
भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि टीम तीसरे और निणार्यक वनडे में उसी तरह की क्रिकेट खेलेगी, जिस तरह की उसने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में खेली थी. भारतीय टीम ने उस मैच में 387 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था जिसमें अय्यर ने भी योगदान दिया था और 32 गेंदों पर 53 रन बनाए थे. उस मैच को जीत भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. दोनों देशों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. और इस मैच से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक वादा क्रिकेटप्रेमियों से किया है.
— BCCI (@BCCI) December 21, 2019
Snapshots from #TeamIndia's training session ahead of the 3rd and final ODI against West Indies.
Who will take the home?#INDvWI pic.twitter.com/CCkPrpR5Gw
यह भी पढ़े: इस वजह से आईपीएल फ्रेंजाइजी टीमों की अगले सीजन को लेकर उड़ी नींद
तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इससे पहले वाला मैच हमारे लिए करो या मरो का था. अगर हम मैच हार गए होते तो हम सीरीज हार जाते. इसलिए हम तीसरे मैच में भी हम उसी मानसिकता के साथ खेलेंगे जिस तरह दूसरे मैच में खेले थे. रोहित शर्मा ने उस मैच में बेहतरीन शतक जमाया था. जब तक रोहित मैदान पर थे अय्यर आराम से खेल रहे थे लेकिन उप-कप्तान के आउट होने के बाद अय्यर ने दमदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा, "आपको स्थिति के हिसाब से खेलना होता है कि टीम क्या चाहती है और मैंने उस दिन यही किया. टीम नहीं चाहती थी मैं बड़े शॉट्स खेलूं और उस समय हमें बड़ी साझेदारी की भी जरूरत थी. हम चाहिए था कि हम स्कोरबोर्ड को लगातार बढ़ाते रहें"
यह भी पढ़े: इस वजह से भारत के बड़े उद्योगपति के बेटे ने क्रिकेट से लिया ब्रेक
अय्यर ने कहा कि उन्होंने अपनी आक्रामकता को बनाए रखा है जो उनमें अपने करियर की शुरुआत से थी लेकिन वह समय के साथ जिम्मेदारी लेना भी सीख गए हैं. उन्होंने कहा, "जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी तब मैं बेहद आक्रामक था और मैं कभी जिम्मेदारी लेकर नहीं खेलता था. मैं सिर्फ अपने दिल की सुनता था और लय के हिसाब से खेलता था बाद में मैंने अहसास किया कि जब आप बड़े स्तर पर खेलते हो तो आपको जिम्मेदारी लेनी पड़ती है."
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
अय्यर ने कहा कि टीम को क्या जरूरत है इस बात को दिमाग में रखना जरूरी है. उन्होंने कहा, "आपको टीम की डिमांड के हिसाब से खेलना होता है. मुझे लगता है कि जो भी डिमांड होती है आपको उसके हिसाब से खेलना होता है. मैं जिस तरह से दूसरे वनडे में खेला उससे मैं खुश हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं