Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने बेहतरीन जीत के बाद युवाओं को दिया बहुत ही खास संदेश

Ind vs Wi 1st T20I: विराट कोहली ने बेहतरीन जीत के बाद युवाओं को दिया बहुत ही खास संदेश

विराट कोहली की फाइल फोटो

हैदराबाद:

विराट कोहली (Virat Kohli) के क्या कहने !! मैदान हो या मैदान के बाहर का क्षेत्र, जो भी करते हैं,  कमाल का करते हैं. और कुछ ऐसा ही विराट कोहली ने शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ हैदराबाद में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 (Ind vs Wi 1st T20) मुकाबले में किया. पहले तो उन्होंने गेंदबाजों का बुरी तरह से बैंड बजाया. और फिर मैदान के बाहर युवाओं को वह संदेश दिया, जो उनमें आमतौर पर नजर नहीं ही आता है. वास्तव में, अगर विराट की यह बात दुनिया के तमाम खिलाड़ी और युवा अपना लें, तो क्रिकेट और खूबसूरत हो जाएगी. भारत ने पहले मुकाबले में विंडीज को छह विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

दरअसल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बातचीत में विराट की प्रशंसा में कहा था कि वह विंडीज क्रिकेट पर बराबर नजर रखते हैं. इस बात का जवाब विराट ने कहा कि ऐसा नहीं है. और एक खास तरह की घटना उनके साथ विंडीज में हुई थी. इसका उन्होंने जवाब देने की कोशिश की.  विराट ने कहा कि ऐसा होते रहना चाहिए. यह जरूरी है कि वे आक्रामक क्रिकेट खेलें, लेकिन उससे भी जरूरी यह है कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करें.

यह भी पढ़ें:  अब्‍दुल रज्‍जाक के जसप्रीत बुमराह को लेकर 'बचकाना' बयान पर Irfan Pathan का पलटवार


कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की. यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स और कोहली के बीच कई बार नोंकझोक देखने को मिली.

यह भी पढ़ें:  शानदार जीत, पर युवराज सिंह ने उठायी टीम विराट पर उंगली

कोहली ने मैच के बाद कहा, "नहीं, ऐसा सीपीएल में नहीं है. केसरिक ने मुझे जमैका में आउट करने के बाद नोटबुक दी थी. मुझे वह बात याद थी, इसलिए मैंने ऐसा किया. हालांकि मैच के बाद हमने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. मेरा यही मानना है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलो और विपक्ष का सम्मान करो." विलियम्स ने 2017 में विराट को आउट करने के बाद नोटबुक स्टाइल में गुड बाय कहा था और भारतीय कप्तान उसे अब तक नहीं भूले थे.

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली ने इंस्टाग्राम पर मैच के कुछ फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "सीरीज की अच्छी शुरुआत. आज की जीत से काफी कुछ सकारात्मक चीजें मिली"