
विंडीज टीम को भारत के खिलाफ कोलकाता के पहले टी-20 मैच (प्रिव्यू) से पहले झटका लगा है. और उसके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहस्यमयी वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. आंद्रे रसेल को लेकर शनिवार से ही भ्रमित करने वाली खबरें आ रही थीं. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि नेल की दुबई से भारत के लिए फ्लाइट छूट गई है. और उनके रविवार सुबह या दोपहर तक भारत पहुंचने की संभावना है.
India's 12 for the 1st T2OI against Windies. #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 3, 2018
Rohit Sharma (Captain), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Rishabh Pant (wk), Manish Pandey, Dinesh Karthik, Krunal Pandya, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Khaleel Ahmed, Yuzvendra Chahal
मगर, रविवार को आधिकारिक तौर पर विंडीज मैनेजमेंट ने यह ऐलान कर दिया कि आंद्रे रसेल पहले मैच ही नहीं, बल्कि पूरी टी-20 सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. निश्चित ही, आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाले आंद्रे रसेल का विंडीज मैनेजमेंट बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा था. और उनका अचानक से ही टीम से बाहर होना विंडीज के लिए एक बड़ा झटका है. रसेल गेंद और बल्ले दोनों से ही अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद अजहरुद्दीन का 'इशारा', ऑस्ट्रेलिया के लिए खास तैयारी करे भारतीय पेस चौकड़ी
विंडीज की तरफ से बयान आया है कि रसेल घुटने की चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हुए हैं. सवाल यह है कि अगर रसेल को चोट थी, तो शनिवार को यह क्यों कहा गया कि रसेल की भारत के लिए फ्लाइट छूट गई है. चोट के कारण ही रसेल अफगानी लीग में भी नहीं खेल सके थे. और वह इस चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम साबित हुए. कुल मिलाकर स्थिति रहस्यमी है. बहरहाल यह विंडीज का नुकसान और भारत के लिए फायदे वाली बात है. वहीं, रसेल के विकल्प का ऐलान कर दिया गया है.
VIDEO: सुनिए कि धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा
आंद्रे रसेल की जगह शाई होप को टीम में जगह दी गई है और उन्हें इलेवन में भी खिलाया जा सकता है. होप भारत में अच्छा-खासा समय गुजार चुके हैं और यहां के हालात में खुद को अच्छी तरह समायोजित किया है. हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में होप ने 62.50 के औसत से 250 रन बनाए थे और यह प्रदर्शन उन्हें नए हालात के तहत टी-20 टीम में जगह दिलाने में सफल रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं