
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के पक्ष में समाप्त हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट (Ravichandran Ashwin) लिए. वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए. हालांकि, यह मैच बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार डेब्यू के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शानदार चौके के साथ की.
Yashasvi Jaiswal starts his International career with a four.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
Hoping for many many runs!!!! pic.twitter.com/nj09SkCKP4
21 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल 2023 सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था, को बुधवार को विकेटकीपर इशान किशन के साथ उनकी पहली कैप सौंपी गई. जयसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चौका लगाकर अपने अंतरराष्ट्रीय रन की शुरुआत की. जयसवाल और रोहित दोनों 40 और 30 रन बनाकर नाबाद हैं और अब यशस्वी जयसवाल की नज़र अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पर होगी.
Yashasvi Jaiswal got the debut cap by the captain Rohit Sharma.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 12, 2023
Historical moment for young lad. pic.twitter.com/DF1nFbaDit
रविचंद्रन अश्विन ने सर्वश्रेष्ठ संभव वापसी की और अपने 33वें पांच विकेट के साथ भारत को शुरुआती टेस्ट के पहले दिन बुधवार को खराब प्रदर्शन वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी शीर्ष रैंकिंग को सही ठहराया और वेस्टइंडीज को 64.3 ओवर में 150 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें रवींद्र जड़ेजा (14 ओवर में 3/26) ने खूबसूरती से उनका साथ दिया, जिससे उनका जीवन मुश्किल हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं