विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2018

IND vs WI 3rd ODI: कोहली का 'विराट रिकॉर्ड', वनडे इतिहास में कोई दूसरा नहीं कर सका यह कारनामा

IND vs WI 3rd ODI: कोहली का 'विराट रिकॉर्ड', वनडे इतिहास में कोई दूसरा नहीं कर सका यह कारनामा
IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली
नई दिल्ली:

कोहली..कोहली..कोहली...क्रिकेट जगत में हर ओर बस इसी के नाम की चर्चा है. इसी बल्लेबाज के नाम का शोर है. रिकॉर्डों के बम फूट रहे हैं. कभी किसी रूप में, तो कभी किसी अंदाज में. कोहली वनडे में लगातार तीन शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन मानो इतना ही काफी नहीं है. पुणे में विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे डे-नाइट वनडे (मैच रिपोर्ट) में कोहली ने एक ऐसा विराट कारनामा भी कर डाला, जो क्रिकेट इतिहास में न सचिन तेंदुलकर ही कर सके और न ही एबी डि विलियर्स. 

आपको हम कारनामें के बारे में बताएंगे, लेकिन पहले साल 2018 में कोहली की रनों की बारिश पर गौर कर लीजिए. अभी तक कोहली 12 पारियों में बना चुके हैं 1,146 रन. और उनका औसत है 163.71. अब जरा कोहली की पिछली 12 पारियों के स्कोर पर भी नजर दौड़ा लीजिए. 

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2018: विराट कोहली पहले करवा चौथ पर हुए रोमांटिक, अनुष्का शर्मा के लिए लिखी यह बात...​

112
46*
160*
75
36
129*
75
45
71
140
157*
100*

इस साल हालात ऐसे हैं कि जहां नजर डालो कमोबेश वहीं सेंचुरी. चलिए हम खास रिकॉर्ड पर लौटते हैं. और यह कारनामा जुड़ा है कोहली की पिछली दस पारियों से. खेल के इतिहास में पिछली दस पारियों में कभी किसी खिलाड़ी ने इतने रन नहीं बनाए जितने कोहली ने बना डाले हैं. पिछली दस पारियों में कोहली ने 995 रन जमा करे हैं. एक ऐसा कारनामा जो वनडे इतिहास में कभी किसी बल्लेबाज ने पहले नहीं किया.

VIDEO: जानिए कि तीसरे वनडे में हार के बाद विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं.  

कोहली बल्लेबाजों की अगली पीढ़ी के लिए नए पैमाने दर्ज कर रहे हैं. ऐसे पैमाने जो दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज को नर्वस कर सकते हैं. और कोहली का यह चैलेंज यहीं खत्म होने नहीं जा रहा है. अभी तो विंडीज के खिलाफ दो वनडे बाकी हैं. देखिए आगे-आगे होता है क्या. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: