
भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच दिनी मैचों की सीरीज में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें 'दस हजारी क्लब' में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है. बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.
With focus and hard work, anything is possible. Keep working, keep believing. Have a super day everyone. pic.twitter.com/x3a0ODbpeW
— Virat Kohli (@imVkohli) October 15, 2018
इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड उनके नाम पर होगा. अभी यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं. कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किए हैं. इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं बीसीसीआई से यह 'बड़ा बदलाव'
धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाए हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिए 51 रन की दरकार है. धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाए थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान 'दस हजारी' क्लब में शामिल हो गए थे. कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिए भी 170 रन की दरकार है। अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
VIDEO: भारत ने टेस्ट सीरीज में राजकोट में विंडीज को रिकॉर्ड अंतर से मात दी.
दुनिया में अब तक केवल नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाए हैं. कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाए हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं