टी20 टीम, आज होगा टीम का ऐलान

Wi vs Ind: विंडीज दौरे के लिए जो टीम चुनी जाएगी, आप समझिए कि टी20 विश्व कप क लिए भी लगभग यही टीम होगी

Ind vs Wi: विंडीज दौरे के लिए यह है संभावित भारतीय टी20 टीम, आज होगा टीम का ऐलान
Wi vs Ind: विंडीज दौरे के लिए घोषित होने वाली टीम लगभग वही होगी, जो विश्व कप में खेलेगी
नई दिल्ली:

विंडीज दौरे के लिए  वनडे टीम का चयन कुछ दिन पहले हो चुका है. और टी20 का ऐलान आज रात तक कियाा जाएगा. करोड़ों प्रशंसक टी20 टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि विंडीज दौरे में खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित होने वाली टीम टी20 विश्व कप की टीम पर बहुत हद तक मुहर लगा देगी. इस टीम में विराट कोहली का चयन सबसे बड़ा डिबेट का विषय हो चला है, जो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले बीसीसीआई के  सूत्रों के हवालों से ऐसी रिपोर्ट भी आयी थीं कि विराट ने टी20  सीरीज से भी रेस्ट मांगा है. घोषित वनडे टीम में भी विराट और रोहित दोनों पहले से ही खुद को अलग कर चुके हैं. इस दौरे के लिए शिखर धवन कप्तान हैं, जबकि रवीद्र जडेजा को उप-कप्तान चुना गया है.

उम्मीद है कि रोहित और विराट के सीरीज से अलग रखने के बाद सेलेक्टरर्स संजू  सैससन और दीपक हूडा को और ज्यादा मौके दे सकते हैं, तो श्रेयस अय्यर को भी मिडिल ऑर्डर में और मौके मिल सकते हैं. वैसे कप्तान रहे अजय जडेजा का भी मानना है कि अगर कोहली उपलब्ध रहते हैं, तो उन्हें फॉर्म हासिल करने के और मौके दिए जाने चाहिएं. और कुछ ऐसे ही विचार उनके श्रेयस अय्यर को लेकर भी हैं. विंडीज दौरे के लिए भारतीय संभावित टी20 टीम इस प्रकार हो सकती है.  

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा,  भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्ऐतिक, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, आवेश  खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: