विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

IND vs WI: कोविड-19 से उबरने के बाद धवन और अय्यर मैदान में उतरे

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने संक्रमण से उबरने और अपना पृथकवास पूरा करने के बाद मंगलवार को यहां हल्का अभ्यास किया.

IND vs WI: कोविड-19 से उबरने के बाद धवन और अय्यर मैदान में उतरे
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन
अहमदाबाद:

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने संक्रमण से उबरने और अपना पृथकवास पूरा करने के बाद मंगलवार को यहां हल्का अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम इन दोनों का निरीक्षण कर रही है. इस बात की संभावना बेहद कम है कि इन दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए सीधे अंतिम एकादश में जगह मिल जाए. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान दो फरवरी को भारत के तीन मुख्य खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें धवन और अय्यर के अलावा रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे. 

PSL 2022: जेसन रॉय के विस्फोटक पारी से खुश हुए विव रिचर्ड्स, दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

चार अन्य लोग भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे. सैनी स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं. सैनी ने भी कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को नेट अभ्यास किया. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: